बकरीद के मौके पर ढाका की गलियों में वाकई खून की नदियां बह रही थीं. मंगलवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने देखते ही देखते मंजर खौफनाक कर दिया. नमाज से लौटने के बाद लोगों ने जैसे-जैसे जानवरों की कुर्बानी शुरू की, खून पानी में मिलकर सड़कों पर आ गया.
ढाका की सड़क बदल गई खून की नदी में. |
नालियां जाम होने की वजह से सड़कें खून की नदी में बदल चुकी थीं. फेसबुक और ट्विटर पर ये फोटो खूब शेयर हुए. हालांकि, ढाका के स्थानीय प्रशासन ने कुर्बानी के लिए एक हजार स्थान तय किए थे. लेकिन कई लोगों ने हमेशा की तरह घर के बरामदे में ही ये काम कर डाला. और कई बारिश की वजह से तयशुदा जगहों पर बारिश के लिए नहीं गए.
ये भी पढ़ें : मुस्लिम भाई बकरीद पर जानवरों को मारना बंद करें
लोगों ने घरों में जानवरों की कुर्बानी दी और बारिश के पानी में वह खून मिलकर सड़कों पर फैल गया. |
ढाका के लोगों ने इसे स्थानीय प्रशासन की बदइंतजामी मानते हुए कहा है कि इस बार लोगों को यह नहीं बताया गया कि उनके घर के आसपास कहां-कहां कुर्बानी की व्यवस्था की गई है. जबकि पिछले साल एक अभियान चलाकर इसका एलान करवाया गया था.
बकरीद के मौके पर ढाका की गलियों में वाकई खून की नदियां बह रही थीं. मंगलवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने देखते ही देखते मंजर खौफनाक कर दिया. नमाज से लौटने के बाद लोगों ने जैसे-जैसे जानवरों की कुर्बानी शुरू की, खून पानी में मिलकर सड़कों पर आ गया.
ढाका की सड़क बदल गई खून की नदी में. |
नालियां जाम होने की वजह से सड़कें खून की नदी में बदल चुकी थीं. फेसबुक और ट्विटर पर ये फोटो खूब शेयर हुए. हालांकि, ढाका के स्थानीय प्रशासन ने कुर्बानी के लिए एक हजार स्थान तय किए थे. लेकिन कई लोगों ने हमेशा की तरह घर के बरामदे में ही ये काम कर डाला. और कई बारिश की वजह से तयशुदा जगहों पर बारिश के लिए नहीं गए.
ये भी पढ़ें : मुस्लिम भाई बकरीद पर जानवरों को मारना बंद करें
लोगों ने घरों में जानवरों की कुर्बानी दी और बारिश के पानी में वह खून मिलकर सड़कों पर फैल गया. |
ढाका के लोगों ने इसे स्थानीय प्रशासन की बदइंतजामी मानते हुए कहा है कि इस बार लोगों को यह नहीं बताया गया कि उनके घर के आसपास कहां-कहां कुर्बानी की व्यवस्था की गई है. जबकि पिछले साल एक अभियान चलाकर इसका एलान करवाया गया था.
ये भी पढ़ें : 'बाजार से बकरे लाए और कुर्बान कर दिए, ये कोई कुर्बानी हुई!'
ढाका में यूएन के अधिकारी एडवर्ड रईस ने अपने ट्वीट में ढाका की सड़कों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसे हजारों ने लोगों ने रीट्वीट किया है.
अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. जैसे कि ये-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.