मोदी ने विराट का फिटनेस चैलेंज मंजूर किया लेकिन लोगों के अपने सुझाव हैं
पीएम मोदी ने Fitness Challenge का विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार कर लिया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर चल रहे इस चैलेंज ने एक सियासी रुख ले लिया है. देखिए ट्विटर पर लोग क्या-क्या कह रहे हैं.
-
Total Shares
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था. उन्होंने ट्विटर पर डाले वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था. विराट कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी कसरत का एक वीडियो अपलोड किया और साथ ही देश के प्रधानमंत्री को भी चैलेंज कर दिया. बुधवार रात करीब 8 बजे विराट ने इस बारे में ट्वीट किया. जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे 'Challenge accepted' (चुनौती मंजूर) के रूप में दे भी दिया. उन्होंने कहा वह भी जल्द ही अपना वीडियो डालेंगे. लेकिन फिटनेस को लेकर शुरू हुए इस चैलेंज को कई ट्विटर यूजर एक अलग ही मोड़ दे रहे हैं. पीएम मोदी के इस चैलेंज को स्वीकार करने पर उनके अपने ही सुझाव हैं :
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. ???? #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
क्या मिल रहे हैं सुझाव?
ट्विटर पर कोई पीएम मोदी को इन दिनों तूतीकोरिन में चल रही हिंसा को लेकर चैलेंज कर रहा है तो कोई पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर पीएम मोदी को चैलेंज करने की बात कर रहा है. चलिए एक बार देख लेते हैं कैसे-कैसे चैलेंज देने के सुझाव मिल रहे हैं. पहले देख लीजिए केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का वो वीडियो, जिससे ये सब शुरू हुआ.
#HumFitTohIndiaFit ????????????Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here's my video ????and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in???? pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
तेजस्वी यादव ने कहा है- क्योंकि हमें विराट कोहली की तरफ से कोई चैलेंज नहीं मिला है. मैं आपको युवाओं को नौकरी देने और किसानों को मदद देने, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने का वादा करने का चैलेंज करता हूं. क्या आप मेरा चैलेंज स्वीकार करेंगे नरेंद्र मोदी सर?
While we have nothing against accepting fitness challenge from @imVkohli . I urge you to accept the challenge to provide jobs to young, relief to farmers, promise of no violence against dalits & minorities. Would you accept my challenge @narendramodi Sir?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2018
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है- सर, मैं आपको देश की अर्थव्यवस्था को फिट करने का चैलेंज करती हूं. मुझे उम्मीद है कि आप वो चैलेंज भी स्वीकार करेंगे.
Sir, I challenge you to make the nation's economy fit. Hope you accept that challenge too. #FitEconomyFitterIndia https://t.co/QhYmMJVYL8
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 24, 2018
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी लिखती हैं- अगर आपके पास समय है तो क्या आप हमें स्टरलाइट में हो रही हिंसा और तेल की बढ़ती कीमतों पर भी अपने विचार बताएंगे या हमें नेहरू को दोषी ठहराना चाहिए.
If you have time could you also tell us your thoughts if any on #SterliteKillings & #FuelOnFire or should we just blame Nehru? https://t.co/Dd6kVa0cIl
— Swati Chaturvedi (@bainjal) May 24, 2018
विराट! कृपया मोदी साहिब को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और स्टरलाइट में हुई मौतों को लेकर भी चैलेंज कीजिए, क्योंकि वह सिर्फ आपकी ही बात सुनेंगे और आपके चैलेंज स्वीकार करेंगे. बाकी लोगों की आवाज से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Virat ! Pl put challenge to Modi “sahib “on #petrolpricehike ! #SterliteKillings because he accepts & respond to u only ! Other voice he don’t care
— manickam tagore (@manickamtagore) May 24, 2018
सर उस चैलेंज का क्या जो जनता की ओर से निर्दोष हिंदू संतों को न्याय दिलाने के लिए दिया गया था. बापूजी के साथ हो रहे अन्याय के बारे में जनता सब जानती है. आसारान बापू जी को न्याय दिलाने में देरी से न्याय व्यवस्था पर लोगों का जो भरोसा है वो टूटेगा और सरकार पर भरोसा भी टूटेगा.
Sir, what about d challenge given by public to give Justice to INNOCENT Hindu Saints??Public know everything about #InjusticeWithBapuji ! Delaying Justice to Asaram Bapu Ji will only hamper the trust public has on Judicial System, as well as on the Govt. pic.twitter.com/Sok6hcgt4Y
— ⛳प्रमोद भाई???????? (@pramod08575705) May 24, 2018
सर, टैक्सपेयर आपके ऑफिशियर और अनऑफिशियल विदेशी दौरों पर कुछ कहना चाहते हैं.
Sir tax payers want to say something to you for your official and unofficial visits around the world. ???????????? pic.twitter.com/EG8xInDpBn
— Suchitra Periyar (@Suchitra_Neel) May 24, 2018
मनीष छिब्बर कहते हैं- मुझे लगता है कि लोग सरकार के फिटनेस चैलेंज को सही से नहीं समझ पा रहे हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और सरकार के कुछ न कर पाने पर फिटनेस मंत्र से आप जहां चाहें जा सकते हैं (दौड़कर या चलकर). महंगे पेट्रोल की भी कोई जरूरत नहीं है. फिट होगा तभी तो चलेगा इंडिया.
I think most people are missing the real point in Govt's #FitnessChallenge . With petrol prices rising and govt unable /unwilling to do anything, fitness mantra (running/walking) will take you places, literally. No need for costly petrol too. Fit hoga tabhi toh chalega India.
— Maneesh Chhibber (@maneeshchhibber) May 24, 2018
लेखक और कॉमेडियन अजीम बनाटवाला पीएम मोदी द्वारा कोहली का चैलेंज स्वीकार करते पर कहते हैं- क्या आपका ये वीडियो वादों से भागने वाला होगा सर?
Will it be a video of you running away from promises sir? #FitnessChallenge https://t.co/Mm40r4iOlQ
— Azeem Banatwalla (@TheBanat) May 24, 2018
फिटनेस को लेकर जो चैलेंज शुरू किया गया है, उसने देखते ही देखते एक सियासी मोड़ ले लिया है. अब जहां एक ओर बहुत से लोग इस चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं, वहीं बहुत लोग इसी बहाने मोदी सरकार और पीएम मोदी पर हमला भी बोल रहे हैं. भले ही इसे चैलेंज को एक सियासी रुख दिया जा चुका है, लेकिन हर किसी को खुद को फिट रखने के रोज कसरत करनी चाहिए. क्योंकि हेल्थ इज वेल्थ.
ये भी पढ़ें-
कारण जो बताते हैं कि, कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री लम्बी रेस का घोड़ा नहीं है!
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें बनाम मोदी सरकार की 'मौकापरस्त' राहतें
महंगे पेट्रोल पर 6 साल पहले अक्षय कुमार ने किया था ये ट्वीट, अब डिलीट क्यों कर दिया?
आपकी राय