अरे भाई इमरान खान, जीसस क्राइस्ट क़ुरान में हैं और इतिहास में भी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि ईसाई धर्म की भावनाएं आहत हो गई हैं. लोगों ने उनकी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ उनकी ऑक्सफ़ोर्ड डिग्री पर भी सवाल उठाये हैं.
-
Total Shares
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं और वजह है उनका जीसस क्राइस्ट या हज़रत ईसा के बारे में कमेंट.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर 2 दिन चलने वाले समारोह का उद्घाटन करते हुए इमरान खान इस बात का जिक्र कर रहे थे के उन्होंने क़ुरान कैसे पढ़ना शुरू किया और इसका उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा. और अपनी बातों के जिक्र में उन्होंने ये कह दिया के पैगम्बर मुहम्मद के बाद भी अल्लाह के और पैगम्बर आए लेकिन इतिहास में उनका जिक्र या तो नहीं है या बहुत कम है, जैसे हज़रत मूसा का तो कुछ जिक्र है लेकिन हज़रत ईसा या जीसस क्राइस्ट का मानव इतिहास में कोई जिक्र नहीं है.
अब इतिहास की तो छोड़िये, अगर हम क़ुरान की ही बात करें तो हम पाएंगे की उसमें ही हज़रत ईसा का कई बार जिक्र हुआ है.
- एक वेबसाइट इस्लामी सिटी के मुताबिक़ क़ुरान के 71 छंदों में हज़रत ईसा का जिक्र है.
- सवाल-जवाब वेबसाइट कोरा के मुताबिक़ क़ुरान में हज़रत ईसा के नाम का 187 बार जिक्र है विभिन्न नामों से.
- वेबसाइट मीडियम पर लिखे एक आर्टिकल के मुताबिक़ हज़रत ईसा का नाम क़ुरान में सबसे ज्यादा आने वाले पैगम्बरों के नाम में से एक है. आर्टिकल के मुताबिक 108 बार हज़रत ईसा का नाम क़ुरान में लिया गया है.
ये आंकड़े अलग-अलग हैं और सही और गलत हो सकते हैं लेकिन इनसे एक बात तो पता चलती ही है कि जीसस क्राइस्ट या हज़रत ईसा का क़ुरान में काफी ज्यादा जिक्र है और यही वजह है कि ट्विटर यूज़र्स ने इमरान खान को आड़े हाथों ले लिया. कई लोगों ने उनकी बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाये तो उनकी अज्ञानता भी काफी सवालों के घेरे में रही. लोगों ने उनकी ऑक्सफ़ोर्ड डिग्री पर भी सवाल उठाये हैं.
WHAT!?!?
“Moses got some mention, but Jesus Christ has no mention in history” - Prime Minister Pakistan Imran Khan. pic.twitter.com/glnwN2qRMc
— Gul Bukhari (@GulBukhari) November 20, 2018
.Latest pearl of wisdom from 'Imm the Dimm' (PBUH), Prime Minister @ImranKhanPTI of Pakistan:
"Jesus Christ left no stamp on 'human history' the way Prophet Muhammad did ... There is no mention of Christ in history."pic.twitter.com/SyktcwjrIT
— Tarek Fatah (@TarekFatah) November 20, 2018
Quran has many references of Hazrat Isa (as) will trolls defend this crazy statement of IK? https://t.co/uJ3QGVEEGz
— Ahsan Iqbal (@betterpakistan) November 20, 2018
“Moses got some mention, but Jesus Christ has no mention in history”-Prime Minister Pakistan, Imran Khan.Hurting the sentiments of #Christians in Pakistan.Please Pray for his mentality, he is PM for next 5 years@ChristianInst @persecutionnews @ACLJ @Franklin_Graham @thequiz2011 pic.twitter.com/rSxyH7xL7l
— Adil Shakar (@adilshakar) November 21, 2018
On #EidMiladUnNabi, on International SeeratulNabi conference, Imran Khan, Prime Minster of ???????? says that there is no mention of Jesus Christ(Hadrat Eesa)in any books of historyWas he high again or an ignorant fool? I mean does he knows how much he has hurt Christian community? pic.twitter.com/2KNln6Wh4b
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) November 20, 2018
और इतिहास की बात हम क्या कहें. लगता है इमरान किताबों का ज्ञान भी भूल गए.
ये भी पढ़ें-
बेगिंग पाकिस्तान: कोई तो कर्ज दो
इमरान का अगला मुकाबला न जरदारी से है, न नवाज से, बल्कि अफरीदी से है...
तख्ता पलट कर प्रधानमंत्री बनेगा आतंकी हाफिज सईद ?
आपकी राय