प्रियंका चोपड़ा जब पीएम मोदी से मिलने गई थी तब उनके कपड़ों पर मचा बवाल तो याद ही होगा आपको? जनता कैसे पागल हो गई थी कि प्रियंका ने पीएम का लिहाज नहीं किया. प्रधानमंत्री के सामने टांगे दिखा कर बैठी हैं. और न जाने क्या-क्या. प्रियंका को लोगों ने इस बात के लिए खुब भला-बुरा भी कहा. उनका मजाक बनाया. उन्हें शर्मिंदा किया.
तो चलिए अब अपने इसी संस्कारी ब्रिगेड की ताजा कारस्तानी के बारे में बताएंगे तो आपको कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
मौका था- केरल के मालाप्पुरम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक फ्लैश मॉब के आयोजन का.
उद्देश्य था : 1 दिसम्बर एड्स दिवस के दिन आम जनता में एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने का.
हुआ क्या? : एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन मुस्लिम लड़कियां जिन्होंने स्कार्फ पहन रखा है, एनटाम्मेडे जिमिक्की कम्माल गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं.
पहले देखे वीडियो-
लोगों को खुजली क्यों मची? : तो भईया हम लोकतंत्र में रहते हैं इतना तो पता ही होगा. और फिर हमारे जैसे लोकतंत्र में एक लड़की, उसपर से मुस्लिम लड़की, वो भी जींस जैसे अभद्र कपड़े पहनकर सड़क पर नाच रही है! क्राइम तो हो गया न. अत्याचार हो गया. संस्कार की धज्जियां उड़ गई. समाज के चेहरे पर कालिख पुत गई. अब लड़कियों को इतना तो पता होना ही चाहिए कि उनको क्या काम करना है, क्या नहीं करना.
संस्कार नाम की कोई चीज होती है या नहीं? लड़कियों को अपने दायरे में होना चाहिए.
नतीजा क्या निकला? : जो होना चाहिए था वही नतीजा हुआ. लड़कियों की लानत मनामत हो रही है. उन्हें शर्मसार किया जा रहा है. मॉरल पुलिसिंग के...
प्रियंका चोपड़ा जब पीएम मोदी से मिलने गई थी तब उनके कपड़ों पर मचा बवाल तो याद ही होगा आपको? जनता कैसे पागल हो गई थी कि प्रियंका ने पीएम का लिहाज नहीं किया. प्रधानमंत्री के सामने टांगे दिखा कर बैठी हैं. और न जाने क्या-क्या. प्रियंका को लोगों ने इस बात के लिए खुब भला-बुरा भी कहा. उनका मजाक बनाया. उन्हें शर्मिंदा किया.
तो चलिए अब अपने इसी संस्कारी ब्रिगेड की ताजा कारस्तानी के बारे में बताएंगे तो आपको कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
मौका था- केरल के मालाप्पुरम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक फ्लैश मॉब के आयोजन का.
उद्देश्य था : 1 दिसम्बर एड्स दिवस के दिन आम जनता में एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने का.
हुआ क्या? : एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन मुस्लिम लड़कियां जिन्होंने स्कार्फ पहन रखा है, एनटाम्मेडे जिमिक्की कम्माल गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं.
पहले देखे वीडियो-
लोगों को खुजली क्यों मची? : तो भईया हम लोकतंत्र में रहते हैं इतना तो पता ही होगा. और फिर हमारे जैसे लोकतंत्र में एक लड़की, उसपर से मुस्लिम लड़की, वो भी जींस जैसे अभद्र कपड़े पहनकर सड़क पर नाच रही है! क्राइम तो हो गया न. अत्याचार हो गया. संस्कार की धज्जियां उड़ गई. समाज के चेहरे पर कालिख पुत गई. अब लड़कियों को इतना तो पता होना ही चाहिए कि उनको क्या काम करना है, क्या नहीं करना.
संस्कार नाम की कोई चीज होती है या नहीं? लड़कियों को अपने दायरे में होना चाहिए.
नतीजा क्या निकला? : जो होना चाहिए था वही नतीजा हुआ. लड़कियों की लानत मनामत हो रही है. उन्हें शर्मसार किया जा रहा है. मॉरल पुलिसिंग के राग अलापे जा रहे हैं. उन्हें बद्दुआएं मिल रही हैं. धमकियां मिल रही हैं. फतवा जारी हो रहे हैं! यकीन नहीं होता तो ये सारे ट्वीट देख लीजिए-
देखा ना आपने कैसे हमारे यहां के संस्कारी लोग लड़कियों के सांस लेने पर भी अपनी हुकूमत लागू करना चाहते हैं. पता नहीं किस दुनिया में रह रहे हैं हमलोग.
ये भी पढ़ें-
भारत में एक लड़की जब 18 की होती है तो...
लड़कियों से पूछे जाने वाले 5 सवाल जो देते हैं कैरेक्टर सर्टिफिकेट...
ऐसी दिमागी बीमारियां जिनके बारे में कभी नहीं सुना होगा!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.