डोनाल्ड ट्रंप केस को लेकर रिपब्लिकन वैसे ही आगबबूला हैं, जैसे राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेसी!
चाहे वो अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता हों या भारत में कांग्रेस समर्थक. दोनों तिलमिलाए तो बहुत हैं. मगर ये जानते हैं कि जो गंभीर आरोप लगे हैं और जिस तरह से फंसाया गया है. अब राहुल और ट्रंप दोनों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
-
Total Shares
अमेरिका में वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच की अदावत, मैनहेटन में ग्रैंड जूरी के एक फैसले के बाद, अपने निर्णायक मोड़ पर आ गयी है. जूरी ने 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुप रहने के एवज में पैसे देने के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया है साथ ही ट्रंप पर केस चलाया जाए इसके पक्ष में वोट किया है. जूरी के इस निर्णय के बाद अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ा है. आरोपों ने ट्रंप की बेचैनी बढ़ा दी है. मामले पर अपना पक्ष रखते हुए हुए ट्रंप ने कहा है कि इन अरोपों के जरिये उनका राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी खूब खरी खरी सुनाई है और कहा है कि ये विच हंट उनपर भारी पड़ेगा.
जैसी राजनीति चल रही है अमेरिका में ट्रंप और भारत में राहुल गांधी के हाल एक जैसे हैं
एक बयान में ट्रंप ने कहा है कि, 'यह इतिहास में उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप है. जब से मैं ट्रम्प टॉवर में गोल्डन एस्केलेटर से नीचे आया और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली तब से कट्टरपंथी डेमोक्रेट मेरे पीछे पड़े हुए हैं. वह इस देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं के दुश्मन बन गए हैं. 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' आंदोलन को नष्ट करने के लिए एक विच-हंट में लगे हुए हैं.'
It's more true now than ever before!!! pic.twitter.com/B3b58P3TEZ
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) March 31, 2023
मामला सामने आने के बाद सिर्फ ट्रंप ही नहीं उनके समर्थक भी सकते में है. उनका रिएक्शन कुछ वैसा ही है, जैसा अभी बीते दिनों हमने भारत में कांग्रेसियों का तब देखा. जब सूरत की सेशन कोर्ट से आए फैसले बाद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द हुई.
राहुल गांधी जी के मामले में जितनी तेजी से कार्यवाही हुई वो अजीब है. अडानी की बात हो रही है और इस बीच संसद की सदस्यता एक दिन में खत्म कर दी गई, घर खाली करने का नोटिस आ गए.: @salman7khurshid जी पूरा वीडियो: https://t.co/3orvx4PnS7 pic.twitter.com/jtN6A6PSTq
— Congress (@INCIndia) March 31, 2023
ध्यान रहे यहां भी यही कहा गया कि अदानी मामले से बचने के लिए मोदी सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ एक बड़ा षड्तंत्र किया.
Modi Government has unleashed its might to silence & finish the opposition parties. These are difficult times for India and for our democracy. But we will fight this and overcome the challenges that the country faces, together#VaikomSatyagrahaCentenary pic.twitter.com/hvcIvpvUR6
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 30, 2023
गौरतलब है कि मैनहेटन में ग्रैंड जूरी ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए चुपके से पैसे देने के मामले में ट्रंप को घेरा है और उनपर आपराधिक मुकदमा चले इसलिए वोट किया है. बता दें कि पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने 2016 में डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि ट्रंप ने उनके साथ संबंध बनाए हैं. डेनियल्स मुंह खोलकर ट्रंप की छवि को बर्बाद न करें इसके एवज में उन्हें ट्रंप के वकील की तरफ से एक लाख तीस हजार डॉलर का पेमेंट किया गया था.
Donald Trump is now the first former President of the United States ever to be indicted. There is no coming back from this moment. pic.twitter.com/pHuXdDRAka
— Tucker Carlson (@TuckerCarlson) March 31, 2023
स्टॉर्मी के मुताबिक ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया और उसे टीवी स्टार बनाने का वादा किया था जहां दोनों के बीच संबंध स्थापित हुए थे. जिक्र यदि ट्रंप का हो तो उन्होंने इस मामले पर हमेशा ही अपने को बेदाग बताया है और इससे इंकार किया है कि उनके और स्टॉर्मी के बीच रिलेशन बने. ट्रंप के अनुसार 2007 में जब उनकी भेंट स्टॉर्मी से हुई तब वो 27 साल की थीं जबकि उस समय ट्रंप खुद 60 वर्ष के थे.
जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि जूरी के इस फैसले ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के रिश्तों की कड़वाहट जगजाहिर कर दी है. तो ये बता देना भी बेहद जरूरी है कि ये फैसला एक ऐसे समय में आया है जब ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए कमर कस चुकी है. अब चूंकि ट्रमप पर मुकदमा चलेगा इसलिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके आगे बढ़ने के अवसर समाप्त हो जाएंगे.
“The expulsion of Donald Trump from presidential race is a deep betrayal of philosophy of American founding fathers & America’s deepest values. This is not what American revolutionaries sacrificed their life for. @JoeBiden you have the power to reverse this decision for the the… https://t.co/RGXB3oSeQ7 pic.twitter.com/6i6hmEwl7x
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) March 31, 2023
जिक्र कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का हुआ है तो बता देना जरूरी है यहां भारत में ट्रंप जैसा ही हाल राहुल गांधी का भी हुआ है. भारत में 2024 में लोकसभा के चुनाव हैं ऐसे में सूरत की सेशन कोर्ट के फैसले के बाद जो सजा राहुल गांधी को हुई है उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है. जिस तरह ट्रंप अपने को साजिश का शिकार बता रहे हैं वैसा ही मिलता जुलता हाल राहुल का भी है.
The expulsion of Rahul Gandhi from parliament is a deep betrayal of Gandhian philosophy and India’s deepest values. This is not what my grandfather sacrificed years in jail for. @narendramodi you have the power to reverse this decision for the the sake of Indian democracy. https://t.co/h85qlYMn1J
— Ro Khanna (@RoKhanna) March 24, 2023
दोनों ही मामलों में दिलचस्प ये है कि चाहे वो रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता हों या कांग्रेस समर्थक दोनों तिलमिलाए तो बहुत हैं मगर ये जानते हैं कि जो गंभीर आरोप लगे हैं और जिस तरह से फंसाया गया है अब राहुल और ट्रंप दोनों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें -
ट्विटर पर कांग्रेसी नेताओं को बेनकाब कर ललित मोदी ने राहुल के नहले पर दहला जड़ दिया है!
बंगला छिन जाना राहुल के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है, कहीं भी बना सकते हैं आशियाना
डॉक्टर्स विरोध करें सो करें, राइट टू हेल्थ बिल से राजस्थान में गहलोत की कुर्सी सेफ है
आपकी राय