तेलंगाना में मुस्लिम तुष्टिकरण वाले ओवैसी अगर डाल-डाल तो योगी भी पात-पात हैं...
तेलंगाना में जैसे योगी, ओवैसी पर हमले कर रहे हैं साफ हो जाता है कि तेलंगाना का रण दिल्चास्प होने वाला है. साथ ही अभी तक की रैलियों को देखकर कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं ओवैसी खुद भाजपा को राज्य में बढ़त बनाने का मौका दे रहे हैं.
-
Total Shares
तेलंगाना में चुनाव है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तेलंगाना में हैं और रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं और अपने स्वाभाव के अनुरूप आतिशी बयान दे रहे हैं. योगी के मुकाबले में एएमआईआईएम के असदुद्दीन ओवैसी हैं. ओवैसी को तेलंगाना का एक तेज तर्रार नेता माना जाता है. साथ ही ओवैसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, विशेषकर हैदराबाद और सिकंदराबाद के मुस्लिम वोटरों के बीच अपनी ठीक ठीक पकड़ भी रखते हैं. चूंकि सामने चुनाव है तो जुबानी जंग अपने जोरों पर है.
तेलंगाना में योगी और ओवैसी अपने तरीके से अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं
यदि योगी आदित्यनाथ की रैलियों का अवलोकन किया जाए तो सामने आता है कि वो मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं और लगातार हिन्दू वोटरों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वहीं जब हम ओवैसी बंधुओं की रैली पर नजर डालें तो मिलता है कि वो भी तुष्टिकरण का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और उनका भी प्रयास यही है कि, वो ऐसा क्या कहें जिससे लोग आकर्षित हों और वोट एएमआईआईएम की झोली में आएं.
तेलंगाना चुनावों के मद्देनजर भाजपा की तरफ से योगी आदित्यनाथ और एएमआईआईएम की ओर से ओवैसी बंधू जैसे हमले एक दूसरे पर कर रहे हैं. कहना गलत नहीं है कि स्थिति किसी युद्ध की है जिसमें बाजी कौन मारेगा? इस प्रश्न का उत्तर हमें वक़्त दे देगा.
हैदराबाद में मुखर होकर योगी आदित्यनाथ ओवैसी की आलोचना कर रहे हैं
बात आगे बढ़ाने से पहले योगी के एक बयान पर नजर डाल लें. योगी, ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में थे.वहां उन्होंने जो कहा उस लहजे को देखकर खुद ब खुद साफ हो जाता है कि योगी पूरा मन बनाकर आए हैं कि इस बार उनका उद्देश्य किसी भी सूरत में तेलंगाना और हैदराबाद के दुर्ग को जीतना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इसी फिराक में हैं कि कैसे भी करके वो यहां विजय पताका फहरा दें.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Hyderabad: If BJP comes to power I assure you Owaisi will have to flee from Telangana the same way Nizam was forced to flee from Hyderabad. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/xwdcObSBQQ
— ANI (@ANI) December 2, 2018
मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर जैसे दलों द्वारा लोगों को ठगा गया इसपर भी योगी खासे नाराज दिखे और इस मुद्दे पर उन्होंने ओवैसी समेत तमाम विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें आड़े हाथों लेने का प्रयास किया.
UP CM Yogi Adityanath in Goshamahal, Telangana: Agar ye Muslim tushtikaran nahi hoti to desh ke andar koi bhi aatanki ghatna ghatit hoti hai to uske taar iss Hyderabad se judte huye nahi dikhai dete. pic.twitter.com/lXKqbUOpvb
— ANI (@ANI) December 2, 2018
चूंकि राजनीति अवसरवादिता का खेल है. ओवैसी ने भी योगी आदित्यनाथ के पुराने ज़ख्म कुरेद कर उन्हें इस बात का एहसास कराया कि अगर योगी डाल-डाल हैं तो वो भी पात-पात है.
"Have some respect of your position. 150 die in his constituency, there is no oxygen in the hospitals" Asaduddin Owaisi to Yogi Adityanath.No one will run away, we are run away.. We will fight with Modi, Shah, RSS.Will make Naidu sit on cycle and make him run away to Vijyawada pic.twitter.com/uihnPzjVF5
— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) December 2, 2018
तेलंगाना में जंग बदस्तूर जारी है. इधर से योगी कुछ कह रहे हैं. तो उधर से ओवैसी अपना राग अलाप रहे हैं. तेलंगाना में योगी क्यों इतना सख्त हैं? यदि इस विषय पर सवाल हो तो जवाब बस इतना है कि 'तुष्टिकरण' के नाम पर वो उन हिंदूवादी वोटों को आकर्षित करना चाहते हैं जिनके इधर या उधर होने से किसी भी दल को फायदा मिल सकता है. रही बात ओवैसी की तो जो उनका रवैया है उसको देखकर कहीं से भी ये कहना गलत नहीं है कि चुनाव तक जैसे जैसे एक के बाद एक उनके बयान सामने आएंगे इसका भी फायदा बीजेपी या फिर उसको मिलेगा जो हिन्दू हितों की बात करता है.
ओवैसी को याद रखना चाहिए कि उनके बयान भी भाजपा को ही फायदा देंगे
गौरतलब है कि पूर्व से लेकर वर्तमान तक आलोचना के नाम पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान इतने प्रभावी होते हैं कि जहां एक तरफ उसे सुनकर कुछ लोग खुश होते हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी एक बड़ी संख्या है जिन्हें ये बयान आहत कर जाते हैं. नतीजा ये निकलता है कि जिसे वोट कहीं और करना होता है वो भी बीजेपी के पाले में चला आता है.
AIMIM President Asaduddin Owaisi: A BJP CM said he’ll make us flee, should we not say anything to the PM? Has the PM proclaimed himself as a god? He’s a democratically elected leader and criticizing him is a constitutional right. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/BC3CrkbebL
— ANI (@ANI) December 3, 2018
उपरोक्त बयान खुद हमारी बात की पुष्टि कर देता है और बता देता है कि तेलंगाना के रण में ओवैसी कितना भी मुस्लिम मुस्लिम चिल्ला लें मगर वो लगातर उन गलतियों को दोहरा रहे हैं जो उन वोटों को भी आकर्षित करेगी जो अब तक पोलिंग बूथ से दूरी बनाते रहे हैं.
ओवैसी को याद रखना होगा कि हैदराबाद हिंदुस्तान में है और जिस तरह के बयान वो लगातार दे रहे हैं वो न सिर्फ गलत हैं बल्कि मर्यादा भी इस बात की इजाजत नहीं देती कि वो ऐसी बयानबाजी करें जिससे लोगों के बीच की दूरियां कम होने के बजाए और अधिक बढ़ें.ओवैसी इस बात को जितना जल्दी समझ लें उतना बेहतर हैं वरना योगी बख्खियां उधेड़ने में माहिर हैं उन्हें पता है कि कौन सी रग को कितना दबाना है और व्यक्ति को कितना दर्द देना है.
ये भी पढ़ें -
तेलंगाना में राहुल की ये चाल,अवश्य ही ओवैसी का बीपी-शुगर बढ़ाएगी
ध्रुवीकरण की राजनीति के मास्टर योगी - बीजेपी के आंखों के तारे यूं ही नहीं बने !
अगर हनुमान जी दलित हैं तो आदित्यनाथ 'योगी' नहीं हैं!
आपकी राय