Frog vs Leopard fight: औकात से बढ़कर हुई लड़ाई में बहुत कुछ चौंकाने वाला हुआ है
मेंढक (Frog ) और तेंदुए (Leopard) की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में जैसे तेवर मेंढक के है साफ़ है कि लड़ाई कहीं भी हो जीतता वही है जो दिलेर होता है.
-
Total Shares
चाहे इंसान हो या जानवर लड़ाई (Fight) के लिए बराबर होना जरूरी है. यानी लड़ाई तभी हो सकती है जब दोनों प्रतिद्वंदी एक दूसरे के टक्कर के हों. अगर कोई छोटा है और दूसरा बड़ा है तो जाहिर है दोनों के बीच लड़ाई ही हो पाएगी न ही देखने वाले को मजा आएगा. यदि ऐसा होता है तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में तेंदुए (Leopard) और मेंढक (Frog) को लड़ते हुए दिखाया गया है और इस लड़ाई में हर वो एलिमेंट है जो देखने वाले का पूरा मनोरंजन करेगा.
मेंढक और तेंदुए की लड़ाई को देखकर पूरा सोशल मीडिया हैरत में है
वीडियो को सोशल मीडिया पर आई एफ एस सुसंत नंदा द्वारा पोस्ट किया गया है. 18 सेकंड के इस वीडियो में तेंदुए को मेढ़क से लड़ते दिखाया गया है. वीडियो में तेंदुए के सामने जैसी हिम्मत मेढ़क ने दिखाई है उससे साफ हो जाता है लड़ाई में साइज नहीं जिगरा महत्वपूर्ण है. यानी लड़ाई वही जीतेगा जो जिगरे के लिहाज से दिलेर हो.
Times are changing.....Unbelievable fight between a frog & leopard. And see who wins????????Science Girl pic.twitter.com/g8kqnBLDcr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 21, 2020
बात अगर इस वीडियो की हो तो वीडियो पोस्ट करते हुए आई एफ एस सुसंत नंदा ने लिखा है कि समय बदल रहा है. मेढ़क और तेंदुए के बीच ऐसी लड़ाई हो रही है जिसपर विश्वास करना मुश्किल है. देखना मजेदार रहेगा कि इस लड़ाई में कौन जीतेगा.
बहरहाल जब इस वीडियो को देखते हैं तो मिलता है कि पहला वार अपने पंजे से तेंदुए ने मेढ़क पर किया. मेढ़क ने भी उसे मुंह तोड़ जवाब दिया. मेढ़क अपना मुंह फुलाते हुए तेंदुए पर वार करता है जिसे देख कर तेंदुए को डर लगता है और वह पीछे हट जाता है.
शरीर छोटे हे तो क्या हुआ, भागेंगे नहीं भगाए गे.... pic.twitter.com/nM6KJPQvRb
— Bibhuti Bhusan Biswal (@bibhutisameer) May 21, 2020
वीडियो को जनता द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है. जैसी प्रतिक्रियाएं इस वीडियो को मिल नहीं है उसे देख कर यह साफ हो जाता है कि चाहे जंगल हो या हमारा परिवेश किसी भी लड़ाई में जीतता वही है जिसका दिल मजबूत होता है.
Strong resistance can unsettle the most powerful adversaries
— sanjoy patnaik (@sanjoypatnaik) May 21, 2020
क्योंकि बात तेंदुए और मेंढक की हुई है और इस वीडियो में उनकी लड़ाई का जिक्र है तो यहां नन्ना मुन्ना मेंढक विजेता साबित हुआ है. मेंढक ने बता दिया है कि वह भले ही साइज में छोटा है तो क्या हुआ उसका दिल वाक़ई बहुत बड़ा है और वो किसी से भी मुकाबला करने की पूरा क्षमता रखता है.
Frogs are not in the food chain of Leopards which are more towards warm-blooded animals - probably that is the reason why leopard turned away !!
— Arul Varman (@AVarmanM2014) May 21, 2020
बहरहाल अब जबकि ये वीडियो हमारे सामने आ गया है तो वाकई इसे देखकर हैरत होती है और यह साफ हो जाता है की लड़ाई हथियारों और छोटे या बड़े होने से नहीं बल्कि हौसलों से जीती जाती है. इस मामले में तेंदुए के मुकाबले मेढ़क में हौसला था और उसने लड़ाई जीतते हुए इसे सिद्ध कर दिया.
ये भी पढ़ें -
Coronavirus ही कलयुग है, आदमी घरों में बंद और जंगली जानवरों का सड़कों पर राज
Ban Tiktok In India ट्रेंड कर रहा है लेकिन बिल्कुल सही कारण से
Coronavirus Lockdown में एक 'बिल्ली प्रेमी' के आगे झुका हाईकोर्ट!
आपकी राय