फेसबुक पर एक चर्चित बर्थ फोटोग्राफर मोनेट नितोस मॉट्री ने अपना वीडियो डाला था. वो वीडियो जो 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. ये था 'Birth Becomes Her' का वीडियो..
2018 की शुरुआत में ही फेसबुक से जुड़ा एक विवाद सामने आया है. फेसबुक ने 'बर्थ बिकम्स हर' का एक वीडियो जो हटा दिया है. मामला ये है कि बर्थ फोटोग्राफी विदेशों में एक बड़ा ट्रेंड है जो अब भारत में भी शुरू हो गया है. फेसबुक पर एक चर्चित बर्थ फोटोग्राफर मोनेट नितोस मॉट्री ने अपना वीडियो डाला था. वो वीडियो जो 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. ये था 'Birth Becomes Her' का वीडियो.. इस वीडियो को फेसबुक ने बिना किसी नोटिस के हटा दिया और इस बात से खफा कई यूजर्स उस वीडियो को फिर से शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं फेसबुक ने मोनेट को बैन भी कर दिया.
वीडियो इसलिए हटाया गया क्योंकि वो फेसबुक के तय पैमानो के हिसाब से नहीं था. फेसबुक ऐसी कोई भी फोटो या वीडियो हटा देता है जिसमें गुप्तांग दिख रहे हों, अश्लीलता हो, लेकिन जो वीडियो पोस्ट किया गया था वो तो मेडिकल और सेहत से जुड़ा था. उसके साथ आखिर ऐसा क्यों किया गया.
'Birth Becomes Her' पर जब वीडियो और फोटोज देखे गए तो वाकई कुछ ऐसे थे जिन्हें पहली बार देखकर घिन आए, लेकिन अगर गौर करें तो ये वो खूबसूरत पल थे जो किसी भी इंसान के मन में बच्चे के जन्म को लेकर इंसानियत और प्यार का भाव जगा सकते हैं. उनमें से कुछ तस्वीरें हम आपको आज दिखा रहे हैं.
ये सारी तस्वीरें Birth Becomes Her के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं. इस इंस्टा अकाउंट में कई चर्चित फोटोग्राफरों ने अपनी फोटोज शेयर की थीं. इस अकाउंट पर हजारों तस्वीरें हैं जो बच्चे के जन्म से जुड़ी हुई हैं.
2018 की शुरुआत में ही फेसबुक से जुड़ा एक विवाद सामने आया है. फेसबुक ने 'बर्थ बिकम्स हर' का एक वीडियो जो हटा दिया है. मामला ये है कि बर्थ फोटोग्राफी विदेशों में एक बड़ा ट्रेंड है जो अब भारत में भी शुरू हो गया है. फेसबुक पर एक चर्चित बर्थ फोटोग्राफर मोनेट नितोस मॉट्री ने अपना वीडियो डाला था. वो वीडियो जो 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. ये था 'Birth Becomes Her' का वीडियो.. इस वीडियो को फेसबुक ने बिना किसी नोटिस के हटा दिया और इस बात से खफा कई यूजर्स उस वीडियो को फिर से शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं फेसबुक ने मोनेट को बैन भी कर दिया.
वीडियो इसलिए हटाया गया क्योंकि वो फेसबुक के तय पैमानो के हिसाब से नहीं था. फेसबुक ऐसी कोई भी फोटो या वीडियो हटा देता है जिसमें गुप्तांग दिख रहे हों, अश्लीलता हो, लेकिन जो वीडियो पोस्ट किया गया था वो तो मेडिकल और सेहत से जुड़ा था. उसके साथ आखिर ऐसा क्यों किया गया.
'Birth Becomes Her' पर जब वीडियो और फोटोज देखे गए तो वाकई कुछ ऐसे थे जिन्हें पहली बार देखकर घिन आए, लेकिन अगर गौर करें तो ये वो खूबसूरत पल थे जो किसी भी इंसान के मन में बच्चे के जन्म को लेकर इंसानियत और प्यार का भाव जगा सकते हैं. उनमें से कुछ तस्वीरें हम आपको आज दिखा रहे हैं.
ये सारी तस्वीरें Birth Becomes Her के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं. इस इंस्टा अकाउंट में कई चर्चित फोटोग्राफरों ने अपनी फोटोज शेयर की थीं. इस अकाउंट पर हजारों तस्वीरें हैं जो बच्चे के जन्म से जुड़ी हुई हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.