PSC Result देखकर हमें 'एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी' हेडलाइन की याद आ गई. जो 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद हम अधिकतर अखबारों में देखते हैं. इस बार तो एकदम गजब ही हो गया.
मतलब सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा (PSC civil services final exam) में तीन लड़कियों ने टॉप किया है. जिसमें पहले रैंक पर श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे पर गामिनी सिंगला हैं. अब 'बाजी मारी वाली लाइन' सिविल परीक्षा के लिए लिखी जाएगी और यह छोटी बात नहीं है.
इन लड़कियों ने बता दिया है कि आने वाला भविष्य हमारा है. इसलिए अब हम लड़कियों को कोसना बंद कर दीजिए और सभी लोग मिलकर बधाई दीजिए.
आज PSC Result के टॉप 10 टॉपर में 4 लड़कियां हैं. जिन्होंने ना जाने कितनी लड़कियों को प्रेरित किया है कि, हां सपने सच होते हैं. लोग कह रहे हैं कि यह महिलाओं को बधाई देने का वक्त है, यह आने वाले समय की आहट है.
एक तरफ गीतांजलि श्री के हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं दूसरी तरफ हिंदी की उपन्यासकार महुआ माझी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया. इन यूपीएससी टॉपर लड़कियों ने हमें गर्व करने का एक और मौका दे दिया है. इन लड़कियों की खुशी में आज देश के अधिकतर लोग शामिल हैं.
वे कह रहे हैं कि लड़कियों तुम्हारा स्वागत है. हमें तुमपर गर्व है. सोशल मीडिया पर मिलने वाली बधाई इस बात का सबूत है. लिंक हम नीचे दे रहे हैं जिसे आप आराम से देख सकते हैं.