Operation Durachari : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन रोमियो' नए तेवर के साथ शुरू किया
यूपी में महिला सुरक्षा (Women Safety) के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला किया है. CAA प्रदर्शनकरियों की तर्ज पर महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के पोस्टर अब शहर भर में मुख्य चौराहों पर लगेंगे.
-
Total Shares
अपने स्कूल कॉलेज (School College) के दिनों को याद करिये. जब टीचर पढ़ा रहा हो, और कुछ शरारती बच्चे आपस में बात कर रहे हों. टीचर द्वारा उन शरारती बच्चों को क्लास के बाहर हाथ ऊपर करके खड़ा होने का या फिर मुर्गा बन जाने का फ़रमान सुना दिया जाता था. दूसरे बच्चे उन्हें देखते और ये बिगड़ैल बच्चे उन बच्चों की नजर में हंसी का पात्र बनते. सवाल होगा कि ऐसा क्यों होता है ? तो कारण उन बच्चों को शर्मिंदगी का एहसास कराना. अब इन बातों को अगर हम मनोविज्ञान (Psychology) की दृष्टि से देखें तो मिलता कि अगर किसी दोषी को सजा के बजाए शर्मिंदा किया जाए तो सुधार की गुंजाइश ज्यादा होती है. भारतीय राजनीति में ये बात किसी को समझ में आई हो या न आई हो यूपी के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस बात को बखूबी समझते हैं. शायद यही वो कारण है कि यौन अपराध, महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार करने वालों के लिए जो फरमान यूपी के मुखिया ने सुनाया है वो क़ाबिल ए तारीफ़ है. खबर है कि ऐसे अपराधियों के पोस्टर (Posters) अब शहर के चौराहों पर लगाए जाएंगे. योगी आदित्यनाथ ने CAA की तर्ज पर ऐसे आरोपियों की तस्वीरें सार्वजिक स्थल पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटें.
महिला सुरक्षा के लिए जो योगी आदित्यनाथ ने किया है वो सराहनीय है
बताते चलें कि यूपी में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बात अगर प्रशासन की हो तो वो भी इस दिशा में खासा गंभीर है और बिना किसी देरी के ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है दुराचारियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर तत्काल प्रभाव में कार्रवाई की जाए.
UP CM Yogi Adityanath (in file pic) has instructed the state police to put up posters of the accused of sexual harassment and other crimes against women at famous road crossings in the state, as part of 'Operation Durachari'. pic.twitter.com/JdFRSVfVRW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2020
वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ उनके मदगारों के नाम भी उजागर किए जाएं. मामले में दिलचस्प बात ये है कि ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस, महिला पुलिस कर्मियों की मदद लेगी. बताया जा रहा है कि प्रशासन महिला पुलिस कर्मियों को चौराहों पर खड़ा करेगी और वहीं से ये लोग ऐसे अपराधियों की निगरानी करेंगे.
गौरतलब है कि ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके इसलिए पुलिस महकमा और गृह विभाग दोनों ही इस दिशा में गंभीर हुए हैं. ऐसे मामलों के लिए विभागीय स्तर पर भी सख्ती बरती जा रही है और कहा गया है कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ की जिम्मेदारी तय होगी.आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस नई पहल पर एंटी रोमियो स्क्वाड का भी उदाहरण दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वाड ने प्रभावी कार्रवाई की है वैसे ही ऐसे मामलों पर हर जनपद की पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करे.
The Yogi government has issued a new decree to curb crime against women in Uttar Pradesh. UP government will now disrespect such criminals. Posters will be put up at the squares of criminals who rape, molest and commit sexual offenses. #BestCM #YogiAdityanath
— Stay@happy (@RushmaR) September 24, 2020
महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल ने सूबे के अधिकारियों को भी सक्रिय कर दिया है. निर्देश स्वयं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने इसके बाद एक बैठक भी की है जिसमें दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शने की बात की गयी है.राज्य सरकार की इस पहल पर अवनीश अवस्थी ने कहा है कि जनमानस में पुलिस की बेहतर छवि का प्रदर्शन किया जाए ताकि महिलाओं व बालिकाओं में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक बढ़े.
CM Shri @myogiadityanath Ji to police: Put up posters of sexual offenders at crossings pic.twitter.com/lwzLqwbbqp
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 25, 2020
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गृह और पुलिस विभाग से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जाए और अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए. वहीं डीजीपी ने पुलिस महकमे को निर्देशित किया है कि महिलाओं/बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों का तत्काल पंजीकरण कर नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए. जनपदों में गठित एन्टी रोमियों स्क्वायड द्वारा अनवरत अभियान चलाया जाए और खास तौर पर महिला पुलिस कर्मियों को इस स्क्वायड में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए लगाया जाए.
Yogi Adityanath ji sarkar has come up with operation Durachari.. Punishment for crime against women will be.. 1.The culprits will be handled by lady Police. 2. The posters of these culprits will be put up in all streets in UP. Thank you Yogiji????????
— Sanatani Thakur (@SanggitaT) September 24, 2020
योगी सरकार की इस नई योजना पर कुछ कहना अभी जल्दबाजी है. लेकिन जैसे इरादे मुख्यमंत्री के हैं और जिस तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों के प्रति सजग हैं. उससे इतना तो साफ है कि इस योजना का सीधा असर जनता को दिखेगा. वहीं बात अगर फायदे की हो तो योगी आदित्यनाथ को अपनी इस योजना के परिणाम 22 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिखेंगे.
कुल मिलाकर कहा यही जा सकता है कि यदि योगी आदित्यनाथ अपनी इस योजना को अमली जामा पहना पाए तो आने वाले वक्त में शहर भर में यौन अपराधियों के पोस्टर सुशासन की दिशा में तुरुप का इक्का साबित होंगे और योगी आदित्यनाथ को फतेह दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें -
'भारत के बजाए चीनी राज पसंद करेंगे कश्मीरी' कहने वाले फारूक अब्दुल्ला उइगर मुसलमानों से पूछ लें
Bihar Election 2020 date: नीतीश कुमार और बीजेपी ने एक दूसरे के भरपूर इस्तेमाल का फॉर्मूला बना लिया
मोदी सरकार ने किसानों का मुद्दा विपक्ष को बतौर तोहफा दे डाला है
आपकी राय