Karnataka Election Results Live: एक बार फिर चक्कर में भाजपा, कांग्रेस ने खेला गोवा वाला दांव
कांग्रेस ने खेला गोवा वाला दांव. भाजपा बहुमत से 5 सीटें पीछे. कुमार स्वामी बन सकते हैं कर्नाटक के नए सीएम.
-
Total Shares
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने ही पूरा जोर लगाया. अब वो वक्त आ चुका है जब इन पार्टियों की मेहनत के बदले उन्हें मिला फल सामने आएगा.
3:28 PM- कांग्रेस ने कुमार स्वामी को सीएम बनाने का वादा कर जेडीएस का समर्थन हासिल कर लिया है. कांग्रेस के पास 73 सीटें हैं और जेडीएस के पास 40. भाजपा अभी तक 107 सीटों पर सिमट गई है. अब लग रहा है कि कुमार स्वामी सीएम बन जाएंगे.
10:54 AM- भाजपा 120 सीटों पर, 57 सीटों पर कांग्रेस, जेडीएस 43 सीटों पर.
10:50 AM- भाजपा 119 सीटों पर, 57 सीटों पर कांग्रेस, जेडीएस 44 सीटों पर.
10:43 AM- भाजपा को 114 सीटें. कांग्रेस को 62 सीटें, जेडीएस 44 सीटें, अन्य को 02 सीटें.
10:38 AM- भाजपा 113 सीटों पर आगे. भाजपा को पूर्ण बहुमत. राहुल के नेतृत्व को फिर झटका.
10:15 AM- भाजपा अब 112 सीटों पर आगे, कांग्रेस 69 सीटों पर आगे और जेडीएस के पास 41 सीटें. अन्य के पास 02 सीटें.
10:20 AM- भाजपा फिर 109 सीटों पर खिसकी. कांग्रेस अभी भी 68 सीटों पर ही आगे. जेडीएस साबित हो सकती है किंगमेकर जिसके खाते में अभी 43 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य के पास 02 सीटें.
10:14 AM-
BJP workers celebrate outside party office in #Bengaluru as trends show the party leading. #KarnatakaElectionResults2018 pic.twitter.com/utBwcXwBme
— ANI (@ANI) May 15, 2018
10:10 AM- सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी से 12000 मतों से पीछे और बादामी में फर्क सिर्फ 169 मतों का.
10:10 AM- पूरी 222 सीटों के रुझान आ गए हैं.
10:08 AM- बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 2 सीटें दूर है भाजपा.
10:03 AM- भाजपा 110 सीटों पर आगे. कांग्रेस गिरकर 68 सीटों पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री की 21 रैलियों का असर इसपर जरूर है.
10:03 AM- भाजपा 109 सीटों पर आगे, कांग्रेस 68 सीटों पर आगे और जेडीएस 43 सीटों पर आगे. अन्य के खाते में अभी भी 02 सीटें.
10:02 AM-
Official EC trends: BJP leading on 85 seats, Congress on 47, JD(S) ahead on 35 seats, Others 02. #KarnatakaElections
— ANI (@ANI) May 15, 2018
9:57 AM- भाजपा को बहुमत की उम्मीद.
There is no question of alliance(with JDS) as we are already crossing 112 seats: Sadananda Gowda,BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Hi4ODkOaxo
— ANI (@ANI) May 15, 2018
9:56 AM- भाजपा अभी भी 107 सीटों पर आगे. वोक्कालिगा बहुल क्षेत्र में भाजपा पीछे सिर्फ 12 सीटें, जेडीएस 20 सीटों पर आगे और कांग्रेस के पास 13 सीटें.
9:52 AM- अभी अगर थोड़ा भी उलट फेर हुआ तो कांग्रेस और जेडीएस मिलकर भी पार्टी बना सकते हैं. कांग्रेस अभी तक 67 सीटों पर कांग्रेस आगे है और जेडीएस 45 सीटों पर आगे. अन्य 02 सीटों पर. जो 114 का आंकड़ा पार कर जाएंगे.
9:49 AM-
Correct position will be known at 11-11.30 am. I am going to discuss it( possibility of alliance with JDS) with Ghulam Nabi Azad and Ashok Gehlot.: Mallikarjun Kharge,Congress #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/vvUqunzVA6
— ANI (@ANI) May 15, 2018
9:49 AM- भाजपा 107 सीटों पर आगे. कांग्रेस 64 सीटों पर और जेडीएस 44 सीटों पर आगे, अन्य 2 पर आगे.
9:48 AM- जिस तरह से भाजपा आगे बढ़ रही है उससे लग रहा है कि वाकई भाजपा अकेले अपने बल पर कर्नाटक में सरकार बना सकती है.
9:45 AM- 217 सीटों के रुझान सामने और 106 सीटों पर आगे. बहुमत के लिए 6 सीटों पर आगे होना पड़ेगा. अभी कांग्रेस 64 और भाजपा 45 सीटों पर आगे है. अन्य 2 पर.
9:40 AM- भाजपा 104 सीटों पर आगे और भाजपा को बहुमत के लिए सिर्फ 8 सीटें दूर हैं. फिलहाल सिर्फ रुझान हैं और सेंट्रल कर्नाटक, कोस्टल कर्नाटक, ग्रेटर बेंगलुरु और मुंबई कर्नाटक में भाजपा आगे.
ओल्ड मैसूर वाले इलाके में पीछे, लेकिन वहां जनतादल आगे है.
