Gujarat election : अय्यर कितने ही 'नीच' बयान दें, कांग्रेस में हमेशा 'उच्च' ही रहेंगे
गुजरात चुनाव नजदीक हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिशंकर अय्यर का ताजा बयान राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी परेशानी की वजह बनने वाला है. बहरहाल कांग्रेस ने अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
-
Total Shares
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' और 'असभ्य' बताने की सजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मणिशंकर अय्यर को मिल गई है. और ये सजा खुद कांग्रेस ने उन्हें दी है. आनन फानन में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. लेकिन, कांग्रेस यह कार्रवाई करके भले राहत की सांस ले कि इस बयान का जो असर गुजरात में होना था, वह हो चुका है. अब तक के प्रचार से खुश कांग्रेस का पिछले दो दिनों में उसके 'अपनों' ने ही खेल बिगाड़ा है. पहले कपिल सिब्बल की राम मंदिर केस में पैरवी. फिर मणिशंकर.
वैसे मणिशंकर हमेशा से ही अपने तीखे और टेढ़े बयानों के लिए ख्यात रहे हैं. कांग्रेस विरोधियों पर हमला करते-करते वे कई बार बयानबाजी के नए नियम गढ़ देते हैं. वे जब किसी को बेइज्जत करने पर आते हैं तो निचलेपन की सारी सीमाएं तोड़ देते हैं. तीखी भाषा में उनकी बॉडी लैंग्वेज और तड़का लगा देती है. जब वे प्रधानमंत्री को 'नीच' कहते हैं तो उस वाक्य में इस विवादास्पद शब्द पर खासा जोर डालते हैं. किसी भाषा से अनजान व्यक्ति के बस की यह बात नहीं है. जैसा कि वे सफाई देते हुए कह रहे थे.
अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस मणिशंकर अय्यर से ज्यादा समय तक किनारा कर सकती है? ऐसा सवाल इसलिए है, क्योंकि मणिशंकर अय्यर ने इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान बतौर डिप्लोमैट कई अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं. उनकी कांग्रेस से नजदीकी अंदाजा इसी से समझा जा सकता है कि राजीव गांधी के विशेष आग्रह पर उन्होंने IFS की नौकरी छोड़ी और कांग्रेस ज्वाइन की. उन्हें मीडिया से जुड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वे राजीव गांधी के भरोसेमंद नेताओं में माने जाते थे. और यही कारण रहा कि सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पार्टी में लगातार अहमियत मिलती रही. ऐसे में सवाल यही कि क्या अपने पिता के नजदीकी नेता से राहुल गांधी किनारा कर सकते हैं ?
मणिशंकर अय्यर एक बड़े नेता हैं उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए था
खैर ताजा बवाल इसलिए मचा है कि समाचार एजेंसी ANI के एक सवाल के जवाब में, मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा है कि,' ‘मुझको लगता है कि यह आदमी बहुत ही नीच किस्म का आदमी है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौकों पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?' आपको बताते चलें कि कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी द्वारा डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के दौरान दिए गए बयान के संदर्भ में यह बात कही.
#WATCH: "Ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, is mein koi sabhyata nahi hai, aur aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Congress' Mani Shankar Aiyar on PM Modi pic.twitter.com/sNXeo6a1Gi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बीते दिनों डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में नाम लिए बिना ही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. और कहा था कि एक परिवार के फायदे के लिए डॉ. साहब के योगदानों को भुलाने की कोशिश की गई थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा था कि, 'बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को भूलने की और खत्म करने की कई नाकाम कोशिशें की गईं मगर आज भी लोगों के दिमाग पर अंबेडकर जी का प्रभाव है.' अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम जाहिर किये बिना तंज किया था कि एक परिवार को आगे ले जाने के लिए अंबेडकर के योगदान को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों के दिमाग में बाबा साहब का प्रभाव काफी ज्यादा है, इसलिए ऐसा हो नहीं सका.
खैर अपने इस बेतुके बयान पर विपक्ष के अलावा अपनी ही पार्टी से घेरे जा रहे मणिशंकर अय्यर को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने माफ़ी मांगते हुए अपनी सफाई दे दी है. उन्होंने कहा है कि,' उनका मतलब 'नीच जाति' से नहीं था और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और इसके लिए वो माफ़ी मांगते हैं. अपना पक्ष रखते हुए मणिशंकर अय्यर ने ये भी कहा है कि उन्हें हिन्दी नहीं आती और ये सब नीच के अंग्रेजी शब्द का हिन्दी में अनुवाद करने के कारण हुआ है.
They can call me 'Neech'- Yes, I am from the poor section of society and will spend every moment of my life to work for the poor, Dalits, Tribals and OBC communities. They can keep their language, we will do our work: PM Modi in Surat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/XBZd6OqgSu
— ANI (@ANI) December 7, 2017
बहरहाल मणिशंकर अय्यर के इस बयान को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर और पूरी कांग्रेस पार्टी पर अपना पलटवार किया है और कहा है कि "कांग्रेस वाले उन्हें गधा, नीच गंदी नाली के कीड़े बोलते हैं. उन्हें गुजरात की जनता सबक सिखाएगी." साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि, 'भले ही नीची जाति का हूं, लेकिन काम ऊंचे किए हैं और ऊंच-नीच की बातें उनके संस्कार में नहीं हैं. ये सारी बातें कांग्रेस को ही मुबारक हों.अपनी रैली में मोदी ने दावा किया है कि 'गुजरात के बेटे' के लिए जिस तरह कांग्रेस ने नीच शब्द का इस्तेमाल किया है उसका जवाब गुजरात की जनता बीजेपी को वोट देकर देगी.
