स्कूल पेपर में बच्चों से करीना कपूर (kareena kapoor) के बेटे के बारे में सवाल पूछा जा रहा है. मतलब अब बच्चों को जीके का पेपर पास करने के लिए सेलिब्रेटी के बेटों-बेटियों के बारे में जानकारी रखनी होगी. तैमूर ना हुए कि देश का गौरव हो गए...तैमूर ने ऐसा क्या कर दिया है कि उसके बारे में स्कूली बच्चों से सवाल किया जाए? ओह हम तो भूल ही गए थे कि सेलिब्रेटी का बेटा होना अपने आप में उपलब्धि है. तभी तो तैमूर के बारे में लोग गूगल करते रहते हैं.
मतलब तैमूर ने क्या खाया, क्या पिया, तैमूर का पेट खराब हुआ तक तो लोग झेल ही रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि लोग करीना कपूर के बेटे तैमूर के नाम पर इतिहास ही कायम कर देंगे.
असल में खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल ने जर्नल नॉलेज पेपर में छात्रों से यह सवाल पूछा कि करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए? यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद लोगों में खासा नाराजगी है. तैमूर के इस सवाल के नाम पर इतना बलाव बढ़ गया है कि लोगों ने इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.
आपको क्या लगता है कि जीके के पेपर में करीना और सैफ के बेटे का पूरा नाम पूछना सही है? अब यही बाकी रह गया था कि छात्र इतिहास के रूप में सेलिब्रेटी के बच्चों का नाम याद रखें. यही देश का इतिहास है?
यह रहा पेपर-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.