दुष्यंत सिंह ने कोरोना के वक्त पार्टी में जाने के बाद जो किया वो गलत था
बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) विवादों में आ गये हैं - दरअसल, वो भी लखनऊ की उस पार्टी में शामिल थे जिसमें कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर (Kanika Kapoor) गयी थीं - बाद में वो राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind)से मिलने चले गये और वही गलत हुआ.
-
Total Shares
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के खिलाफ यूपी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद फिलहाल वो अस्पताल में हैं. कनिका कपूर ने विदेश दौरे से आने के बाद कोरोना के खतरे के बीच खुद को घर में बंद रखने की जगह घूम घूम कर पार्टी अटेंड किया - और, आरोप है, इसकी बदौलत मिलने जुलने वालों को कोरोना के खतरे में डाला है.
कनिका कपूर कितने लोगों से मिलीं ये ठीक ठीक पता करना भी एक अलग और मुश्किल काम है, लेकिन जिन लोगों से मिलीं उनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) शामिल हैं. ये मुलाकात लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में हुई थी. हैरान करने वाली बात तो ये है कि लखनऊ से कोरोना का खतरा दुष्यंत सिंह के जरिये दिल्ली पहुंच गया - और उस खतरे के दायरे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) तक आ गये.
सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि देश के राष्ट्रपति को इतने बड़े जोखिम में डाल देने से बचाव का कोई चेक प्वाइंट क्यों नहीं है?
कनिका तूने क्या किया
कनिका कपूर हैं तो सिंगर लेकिन एक्टिंग कोरोना जैसी कर डाली है. लंदन से लौटने के बाद वो कोरोना की तरह ही एक जगह से दूसरी जगह जाती पायी गयी हैं. लखनऊ में पार्टी अटेंड करने से लेकर कानपुर में अपने मामा के गृह प्रवेश तक - सारे कार्यक्रम ताबड़तोड़ निपटा डाली हैं.
हो सकता है कनिका ने जो किया है वो उनके लिए रूटीन का काम हो, लेकिन ऐसा तो है नहीं कि कोरोना से जुड़ी बातों से अंजान रही होंगी. खुद ही बताया भी है कि वो पढ़ी लिखी हैं, लेकिन क्या ये नहीं मालूम था कि विदेश से आने के बाद कौन से एहतियाती उपाय जरूरी होते हैं?
दुष्यंत सिंह लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुए थे और फिर राष्ट्रपति भवन पहुंच गये - बस यही गलती कर डाली
कनिका कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से लौटीं और लखनऊ के बड़े लोगों की पार्टी में शामिल हुई थीं. पार्टी में करीब 100 विशिष्ट मेहमान आये थे - वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह के अलावा यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और सूबे के कई बड़े अफसर भी. कनिका कपूर 14 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं और दो दिन बाद पार्टी हुई और उसके दो दिन बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुए. दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की बात ट्विटर पर बतायी - और वसुंधरा राजे ने लखनऊ वाली पार्टी की.
Attended breakfast hosted by Hon’ble President Kovind ji along with Members of Parliament from Uttar Pradesh & Rajasthan at Rashtrapati Bhavan this morning.
आज माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा राजस्थान व उत्तरप्रदेश के सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/qEITrLWk2L
— Dushyant Singh (@DushyantDholpur) March 18, 2020
While in Lucknow, I attended a dinner with my son Dushyant & his in-laws. Kanika, who has unfortunately tested positive for #Covid19 was also a guest.
As a matter of abundant caution, my son & I have immediately self-quarantined and we’re taking all necessary precautions.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
कनिका के टेस्ट पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद दुष्यंत सिंह मिलने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है - और ट्विटर पर ऐसे अपडेट शेयर किये जा रहे हैं.
कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी। उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़ आइसोलेसन में जा रही हूँ। सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करूँगी ।
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) March 20, 2020
5.30 pm. Friday, March 20. Home. New Delhi.My statement on video.
Am on self-isolation and following all protocol, as I was sitting right next to MP Dushyant for two hours at a #Parliament meeting on March 18. #COVID19 pic.twitter.com/vX01w9o1D8
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020
बॉक्सर मैरी कॉम ने भी प्रोटोकॉल तोड़ा है. जॉर्डन में हुए एशिया-ओसियाना ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में खेलकर मैरी कॉम स्वदेश लौटी थीं - और नॉवेल कोरोना वायरस पर आइसोलेशन का प्रोटोकॉल तोड़ते हुए राष्ट्रपति भवन पहुंच गयीं. ये सही है कि IOC यानी इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने भारतीय दल का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था और मैरी कॉम सहित सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी थी - लेकिन तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को लौट कर 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में बिताने थे.
जाने अनजाने जैसे भी सही BJP सांसद दुष्यंत सिंह और मैरी कॉम दोनों ने देश के राष्ट्रपति को रिस्क जोन में ला दिया है.
