दिशा पटानी के दिवाली फोटो ने इंटरनेट पर धमाका कर दिया
दिशा पटानी ने दिवाली पर एक बोल्ड फोटोशूट करवाया और खूबसूरत लहंगे के साथ चोली पहनना भूल गईं. हां, एक महंगे ब्रांड की स्पोर्ट्स ब्रा जरूर पहने दिख रही हैं. भारतीय परंपरा का मजाक बनाने को लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
-
Total Shares
दिवाली पर धमाके तो होंगे ही लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने तो दिवाली से पहले ही जोरदार धमाका कर दिया है. उन्होंने एक खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है और चोली पहनना भूल गईं. एक महंगे ब्रांड की स्पोर्ट्स ब्रा जरूर पहने दिख रही हैं, और हां, हाथों में दीया भी थामे हैं. दिवाली है तो फेस्टिव लुक जरूरी था. लेकिन दिशा ने पारंपरिक कपड़ों के साथ स्पोर्ट ब्रा पहनकर जो करने की कोशिश की है उससे उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
इस तस्वीर पर उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने कंमेट का ऑप्शन बंद कर दिया
अंदाजा लगाइए कि लोगों ने उनके इंस्टाग्राम पर इतना भला बुरा कहा कि उन्हें अपने कमेंट्स तक छिपाने पड़े. आप उनकी तस्वीर तो देख सकते हैं, लेकिन तस्वीर पर आई प्रतिक्रियाएं नहीं.
दिश भले ही छिपा जाएं लोकिन सोशल मीडिया पर कुछ नहीं छिपता. दिशा की इस बोल्ड और हॉट कही जाने वाली तस्वीर पर लोग जमकर बरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो भारतीय सभ्यता और परंपराओं का मजाक उड़ा रही हैं.
Ermm are they by chance related? #DishaPatani #Ermm pic.twitter.com/Grx5gqsvKS
— Valar Morghulis (@Ek_Paheli) November 5, 2018
This is seriously a shit what the hell is this being bold doesn't mean that u will hurt sentiments#dishapatani
— shubhrika (@shubhrika17) November 6, 2018
I think she is making fun of Indian tradition. So horrible
— Ruhani (Tiger shroff) (@Ruhani92588977) November 5, 2018
Diwali pe bhi braw Ko promote Karti ho Sharm nahi hai kya ?
— Vinicius jr Fan club (@Khesari12) November 5, 2018
ऐसा लगता है माँ बाप ने संस्कार के साथ Calvin Klein फ्री में दिए थे????
— dumb गुज्जु (@imbhautik) November 5, 2018
Saale festive season me bhi advertising karna nahi bhulte, brands ka bhi aur body ka bhi ????
— Aks_Aamirian (@Akash_TOH) November 5, 2018
Oho gorgeous...???? u forgot to wear ur top???? itne kyaa jaldi thii...????
— Sohema Sayed (@SayedSohema) November 5, 2018
— Arun Mangali (@arun_mangali) November 5, 2018
Eco friendly Pathaka..
— Saurabh Manjhi ???? (@saurabhmanjhi_) November 6, 2018
उधर इस तस्वीर का फायदा उठाकर फिल्मफेयर ने इसमें और एक खुराफात कर दी है. जो काम दिशा पटानी ने किया उससे एक कदम आगे जाकर 'फिल्म फेयर' ने कर दिया. दिशा की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनकी हॉटनेस को और बढ़ा दिया गया.
फर्क देखिए-
दिशा की तस्वीर में अंतर आप खुद ही देखिए
लोगों ने फर्क जानकर फिल्मफेयर को इसके लिए खूब सुनाया भी
— Shubham Das (@ShubhamDas69) November 5, 2018
हालांकि दिशा के फैन्स ने दिशा को सपोर्ट भी किया कि उनके इस परिधान से लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आजकल की चोलियां भी तो ब्रा की ही तरह होती हैं.
What's wrong with wearing a sports bra? Most lehenga blouses have a similar cut. I'm surprised that more men have a problem with this than women..They would probably not hesitate to rub one out over a woman wearing much less. Now all of a sudden she is insulting our culture? ???? pic.twitter.com/n4l0KPag1n
— Sangeeta N (@Tuckinyourcrazy) November 6, 2018
माना की आज फैशन के नाम पर चालियों के साइज़ ब्रा से भी छोटे हो गए हैं, लेकिन चोली चोली ही लगती है. महिलाएं चोली ही पहनती हैं, उसकी जगह अगर वो टैग लगी हुई ब्रा पहनेंगी तो उसे ट्रेडिशनल तो नहीं कहा जा सकता. हां, वो मजाक की पात्र जरूर लगेंगी, जैसा कि दिशा लग रही हैं. और जो लोग दिशा के इस फैशन सेंस की तारीफ कर रहे हैं उनकी तरफदारी कर रहे हैं वो पहले ये बताएं कि अगर उनके घर की महिलाओं ने दिशा के इस फैशन ट्रेंड को फॉलो कर लिया तो भी क्या उनके यही विचार होंगे? जवाब खुद मिल जाएगा, क्योंकि कुछ चीजें अजीब लगती हैं चाहे उसे कोई भी पहने.
हालांकि इससे भारतीय संस्कृति खतरे में तो नहीं पड़ रही, क्योंकि भारतीय संस्कृति को सींचने वाले करोड़ों हैं इस देश में. लेकिन उसके साथ खिलवाड़ करके दिशा पटानी ने अपने लिए ही गड्ढ़ा खोदा है. लेकिन कसूर दिशा का भी नहीं है... उनका काम तो है पैसे लेकर विज्ञापन करना. दिवाली के मौके पर उन्होंने यही किया. हमें क्या...कुछ लोग दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं और कुछ खुद ही पटाखा बन के धमाका करते हैं. कुछ भी हो दिशा पटानी की तो दिवाली हैप्पी हो गई. ये विज्ञापन करके पैसा तो मिला ही, और कंट्रोवर्सी क्रिएट करके पब्लिसिटी भी मिल गई.
ये भी पढ़ें-
जहां जिंदा रहने का संघर्ष है वहां ब्रा पर बहस बेमानी दिखती है
बिकनी ओके है तो ब्रा भड़काऊ कैसे ?
एक ब्रा होने का दुख तुम क्या जानो दुनिया वालों!
आपकी राय