ओबामा के बयान पर कांग्रेसियों की प्रतिक्रिया राहुल गांधी को ले डूबेगी!
अमेरिका के भूत पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किताब लिखी है जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जिक्र किया है. किताब में ओबामा ने राहुल को घबराया हुआ और अनगढ़ बताया है. ऐसे में अब जो प्रतिक्रिया कांग्रेस के खेमे से आ रही है वो राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल खड़ी करेगी.
-
Total Shares
बराक 'ओबामा' मोदी 'मित्र' हैं ये सबको पता था, लेकिन वो अन्ध 'भक्त' हैं, ये आज पता चला.
ये शब्द किसी ऐसे वैसे व्यक्ति के नहीं बल्कि उसके हैं जिसे कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने उस शहर से टिकट दिया जिसे नफासत और नजाकत का शहर कहा जाता है. जी हां बात हो रही है कांग्रेस पार्टी से लखनऊ से लोकसभा चुनावों का टिकट पा चुके आचार्य प्रमोद कृष्णन (Acharaya Pramod Krishnan) की, जो अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा की बातों के बाद खुलकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में आए हैं और जिन्होंने अपनी बातों से राहुल गांधी की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कुछ और बात करने से पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के मन की कड़वाहट की एक और बानगी देखते हैं. वे ट्वीट करते हैं- राहुल गांधी “अयोग्य” और “नर्वस” छात्र हैं, ये बात “ओबामा” को पता कैसे चली,क्या वो क्लास रूम में साथ-साथ बैठते थे. ओबामा ने राहुल गांधी को “अयोग्य” बता कर, कांग्रेस के उन करोड़ों “कार्यकर्ताओं” के ह्रदय पर “वज्रपात” किया है, जो उन्हें “भगवान” की तरह मानते हैं.
प्रमोद कृष्णन जैसे लोग अपनी बातों से ओबामा का नहीं राहुल गांधी का नुकसान कर रहे हैं
सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इस तरह के जुमलों का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी को बचाने का प्रयास किया? तो बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक किताब लिखी है. अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस, मनमोहन सिंह के अलावा ओबामा ने राहुल गांधी का भी जिक्र किया है. राहुल गांधी पर अपना पक्ष रखते हुए बराक ओबामा ने लिखा है कि उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है’.
More than anyone else, I wrote my book for young people—as an invitation to once again remake the world, and to bring about, through hard work, determination, and a big dose of imagination, an America that finally aligns with all that is best in us. https://t.co/1yZrYWuckX
— Barack Obama (@BarackObama) November 12, 2020
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी टिप्पणी की गई है. किताब में लिखा है, ‘व्लादिमीर पुतिन उन्हें एक सख्त और स्मार्ट बॉस की याद दिलाते हैं. वहीं भारत के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह में एक भावशून्य ईमानदारी है, जो उन्हें अलग बनाती है.
#BarackObama ने अपनी आत्मकथा में #RahulGandhi को नर्वस,कम योग्यता वाला बताया है। #Obama का कहना है कि राहुल गांधी में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता और जुनून की कमी है।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) November 13, 2020
ओबामा का राहुल गांधी के बारे में ये लिखना भर था तमाम कांग्रेसी नेता हैं जो अपने 'पूर्व अध्यक्ष' के बचाव में सामने आ गए हैं. राहुल समर्थक ये लोग ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जिनका उद्देश्य है तो राहुल गांधी का बचाव लेकिन ये लोग शायद भाषा और शब्दों की मर्यादा भूल गए.
बात चूंकि प्रमोद कृष्णन की हुई है तो अब तक जैसा उनका स्वभाव रहा है उन्हें एक सुलझा हुआ और समझदार व्यक्ति माना जाता था. मगर अब जबकी उन्होंने राहुल भक्ति दिखाते हुए भाषा की गरिमा को तार तार किया है कहीं न कहीं एक कांग्रेसी नेता के रूप में उन्होंने अपनी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा पूरे देश के सामने जगजाहिर कर दिया है. प्रमोद ने तो जो कहा सो गया कांग्रेस के तमाम नेता है जो राहुल का पक्ष रखते हुए उनकी मिट्टी पलीत करा रहे हैं. अब कांग्रेस नेता तारिक अनवर को ही देख लीजिए. इंटरनेट पर तारिक अनवर का एक वीडियो बड़ी ही तेजी कब साथ वायरल हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में तारिके अनवर ये कहते पाए जा रहे हैं कि जब बराक ओबामा भारत आए होंगे तो उनकी राहुल गांधी से छोटी ही भेंट हुई होगी.
साथ ही ओबामा पर आरोप लगाते हुए तारिक़ ने ये भी कहा है कि किसी भी व्यक्ति से एक दो मुलाकातों के बाद उसकी पर्सनालिटी का अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. साथ ही तारिक अनवर ने इस बात को भी दोहराया है कि ये पुरानी बातें हैं वर्तमान में राहुल गांधी ने अपने आपको पूरी तरह से बदल लिया है.
On #ObamaBook and unflattering remarks, senior congress leader says Rahul Gandhi has grown since BO met him. He’s changed now pic.twitter.com/Ff0LzLWRRz
— sunetra choudhury (@sunetrac) November 13, 2020
आचार्य प्रणोद के बाद हम तारिक अनवर की बातों को भी सुन चुके हैं और तमाम विरोधाभास हैं जो हमें तारिक अनवर की बातों में दिखाई दे रहे हैं. साफ है कि प्रमोद कृष्णन की तरह ही तारिक अनवर ने भी अपनी बातों से राहुल गांधी की किरकिरी की है.
I decided to unfollow @BarackObama whom i followed it from 2009 . Reason his judgment about Indian political leaders and words against them not acceptable by any true indian. Will you also unfollow him ? #BarackObama
— Manickam Tagore MP????????✋மாணிக்கம் தாகூர் (@manickamtagore) November 13, 2020
बहरहाल ओबामा की बातों के बाद तमाम राहुल समर्थक ऐसे हैं जो ओबामा के विरोध में सामने आ गए हैं और ऐसी तमाम बातें कर रहे हैं जो सीधे तौर पर राहुल गांधी की छवि को प्रभावित करती नजर आ रही हैं. ओबामा की बातों के बाद भाजपा किस तरह राहुल गांधी पर हमलावर होगी? जल्द हमें पता चल जाएगा. लेकिन इस समय कांग्रेस पार्टी के पास चुनौती दोहरी है. अपने तर्कों से उसे भाजपा और उसके नेताओं का मुंह तो बंद करना ही था. साथ ही कांग्रेस के उन नेताओं पर भी लगाम कसनी है जो राहुल गांधी और उनके बचाव के नाम पर इधर उधर निकल जा रहे हैं और ऐसा ब्लंडर कर दे रहे हैं जिसे साफ़ करना आने वाले वक़्त के मद्देनजर कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव को सरकार बनाने की जगह पार्टी बचाने के बारे में सोचना चाहिये
बिहार ने जनादेश तो दिया लेकिन उसके पीछे एक चेतावनी भी है..
नीतीश कुमार को चौथी बार ताज मिला लेकिन बिहार की पूरी सियासी तस्वीर बदल गई
आपकी राय