नाम नफीसा अली (Nafisa Ali), उम्र 65 साल. शौक जिंदगी को जीना...इस अभिनेत्री के सफेद बालों पर गुलाबी रंग देखकर कितना अच्छा लग रहा है ना? ऐसा लग रहा है कि जिंदगी इतनी भी बोरिंग नहीं है जितना लोग बनाने पर तुले हुए हैं. जिस उम्र में लोग नकारात्मक हो जाते हैं जिंदगी को बोझिल मानने लगते हैं उस उम्र में नफीसा अली जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
मानो, वे लोगों से कह रही हैं कि उठो और अपनी जिंदगी में थोड़ा फन को शामिल करो, ये क्या रोना-धोना लगा रखा है. इस उम्र में नफीसा अपने फैशन और स्टाइल से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है...
असल में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमसे सिर्फ जिंदगी की सिर्फ परेशानियां गिनाते हैं. उन्हें उनकी जिंदगी में कोई सुख नजर नहीं आता. वे कभी खुश रह ही नहीं सकते. वहीं कुछ दूसरे किस्म के लोग मिलेंगे जो हमेशा होठों पर मुस्कान लिए आपका अभिवादन करेंगे. उनके चेहरे को देखकर आप अंजादा नहीं लगा पाएंगे कि वे कितनी परेशानियों को झेलते हुए जिंदगी जी रहे हैं.
नफीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि "क्यों ना कुछ फन किया जाए. मुझे गुलाबी रंग पसंद है इसलिए मैंने इसे ऑनलाइन खरीदा और अपने बालों को रंग कर अपने बच्चों, पोते-पोतियों को सरप्राइज दे दिया. नट्टी नानी..."
हम सभी को पता है कि जो इस दुनिया में आया है उसे जाना होगा मगर इस बात का मातम बनाकर अभी से जिंदगी जीना तो नहीं छोड़ सकते. सिर्फ हमें जिंदगी को नफीसा की तरह थोड़ा मजेदार बनाने की जरूरत है. खुद के लिए थोड़ा सा ही सही, कुछ करने की जरूरत है. खुश रहने की जरूरत है, मुस्कुराने की जरूरत है.
जब एक 65 साल की...
नाम नफीसा अली (Nafisa Ali), उम्र 65 साल. शौक जिंदगी को जीना...इस अभिनेत्री के सफेद बालों पर गुलाबी रंग देखकर कितना अच्छा लग रहा है ना? ऐसा लग रहा है कि जिंदगी इतनी भी बोरिंग नहीं है जितना लोग बनाने पर तुले हुए हैं. जिस उम्र में लोग नकारात्मक हो जाते हैं जिंदगी को बोझिल मानने लगते हैं उस उम्र में नफीसा अली जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
मानो, वे लोगों से कह रही हैं कि उठो और अपनी जिंदगी में थोड़ा फन को शामिल करो, ये क्या रोना-धोना लगा रखा है. इस उम्र में नफीसा अपने फैशन और स्टाइल से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है...
असल में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमसे सिर्फ जिंदगी की सिर्फ परेशानियां गिनाते हैं. उन्हें उनकी जिंदगी में कोई सुख नजर नहीं आता. वे कभी खुश रह ही नहीं सकते. वहीं कुछ दूसरे किस्म के लोग मिलेंगे जो हमेशा होठों पर मुस्कान लिए आपका अभिवादन करेंगे. उनके चेहरे को देखकर आप अंजादा नहीं लगा पाएंगे कि वे कितनी परेशानियों को झेलते हुए जिंदगी जी रहे हैं.
नफीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि "क्यों ना कुछ फन किया जाए. मुझे गुलाबी रंग पसंद है इसलिए मैंने इसे ऑनलाइन खरीदा और अपने बालों को रंग कर अपने बच्चों, पोते-पोतियों को सरप्राइज दे दिया. नट्टी नानी..."
हम सभी को पता है कि जो इस दुनिया में आया है उसे जाना होगा मगर इस बात का मातम बनाकर अभी से जिंदगी जीना तो नहीं छोड़ सकते. सिर्फ हमें जिंदगी को नफीसा की तरह थोड़ा मजेदार बनाने की जरूरत है. खुद के लिए थोड़ा सा ही सही, कुछ करने की जरूरत है. खुश रहने की जरूरत है, मुस्कुराने की जरूरत है.
जब एक 65 साल की महिला अपनी जिंदगी को खूबसरूत बनाने की कोशिश कर सकती है तो हम और आप क्यों नहीं? इमाम बख़्श नासिख़ ने भी लिखा है ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम, मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.