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर के इस बयान को कांग्रेस ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यही हैं कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना।
कांग्रेस पार्टी ने श्री मनी शंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है।
क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएँगे? https://t.co/h6MEgvm6Ca
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 7, 2017
प्रधानमंत्री मोदी पर मणिशंकर अय्यर की इस टिप्पणी का असर सियासी गलियारों के अलावा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर भी है. ट्विटर पर भी मणिशंकर अय्यर का आलोचना का शिकार हो रहे हैं जहां लोगों का ये मत है कि मणिशंकर अय्यर को कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
Sh #RahulGandhi Ji has already cautioned all the Congress leaders and workers not to speak anything against the dignity of the post of PM. Despite that #ManiShankarAiyar's statement is unfortunate and I condemn it. He should apologise to the PM for this.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 7, 2017
#ManiShankarAiyar is mentally not fit: Laloo Prasad Yadav pic.twitter.com/qyDdfx2Gdp
— ANI (@ANI) December 7, 2017
Sonia Gandhi & @OfficeOfRG have approved the statement given by Mani Shankar Aiyar. None of the congressis have guts to speak without prior permission from the Queen & Prince of Farzi Dynasty#ManiShankarAiyar has Insulted entire Nation.
— Abhishek Singh (@IAbhi_s1) December 7, 2017
Perhaps This is not the the first time #ManiShankarAiyar used filthy language... Starting from teaseller can't be PM, asking support from Pakistan to remove Modi and to bring "MughalRaaj" in India... Now abusing PM by saying "Neech"!Disgusting????#SuratWithModi#CongNeechPolitics pic.twitter.com/qgOzSMv7iU
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) December 7, 2017
Hey Indian media, between #ManiShankarAiyar calling the PM "neech" & a Hindutva terrorist hacking & burning a Muslim man alive in #Rajasthan, which one do you think is a bigger & more important story? Choose wisely.
— Amena (@Fashionopolis) December 7, 2017
I meant low level when I called #ManiShankarAiyar as 'neech', kamina Kutta ???? of congress party I think in English when I speak in Hindi as Hindi is not my mother tongue. So if it has some other meaning then I apologize:
— Murali Krishna (@MuralikrishnaE1) December 7, 2017
Thanks to #ManiShankarAiyar ???? pic.twitter.com/0HPTnMHGYX
— Gujarati Jon Snow (@Gujju_Jon) December 7, 2017
They can call me 'Neech'- Yes, I am from the poor section of society and will spend every moment of my life to work for the poor, Dalits, Tribals and OBC communities. They can keep their language we will do our work: PM Narendra Modi on #ManiShankarAiyar's comment.#SuratWithModi
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) December 7, 2017
BJP fans whenever #ManiShankarAiyar says something pic.twitter.com/pf9m1egoI8
— मेहरान MUFC???????? (@mehranzaidi) December 7, 2017
Thank you #ManiShankarAiyar for driving BJP to 150+ in #GujaratElection2017
Your previous #chaiwala jibe at PM @narendramodi helped BJP score 282 comfortably!
These types of rants are gonna make Pappu n family drown to the bottom of Bermuda Triangle!#CongNeechPolitics pic.twitter.com/VnppvhrvFp
— Lordy (@TheOneDhawan) December 7, 2017
Chaiwala jibe wasn't enough to quell his hatred. Now #ManiShankarAiyar calls PM Modi neech,alluding to his OBC roots. @INCIndia values on full display. Crying #Shame
— Smita Barooah (@smitabarooah) December 7, 2017
First congressis abuse PM, call him names, don't have any civilized discussion, later same congressis dissociate themselves from the remark, say that @OfficeOfRG doesn't approve of it. Same cycle everytime, what are they trying to achieve? Do? Mindless. #ManiShankarAiyar
— Vishakha Joshi (@VishakhaJ18) December 7, 2017
Mani Shankar Aiyer,the second most trusted man of @BJP4India in @INCIndia after @OfficeOfRG !More he speaks, more damage he does to his own party????#CongNeechPolitics #NeechAadmi#NeechRemark #NeechCongress#ManiShankarAiyar pic.twitter.com/jfR72fpdHR
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 7, 2017
Why does @INCIndia need @BJP4India as rival, when it has #ManiShankarAiyar to finish it off from within? ???? https://t.co/Hph9j19jNv
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) December 7, 2017
Dear Rahul Gandhi,
Before Lecturing Mr Mani Shankar Aiyar To Apologize, Please Ask Your Mummy To Apologize For "Maut Ka Saudagar" & Yourself Apologize For "Khoon Ki Dalali" Remark. Lead With Example, Not Hypocrisy! ????????????#ManiShankarAiyar #NeechAadmi pic.twitter.com/MUGDBAUv0g
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 7, 2017
Rahul ji has categorically asked all leaders and workers to maintain dignity of PM post when speaking against the PM. Our culture & Values doesn't allow us to stoop down to their level.#ManiShankarAiyar's statement is very unfortunate. I condemn it, he must tender apology. https://t.co/704UIeu6pv
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) December 7, 2017
ये भी पढ़ें -
थोड़े जिद्दी हैं तो क्या हुआ! अय्यर अंकल को, राहुल को औरंगजेब नहीं कहना था
राहुल गांधी : पनौती इनकी सहेली है, ज़िन्दगी इनकी पहेली है!
क्या शहजाद पूनावाला राहुल गांधी को नाकाबिल मानते है?
आपकी राय