वे स्वीकार करती हैं कि उन्होंने एक बर्गर के लिए अपना शरीर बेच देना अच्छा लगता है. एक ड्रिंक के लिए अपना सम्मान गंवा देना प्यारा है. खुशी की तलाश में उनकी ऐसी तस्वीर उभर आई है, जैसा कि शायद पुरखे चाहते थे.
ये भी पढ़ें- 2015 के ये विज्ञापन जिन पर बवाल तो होना ही था
यूट्यूब पर वायरल हो रहे दो मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में महिलाओं की ये स्वीकारोक्ति करारा तमाचा है हमारे समाज पर. यह वीडियो भले पश्चिम की महिलाओं और वहां दिखाई जाने वाली उनकी छवि को लेकर बनाया गया है, लेकिन यह भारतीय समाज के लिए भी उतना ही काबिले गौर है. क्या हमारे देश में कुछ मामलों में महिलाओं की छवि जिस तरह पेश की जाती है, वह बेतुकी नहीं है? इस वीडियो के कुछ हिस्से आपत्तिजनक हैं, लेकिन जिंदगी की कुछ सचचाइयां भी आपत्तिजनक हैं. खासकर महिलाओं की.
देखिए ये वीडियो-
हां, इस पर बहस हो सकती है कि बाजार की इस मांग को पूरा करने के लिए महिलाएं तैयार क्यों हो जाती हैं?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.