New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 नवम्बर, 2018 09:44 PM
संतोष चौबे
संतोष चौबे
  @SantoshChaubeyy
  • Total Shares

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं और वजह है उनका जीसस क्राइस्ट या हज़रत ईसा के बारे में कमेंट.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर 2 दिन चलने वाले समारोह का उद्घाटन करते हुए इमरान खान इस बात का जिक्र कर रहे थे के उन्होंने क़ुरान कैसे पढ़ना शुरू किया और इसका उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा. और अपनी बातों के जिक्र में उन्होंने ये कह दिया के पैगम्बर मुहम्मद के बाद भी अल्लाह के और पैगम्बर आए लेकिन इतिहास में उनका जिक्र या तो नहीं है या बहुत कम है, जैसे हज़रत मूसा का तो कुछ जिक्र है लेकिन हज़रत ईसा या जीसस क्राइस्ट का मानव इतिहास में कोई जिक्र नहीं है.

अब इतिहास की तो छोड़िये, अगर हम क़ुरान की ही बात करें तो हम पाएंगे की उसमें ही हज़रत ईसा का कई बार जिक्र हुआ है.

- एक वेबसाइट इस्लामी सिटी के मुताबिक़ क़ुरान के 71 छंदों में हज़रत ईसा का जिक्र है.

- सवाल-जवाब वेबसाइट कोरा के मुताबिक़ क़ुरान में हज़रत ईसा के नाम का 187 बार जिक्र है विभिन्न नामों से.

- वेबसाइट मीडियम पर लिखे एक आर्टिकल के मुताबिक़ हज़रत ईसा का नाम क़ुरान में सबसे ज्यादा आने वाले पैगम्बरों के नाम में से एक है. आर्टिकल के मुताबिक 108 बार हज़रत ईसा का नाम क़ुरान में लिया गया है.

ये आंकड़े अलग-अलग हैं और सही और गलत हो सकते हैं लेकिन इनसे एक बात तो पता चलती ही है कि जीसस क्राइस्ट या हज़रत ईसा का क़ुरान में काफी ज्यादा जिक्र है और यही वजह है कि ट्विटर यूज़र्स ने इमरान खान को आड़े हाथों ले लिया. कई लोगों ने उनकी बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाये तो उनकी अज्ञानता भी काफी सवालों के घेरे में रही. लोगों ने उनकी ऑक्सफ़ोर्ड डिग्री पर भी सवाल उठाये हैं.

और इतिहास की बात हम क्या कहें. लगता है इमरान किताबों का ज्ञान भी भूल गए.

ये भी पढ़ें-

बेगिंग पाकिस्तान: कोई तो कर्ज दो

इमरान का अगला मुकाबला न जरदारी से है, न नवाज से, बल्कि अफरीदी से है...

तख्ता पलट कर प्रधानमंत्री बनेगा आतंकी हाफिज सईद ?

लेखक

संतोष चौबे संतोष चौबे @santoshchaubeyy

लेखक इंडिया टुडे टीवी में पत्रकार हैं।

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय