बेटर डॉट कॉम वाले विशाल गर्ग का कांड था ही ऐसा, सुर्ख़ियों में तो आना ही था!
Better Dot Com controversy कौन हैं विशाल गर्ग और आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर चर्चा में आना और तमाम तरह की आलोचना सहना लाजमी था.
-
Total Shares
Better.com Vishal Garg Controversy : भले ही 5 राज्यों में चुनाव हों लेकिन कॉरपोरेट और स्टार्ट अप में नौकरी करने वाले किसी आम वोटर के लिए डिस्कशन का हॉट टॉपिक न तो अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ हैं. न ही उसे चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की कैट फाइट में कोई इंटरेस्ट है. गोवा और उत्तराखंड का भी जिक्र ऐसे लोग बस तब ही करते हैं जब लॉन्ग वीकेंड हो और मैनेजर उसकी छुट्टी अप्रूव कर दे. जिक्र छुट्टी का हुआ है और हॉट टॉपिक ऑफ डिस्कशन का हुआ है तो ऐसे लोगों के बीच 'विशाल गर्ग' खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बटोरें भी क्यों न? कांड भी तो उन्होंने कोई छोटा मोटा नहीं किया है.
कांड पर बात होगी लेकिन उससे पहले हमारे लिए ये जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर कौन हैं ये विशाल गर्ग जिन्होंने कॉरपोरेट और स्टार्टअप में नौकरी करने वाले तो कोस ही रहे हैं. साथ ही जिन्हें और जिनकी हरकत को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने मन की बात की है. घनघोर की है. घमासान की है.
विशाल गर्ग ने ज़ूम कॉल पर जो अपने कमर्चारियों के साथ किया आलोचना तो होनी ही थी
कौन हैं विशाल गर्ग क्यों हैं सुर्ख़ियों में?
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ऐसे हैं जो विशाल गर्ग की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक और हिटलर से कर रहे हैं और उन्हें खड़ूस बॉस बता रहे हैं. जिक्र बॉस का हो ही गया है तो जान लीजिए एक कम्पनी है better. com. कंपनी मॉर्गेज, रियल एस्टेट, टाइटल इंश्योरेंस पर काम करती है. विशाल गर्ग इसी कंपनी के CEO हैं. विशाल क्यों सुर्खियों में आए इसकी वजह भी खासी दिलचस्प है. दरअसल अभी पिछले महीने ही विशाल ने एक ज़ूम कॉल ऑर्गेनाइज की और 3 मिनट में ही उन्होंने 900 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
विशाल के इस फैसले को लेकर कंपनी की खूब बदनामी हुई. क्योंकि लगातार better. com की आलोचना हो रही थी इसलिए बोर्ड ने उन्हें कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया था. विशाल की छुट्टी पेड थी या अनपेड ये तो कंपनी जानें लेकिन अब उन्होंने फिर कंपनी में वापसी की है.
900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के जिस वीडियो के बाद विशाल गर्ग चर्चा में आए थे, उसमें उन्होंने खुद ये माना था कि वह अपने करियर में यह दूसरी बार कर रहे हैं. लोगों को उन्होंने नौकरी से क्यों निकाला इसके उन्होंने तमाम गिनाए जिन्हें हम इंटरनेट पर वायरल वीडियो में बड़ी ही आसानी के साथ सुन सकते हैं.
Vishal Garg: “I wish I didn’t have to lay off 900 of you over a zoom call but I’m gonna lay y’all off right before the holidays lmfaooo”pic.twitter.com/6bxPGTemEG
— litquidity (@litcapital) December 5, 2021
वीडियो में विशाल ने यही कहा कि वो अपनी कंपनी से 15 परसेंट का ले ऑफ कर रहे हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि वो तमाम लोग जो भी उस ज़ूम कॉल में शामिल हैं सभी को निकाला जाता है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं तमाम लोगों की तरह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी विशाल के इस फैसले से सकते में आ गए थे तो अभी बीते दिनों उन्होंने भी विशाल की क्लास लगाई थी.
Seemed inevitable. But CEO’s don’t operate in a vacuum. They act in a manner that they believe will help them succeed. Boards of directors need to reflect on the culture they foster & support. What type of culture led to this CEO thinking his action would be rewarded? https://t.co/1L6DdZY8YW
— anand mahindra (@anandmahindra) December 11, 2021
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि,यह निश्चित दिख रहा था. लेकिन सीईओ खाली जगह में ऐसे काम नहीं करते हैं. वे इस तरीके से काम करता है, जिसमें उन्हें विश्वास होता है कि उन्हें इससे सफल होने में मदद मिलेगी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को वे कल्चर बताना चाहिए, जिसे वह बढ़ावा और समर्थन देते हैं.
Vishal Garg, 43, will be returning to his 'full-time duties' after taking a break to figure out the 'leader I wanted to be' ? I wasn't aware that narcissist sociopaths could be rehabilitated. https://t.co/Gnem7rNxPr
— Beatgrrrl ? ?? (@Beatgrrrl) January 19, 2022
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि किस तरह के माहौल में सीईओ ने इस बात को सोचा कि उनके इस एक्शन को इनाम दिया जाएगा. तब ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने विशाल गर्ग को लेकर तमाम सवाल पूछे थे और जानना चाहा था कि इस तरह की बड़ी गलती के बाद वो कंपनी जे सीईओ रहेंगे.
I’m curious whether you think a CEO can survive after a blunder like this? Is it fair, or not, to allow a second chance…? https://t.co/sPDcr9qmYE
— anand mahindra (@anandmahindra) December 9, 2021
दिलचस्प ये कि आनंद महिंद्रा ने उसी समय वो बात कही थी जो आज सच साबित हुई है. छुट्टी से आने के बाद फिर शुरू हुआ आलोचनाओं का दौरअब जबकि विशाल अपनी छुट्टी से वापस आ गए हैं एक बार फिर इंटरनेट को बात करने, संवाद स्थापित करने का मौका मिल गया है.
Curiously, DAILY BEAST doesn't mention that Vishal Garg is an immigrant, from India. He's also being sued by his Indian immigrant co-founder.https://t.co/M0S5cwPqBn
— Peter Brimelow (@peterbrimelow) January 19, 2022
सोशल मीडिया पर यूजर इसी बात को कह रहे हैं कि better.com में उनकी वापसी एक वाहियात निर्णय है.
Vishal Garg, the abusive CEO of @BetterDotCom—who was forced to take time off after firing hundreds of his workers in a monotone webinar—is returning to the job. Garg has multiple lawsuits against him for fraud and misappropriation & is an abusive boss! https://t.co/YlR8i7hW3J pic.twitter.com/lq6vBYBc8W
— Alexandra Halaby (@iskandrah) January 19, 2022
अब जबकि विशाल गर्ग छुट्टी से वापस आ गए हैं तो यूजर्स भी देखना चाहते हैं कि उनका रवैया कुछ बदला है या फिर वो पहले जैसा ही है? क्योंकि विशाल का फैसला उनकी सनक को दर्शा रहा है और बात सोशल मीडिया की चल रही है तो यूजर्स का जैसा मानना है वो ईश्वर से यही विनती कह रहे हैं कि अगर अगले जनम मोहे नौकरी दीजो बस विशाल गर्ग सरीखा बॉस न दीजो.
ये भी पढ़ें -
Birju Maharaj Death: परफ़ॉर्मर से लीजेंड होना क्या होता है बिरजू महाराज ने कथक से बताया!
क्या एक काल्पनिक खतरे के लिए पीएम ने राष्ट्रपति से मुलाकात की? जावेद अख्तर पर हंगामा शुरू
Actor Siddharth Apology: महिलाओं से बदतमीजी करने वाले मर्दों को माफी मिले या सजा?
आपकी राय