तकनीक ने इंसान के बहुत से काम आसान किए हैं, इन्हीं में से एक है डेटिंग. अब डेटिंग के लिए युवाओं को एक दूसरे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिर्फ एक ऐप उनका ये काम आसान कर देगा. इस ऐप का नाम है टिंडर. जी हां, वही ऐप जिसमें सामने वाला पसंद हो तो राइट स्वैप करो, पसंद ना हो तो लेफ्ट स्वैप कर दो. इसकी मदद से डेट पर जाने के लिए लड़की या लड़का ढूंढ़ सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, ये ऐप सिर्फ जेंडर देखता है और मैच करवाता है, उसे इस बात से कोई मतलब नहीं कि तस्वीर में दिखने वाली लड़की या लड़का कौन है? उससे रिश्ता क्या है? अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसमें टिंडर ने रिश्ते को ताक पर रखकर डेटिंग के लिए मैच करवा दिया. आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.
टिंडर ने फिक्स कर दी भाई-बहन की डेटिंग
अब भला एक ऐप को क्या पता कि तस्वीर में दिख रही लड़की बहन है या कोई और. ये ऐप रिश्ते नहीं जानता. ये जानता है सिर्फ जेंडर और उसी के आधार पर डेटिंग फिक्स कर देता है. अमेरिका के एक टीनएजर ने भी इस ऐप के जरिए डेटिंग के लिए लड़की ढूंढ़ना शुरू किया. उसे पता नहीं था कि उसकी बहन भी उसी ऐप पर डेटिंग के लिए लड़का ढूंढ़ रही है. और इसी बीच उस टीनएजर का मैच उसकी ही बहन से हो गया. दोनों के बीच जो बातें हुईं, अब वो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. देखिए दोनों के बीच क्या बात हुई-
भाई- बहन ये तुम हो?
बहन- तुम टिंडर पर क्या कर रहे हैं? तुम तो अभी 18 साल के हुए भी नहीं हो.
भाई- तुमने मुझे राइट स्वाइप किया.
बहन- पहले तुमने किया था बेवकूफ.
भाई- ये बहुत गलत है. मैं मम्मी को बताने जा रहा हूं.
बहन (मजाक में)- मैंने पहले ही बता दिया है. मजे करो.