'10 साल में क्या बदला?' ये बताने के लिए क्रिएटिविटी सालों आगे निकल गई
इंटरनेट पर अब #10yearchallenge ने धमाल मचाया हुआ है. लोग अपनी तस्वीरों के जरिए तो इस चैलेंज को पूरा कर ही रहे हैं, साथ ही कई तरह की क्रिएटिव चीजें भी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. चलिए देखते हैं इंटरनेट पर क्या-क्या हो रहा है.
-
Total Shares
इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई चैलेंज चलता ही रहता है. कई बार तो ये चैलेंज नुकसान पहुंचाने वाले और यहां तक कि जानलेवा भी हो जाते हैं. लेकिन इस बार इंटरनेट पर जो चैलेंज चल पड़ा है, वह मजेदार भी है और आपके अतीत से आपके वर्तमान की तुलना भी कराने वाला है. ये है #10yearchallenge. यूं तो इसमें लोगों को अपनी दो तस्वीरों का एक कोलाज बनाना होता है. एक तस्वीर आज की और एक 10 साल पुरानी और उसे #10yearchallenge के साथ इंटरनेट पर शेयर करना है, लेकिन इसमें लोग सिर्फ अपनी तस्वीर ही शेयर नहीं कर रहे, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा रहे हैं.
इस चैलेंज के तहत लोग 2009 और 2019 की तस्वीर का कोलाज बनाकर शेयर कर रहे हैं. बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जो ये बता रहे हैं कि 10 साल पहले उन्होंने जो सपना देखा था, वह 10 साल बाद पूरा हो गया है. इस चैलेंज को लेकर किसी तरह का विवाद पैदा नहीं हुआ है, लेकिन लोग सिर्फ कोलाज के अलावा भी बहुत कुछ शेयर कर रहे हैं. आइए देखते हैं इस चैलेंज में क्या-क्या शेयर हो रहा है इंटरनेट पर.
हॉलीवुड सेलेब्रिटीज में तो ये चैलेंज काफी पहले से चल रहा है, लेकिन अब इसने बॉलीवुड में भी एंट्री मार ली है. देखिए बॉलीवुड सेलेब्रिटी क्या शेयर कर रहे हैं.
#10YearChallenge Some things don't change...like the B/W filter ???? #IndulgingInTheGram pic.twitter.com/I65spFaOWX
— Diana Penty (@DianaPenty) January 16, 2019
एक यूजर ने तो एमडीएच वाले दादाजी की तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है- समय बदला है, हम नहीं. इस तस्वीर से वह ये दिखाना चाहता है कि वो जैसे कल थे आज भी वैसे ही हैं.
#10YearChallenge: समय बदलता है, हम नहीं, bc???? pic.twitter.com/8dJJaHaekM
— Udit Tripathi (@iam_udit_t) January 16, 2019
एक यूजर ने अपना खाली पर्स दिखाया है. वह कहना चाहता है कि 2009 में भी उसका पर्स खाली था और आज भी उसमें एक भी पैसा नहीं है.
#10yearchallenge accepted???????? pic.twitter.com/AYqN0JphRR
— R.S. (@ronysaad8) January 16, 2019
एक यूजर ने तो जीवन का सच दिखाते हुए भी एक तस्वीर शेयर की है. ये देखिए.
For all the 9yo's who couldn't participate in #10YearChallenge here's a tribute for you guys. Enjoy. pic.twitter.com/9mCty5dkQw
— Devang Rajgor (@RajgorDevang) January 16, 2019
महेंद्र सिंह धोनी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूजर ने ये दिखाने की कोशिश की है कि तब भी धोनी मैच को जिताते थे और अब भी जिता रहे हैं.
Maahi and finishing#10YearChallenge pic.twitter.com/pPTjc8NkR0
— nehhaaa (@namsekyakaam) January 16, 2019
इस चैलेंज को काफी गंभीरता से भी लिया गया है, ये देखिए New Scientist का ट्वीट.
We regret to inform you that science can see through your #10YearChallenge https://t.co/s5Wy5NkubS pic.twitter.com/rWDmjrNaVG
— New Scientist (@newscientist) January 16, 2019
पाकिस्तानी क्रिकेटर सादाब खान ने एक ट्वीट करते हुए इस चैलेंज में अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि 10 साल पहले मैंने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है.
#10YearChallenge Dreams do come true, 10 years ago I dreamt of playing for my country. Feel blessed. pic.twitter.com/hBASI3HSC0
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 16, 2019
इस लिस्ट की सबसे क्रिएटिव तस्वीर तो ये है.
#10yearchallenge I’ve not changed much since I was a baby x pic.twitter.com/dJ1ZKkfc6l
— Daniel Dani (@dabadani) January 16, 2019
सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी को खूब सराहा जाता है और इस चैलेंज के तहत भी जो लोग क्रिएटिविटी कर रहे हैं, उन्हें भी खूब तारीफें मिल रही हैं. हॉलीवुड सितारे में तो काफी पहले से ही इस चैलेंज का क्रेज है, लेकिन बॉलीवुड के लिए ये बिल्कुल नया है. अब बॉलीवुड सितारे, खासकर अभिनेत्रियां, अपनी तस्वीरों के कोलाज बनाकर शेयर कर रही हैं. आप भी अपनी फोटो का कोलाज बनाकर शेयर करें और बताएं कि 10 साल में आपके जीवन में क्या बदला?
ये भी पढ़ें-
तो क्या वाकई पीएम से मिलने गए सितारों ने माथे पर 'जय श्री राम' नाम की पट्टी बांधी थी?
वीडियो लाख क्यूट हो मगर एक कुत्ता- बिल्ली कभी दोस्त नहीं हो सकते...
आपकी राय