सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसे मामले पर सुनवाई शुरू हो गयी है, जिसपर सार्वजनिक तौर पर बहस करने से भारत के कथित धर्मनिरपेक्ष लोग अक्सर बचते रहे हैं, जी हां, तीन तलाक पर. ये सुनवाई ऐसे समय शुरू हुई है जिस समय देश का प्रधानमंत्री एक ऐसा शख्स है जो देश-विदेश के विभिन्न मंदिरों में जाकर अक्सर पूजा करता रहता है. जाहिर सी बात है धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा ओढ़े कुछ कुंठित लोगों की बेचैनी बढ़ने के लिए इतनी वजह काफी है.
सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला के खिलाफ याचिका दायर करने वाली महिलाओं और देश के विभिन्न हिस्सों में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के दर्द को नज़रअंदाज़ करते हुए संकीर्ण मानसिकता के लोगों ने प्रधानमंत्री पर निजी हमले करना शुरू कर दिए हैं. वो लोग जो तीन तलाक का विषय उठते ही अपना मुंह छुपाने लगते थेए आज वो सोशल मीडिया पर दिनभर प्रधानमंत्री को कोस रहे है. उनकी बातों से ऐसा लग रहा मानो स्वयं प्रधानमंत्री ही तीन तलाक के खिलाफ याचिका देने सुप्रीम कोर्ट गए थे.
प्रधानमंत्री जब भी महिलाओं के हक़ की बात करते हैं, तो ये लोग अक्सर उनको ये याद दिलाना नहीं भूलते कि उनकी शादी विफल रही है. वैसे तो देश में तमाम ऐसे राजनेता होंगे जिनके शादीशुदा जीवन में क्या उथलपुथल चल रही है, इससे हमें मतलब भी नहीं होगा. लेकिन बात जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन को लेकर आती है, तो उसपर टिपण्णी करना उनके विरोधी इसे अपनी बोलने की आज़ादी के अधिकार के अंतर्गत मानते हैं.
वैसे गलती नरेंद्र मोदी की ही है, वो चाहते तो अपनी पत्नी पर हक़ जमाते हुए उन्हें अपनी मां की सेवा और घर के कामकाज के लिए घर पर रख सकते थे और खुद अपना जीवन अपने हिसाब से जी सकते थे और यह तो कोई बड़ी बात भी...
सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसे मामले पर सुनवाई शुरू हो गयी है, जिसपर सार्वजनिक तौर पर बहस करने से भारत के कथित धर्मनिरपेक्ष लोग अक्सर बचते रहे हैं, जी हां, तीन तलाक पर. ये सुनवाई ऐसे समय शुरू हुई है जिस समय देश का प्रधानमंत्री एक ऐसा शख्स है जो देश-विदेश के विभिन्न मंदिरों में जाकर अक्सर पूजा करता रहता है. जाहिर सी बात है धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा ओढ़े कुछ कुंठित लोगों की बेचैनी बढ़ने के लिए इतनी वजह काफी है.
सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला के खिलाफ याचिका दायर करने वाली महिलाओं और देश के विभिन्न हिस्सों में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के दर्द को नज़रअंदाज़ करते हुए संकीर्ण मानसिकता के लोगों ने प्रधानमंत्री पर निजी हमले करना शुरू कर दिए हैं. वो लोग जो तीन तलाक का विषय उठते ही अपना मुंह छुपाने लगते थेए आज वो सोशल मीडिया पर दिनभर प्रधानमंत्री को कोस रहे है. उनकी बातों से ऐसा लग रहा मानो स्वयं प्रधानमंत्री ही तीन तलाक के खिलाफ याचिका देने सुप्रीम कोर्ट गए थे.
प्रधानमंत्री जब भी महिलाओं के हक़ की बात करते हैं, तो ये लोग अक्सर उनको ये याद दिलाना नहीं भूलते कि उनकी शादी विफल रही है. वैसे तो देश में तमाम ऐसे राजनेता होंगे जिनके शादीशुदा जीवन में क्या उथलपुथल चल रही है, इससे हमें मतलब भी नहीं होगा. लेकिन बात जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन को लेकर आती है, तो उसपर टिपण्णी करना उनके विरोधी इसे अपनी बोलने की आज़ादी के अधिकार के अंतर्गत मानते हैं.
वैसे गलती नरेंद्र मोदी की ही है, वो चाहते तो अपनी पत्नी पर हक़ जमाते हुए उन्हें अपनी मां की सेवा और घर के कामकाज के लिए घर पर रख सकते थे और खुद अपना जीवन अपने हिसाब से जी सकते थे और यह तो कोई बड़ी बात भी नहीं है अपने भारत में. बहुत से घरों में लड़के शादी के बाद बीवी को घरवालों की सेवा के लिए छोड़ खुद देश के किसी दूसरे कोने या विदेश में जाकर बस जाते हैं. हो सकता है अगर मोदी ऐसा करते तो आज समाज को देश के प्रति उनका त्याग दिखता, लेकिन वह जानते थे कि देश सेवा के आगे वो वैवाहिक जीवन के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे, शायद इसलिए उन्होंने सन्यास लेना बेहतर समझा और अपनी पत्नी को घर के कामकाज़ के लिए रखने के बजाए उनको अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने के लिए आज़ाद कर दिया.
लेकिन सन्यासी के त्याग को समझना सबके बस की बात नहीं है. और वो भी वह सन्यासी जो देश सुधारने के लिए राजनीति में आ गया हो और लगातार जीत रहा हो. जिसपर एक भी भ्रष्टाचार का मामला न हो उससे लड़ने के लिए विरोधियों को आखिर कुछ तो चाहिए. यही कारण है कि महिलाओं के मौलिक अधिकार के हनन से जुड़े तीन तलाक के मसले पर भी नरेंद्र मोदी के विरोधी महिलाओं के हित के बारे में सोचने के बजाय इस मुद्दे को भी हथियार बनाकर मोदी पर वार कर रहे हैं. एक लोकप्रिय नेता होने की सज़ा तो नरेंद्र मोदी को राजनीति में भुगतनी ही पड़ेगी. जनता से प्राप्त विशाल समर्थन की शी के साथ-साथ विरोधियों के निचले स्तर के आरोप तो उन्हें झेलने ही पड़ेंगे.
मुस्लिम महिलाऐं सुप्रीम कोर्ट में अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं और नरेंद्र मोदी जनता के दरबार में अपने विरोधियों से राजनेता होने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उम्मीद है जैसे जनता मोदी का साथ देती है, वैसे ही मुस्लिम महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट का साथ मिलेगा. अंत में जीत उनकी ही हो.
चूंकि आपने प्रखर रूप से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की बात उठायी है इसलिए जबतक उनको उनका हक़ नहीं मिल जाता, आपको कुंठित समाज के द्वारा किये जा रहे निजी हमले झेलने ही पड़ेंगे मोदी जी !
ये भी पढ़ें-
बात महिलाओं के हक की है तो सारे मुदृे निपटा दिए जाएं
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.