9:40 AM- भाजपा अब तक के रुझानों में 102 सीटों पर आगे. भाजपा सिर्फ बहुमत से 10 सीटें दूर. अभी पांच सीटों का रुझान आना बाकी है.
कांग्रेस 70 पर, जेडीएस 43 पर और अन्य 2 सीटों पर आगे.
9:39 AM- इलेक्शन कमीशन के आंकड़े आ चुके हैं. भाजपा कांग्रेस से 26 सीटों पर आगे. अभी रुझानों में भाजपा ने बढ़त हासिल कर ली है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो भाजपा बना सकती है सरकार.
9:38 AM- भाजपा को अभी भी उम्मीद है कि भाजपा सरकार बना लेगी.
9:37 AM- अब भाजपा 99 सीटों से आगे और कांग्रेस के पास 75 सीटों से आगे. जेडीएस के बिना किसी पार्टी की सरकार नहीं बनती दिख रही है. तो क्या होगी हंग असेम्बली?
9:36 AM- भाजपा अब 95 सीटों पर आगे, कांग्रेस 79 सीटों पर और जेडीएस 41, अन्य 1.
9:35 AM-
अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं.
9:34 AM-
भाजपा को बहुमत के लिए 18 सीटों पर और आगे होना पड़ेगा.
9:33 AM-
बीएसपी के पास 1 सीट में बढ़त.
9:30 AM- भाजपा 93 और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे जेडीएस के पास 41 सीटों की बढ़त.
9:25 AM- भाजपा 98 पर, कांग्रेस 64 पर पहुंच गई है.
9:21 AM- अब बढ़त ज्यादा हो गई है. भाजपा बहुमत से सिर्फ 17 सीट दूर है. भाजपा 95 पर बढ़त और कांग्रेस 67 और जेडीएस 30 पर पहुंच गई है.
अगर यही ट्रेंड आगे रहा तो भाजपा को बहुमत मिल सकता है.
9:18 AM- भाजपा 85, कांग्रेस 77, जेडीएस 29
9:13 AM- शुरुआती रुझानों में किसी को बहुमत नहीं मिला.
9:13 AM- कांग्रेस देवेगौड़ा के साथ मिलकर बना सकती है सरकार. अशोक गहलोत का बयान.
These are initial trends,we hope Congress will form the Govt in Karnataka and are confident of it, but yes all options(allying with JDS) are open: Ashok Gehlot,Congress #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/McnUbVSoPJ
— ANI (@ANI) May 15, 2018
कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार. भाजपा+ जेडीएस अभी तक 111 सीटों पर आगे. कांग्रेस के खाते में अभी तक 78 सीटें.
9:10 AM- भाजपा 85 सीटों पर आगे. कांग्रेस 79 पर आगे जेडीएस+ - 25 सीट्स पर आगे.
BJP's CM candidate BS Yeddyurappa offered prayers, earlier today, on counting day for #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/DLeywdryR8
— ANI (@ANI) May 15, 2018
चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों में सिद्धारमैया पीछे हैं. क्या सिद्धारमैया को लिंगायत कार्ड भारी पड़ा है ये सोचने की बात है. क्योंकि लगातार पर्सनल अटैक देवे गौड़ा पर किया गया था और वीरशैव वोटर लिंगायत कार्ड से नाराज़ हैं.
9:07 AM -आइए जानते हैं इन पार्टियों को कौन दिखा रहा है कितनी सीटें-
भाजपा 83 सीटों पर आगे. कांग्रेस 80 पर आगे जेडीएस+ - 24 सीट्स पर आगे.
JDs के लिए जो भी बार्गेन है उसमें बहन कुमारी मायावती का भी हाथ है.
चामुंडेश्वरी में 11000 वोट से पीछे सिद्धारमैया. देवेगौड़ा के दोनों बेटे आगे चल रहे हैं.
8.50 AM- आइए जानते हैं इन पार्टियों को कौन दिखा रहा है कितनी सीटें-
सीएनन न्यूज: भाजपा- 46, कांग्रेस- 43, जेडीएस- 24
इंडिया टुडे एक्सिस: भाजपा- 80, कांग्रेस- 78, जेडीएस- 25
रिपब्लिक टीवी: भाजपा- 77, कांग्रेस- 75, जेडीएस- 25
टाइम्स नाऊ: कांग्रेस- 75, भाजपा- 75, जेडीएस- 26
एबीपी सी-वोटर: भाजपा- 78, कांग्रेस- 74, जेडीएस- 25
8.43 AM- कुल 222 सीटों में से 168 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अब तक कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है, भाजपा 77 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीएस 25 सीटों पर आगे है.
8.40 AM- कोस्टल कर्नाटक और हैदराबाद में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर.
8.39 AM- केंद्रीय कर्नाटक, मुंबई रीजन और बैंगलोर में भारतीय जनता पार्टी आगे.
8.35 AM- भाजपा 72 सीटों पर आगे, कांग्रेस 63 सीटों पर आगे और जेडीएस 23 सीटों पर आगे.
8.30 AM- शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
8.25 AM- वोटों की गिनती शुरू. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिल रही है बढ़त.
ये भी पढ़ें-
EXIT POLL की तरह ही नतीजे भी आ गये तो सरकार कौन बनाएगा ?
कर्नाटक चुनाव के वो मुद्दे, जिन्हें न तो बीजेपी ही नकार पाई न ही कांग्रेस
डर के आगे तो जीत होती है - पर येदियुरप्पा के ओवर कॉन्फिडेंस के पीछे क्या है?
आपकी राय