आखिर ये सिस्टम है कि क्या है?
एक्शन तो बनता है
जब पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक मचा हुआ हो, आखिर भारत के राष्ट्रपति को ऐसी महामारी से बचाने के लिए कोई चेक प्वाइंट क्यों नहीं बना है. क्या किसी को ये नहीं मालूम कि कोरोना को रोकने के लिए अभी दुनिया में कोई सिक्योरिटी सिस्टम नहीं बना है? आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ऐसे कई सवाल उठायें है - क्या एक्शन भी होगा?
9 मार्च कनिका कपूर लंदन से आई सिस्टम कहाँ था? जाँच क्यों नही हुई? उसने लखनऊ में तीन पार्टियाँ कैसे कीं? PM ने होली मिलन का कार्यक्रम तक कैन्सल किया लेकिन वशुंधरा राजे दुष्यंत सिंह जेपी सिंह पार्टी करते हैं आख़िर क्यों? क्या ये सब आपराधिक लापरवाही के दोषी नही हैं? केस दर्ज होगा? https://t.co/SMuny3fqtE
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 20, 2020
क्या महामहिम राष्ट्रपति के भवन में भी करोना जाँच का कोई इंतज़ाम नही? ये तस्वीर चिंता पैदा करने वाली है दुष्यंत सिंह ठीक राष्ट्रपति के पीछे खड़े हैं सावधानी के लिये दुष्यंत सिंह से मिलने वाले महामहिम राष्ट्रपति सहित तमाम मंत्रियों और सांसदों को “Self Quarantine” में रहना चाहिये। pic.twitter.com/Tys5WsUmnt
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 21, 2020
खबर चलाई जा रही है UP के मंत्री जय प्रताप सिंह का करोना नेगेटिव पाया गया जबकि इस बीमारी का पता शुरुआत में नही लगता 14 दिन के भीतर कभी भी करोना पॉज़िटिव पाया जा सकता है इसलिये जो लोग कनिका की पार्टी में थे वो 14 दिन तक अलग रहें।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 21, 2020
राष्ट्रपति भवन में हुई ब्रेकफास्ट मुलाकात में करीब 100 सांसद शामिल थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, गजेंद्र सिंह शेखावत, वीके सिंह जैसे केंद्रीय मंत्रियों के बीच दुष्यंत सिंह भी रहे. एक तरफ दुष्यंत सिंह हैं और दूसरी तरफ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु को रख कर देखिये. सऊदी अरब से लौटते ही वो खुद को 14 दिन के लिये घर में बंद कर लिये. कनिका कपूर ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम की पोस्ट में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी है - बताया है कि वो चार दिन से फ्लू से परेशान थीं. साफ है जिस दिन लखनऊ में पार्टी हुई कनिका कपूर की तबीयत ठीक नहीं रही होगी - फिर भी वो पार्टी में गयीं - ये जानते हुए भी कि वो लंदन से लौटी हैं. कोरोना का शक तभी पैदा हो जाता है जब शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा हो. जहां कहीं भी शुरुआती जांच पड़ताल हो रही है टेम्परेचर ही चेक किया जाता है - और वो ज्यादा होने पर जांच आगे बढ़ाई जाती है.
जैसे भी हुआ है. जो कुछ भी हुआ है - बिलकुल गलत हुआ है.
हो सकता है झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे को कनिका कपूर या उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी नहीं रही होगी, लेकिन वो ये कैसे भूल गये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कोरोना के चलते होली से हफ्ते भर पहले ही बता चुके थे कि वो परहेज बरतने जा रहे हैं. क्या वे ऐसा नहीं कर सकते थे?
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
Holi is a very important festival for we Indians but in the wake of Coronavirus, i have decided not to participate in any Holi Milan celebration this year.
I also appeal everyone to avoid public gatherings and take a good care of yourself & your family.
— Amit Shah (@AmitShah) March 4, 2020
राजनीति अपनी जगह है लेकिन आप नेता संजय सिंह का सवाल वाजिब है कि जब प्रधानमंत्री ने भीड़ भाड़ से दूर रहने का फैसला लिया था तो दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे पार्टी में क्यों गये. मान लेते हैं कि पार्टी में जाने की कोई नैतिक या सोशल मजबूरी रही होगी, लेकिन पार्टी से लौटकर दुष्यंत सिंह को राष्ट्रपति भवन जाने की क्या जरूरत थी - क्या वो चाहते तो टाल नहीं सकते थे?
इन्हें भी पढ़ें :
Coronavirus की चुनौती के दौरान सबसे समझदारी का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है!
बालकनी में कोरोना से बचने का गाना! भारत के शहर तो बस कमाल कर देंगे...
Safe Hand Challenge: क्या दीपिका पादुकोण और विराट कोहली के हाथ धोने से बात बन जाएगी?
आपकी राय