Coronavirus ही कलयुग है, आदमी घरों में बंद और जंगली जानवरों का सड़कों पर राज
कोरोना वायरस (Corona virus )के चलते लॉक डाउन (Lock down )के इस समय में आदमी घरों में बंद है और जंगली जानवर सड़कों पर चहल कदमी कर रहे हैं. बात हैरत में डालने वाली हैं मगर जब कर्नाटक (karnataka) के चिकमंगलूर (Chikmaglur ) से वायरल हुए वीडियो को देखें तो ये फ़साना हकीकत में बदलता नजर आ रहा है.
-
Total Shares
कोरोना वायरस (Coronavirus) को हिंदुस्तान की धरती से उखाड़ फेंका जा सके, लोग अपने-अपने परिवार के साथ घरों में रहने को मजबूर हैं. अच्छा एक दो दिन की बात हो तो सब चलता है मगर घर पर 21 दिन रहना है. सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन (Lockdown) की घोषणा की है. लॉक डाउन को लेकर सरकार सख्त है. वो जिन्हें ज़रूरी काम है वही बाहर निकल सकते हैं और वो जो बेवजह सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं उनके लिए पुलिस के पास अपने जुआड़ हैं. नियम सिर्फ इंसानों के लिए हैं जंगल के जानवरों (Wild Animals on Roads during Lock down) को इससे कोई लेना देना नहीं है. वो बेरोक टोक कहीं भी जा सकते हैं. दक्षिण भारत से तमाम वीडियो आ रहे हैं जिनमें हम मालाबार सिवेट से लेकर इंडियन बायसन (गौर) तक को सड़कों पर चहल कदमी करते हुए देख सकते हैं.
लॉक डाउन के दौरान चिकमंगलूर की सड़कों पर घूमता गौर
आईएफएस सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें गौर या इंडियन बायसन बड़े ही इत्मिनान के साथ सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है. क्यों कि बायसन एक एग्रेसिव जानवर है इसलिए इसका यूं सड़कों पर घूमना अचरज में डालने वाला है.
Indian Bison( the gaur) goes for a street walk????The largest extant Bovine, is native to South & SE Asia. Can be very aggressive. Rare to see in markets???? pic.twitter.com/z4AYNpeUQt
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 26, 2020
8 सेकंड का ये वीडियो कर्नाटक के चिकमंगलूर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये रही कि लोग घरों में बंद इसे देखते रहे और ये सड़क पर मौज मस्ती करता रहा.
लॉक डाउन के इस दौर में वीडियो को सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं लोग तो यहां तक कह रहे हैं अब उन्हें पता चला कि चिड़िया घर में पिंजड़े में बंद जानवर की हालत कैसी होती है ? एक खतरनाक जंगली जानवर को इस तरह सड़क पर घूमते लोग भी कह रहे हैं कि अब इंसानों को इन जानवरों के लिए इस जगह को छोड़ देना चाहिए . यहां इंसान बहुत लम्बे समय तक रहे हैं.
Oh !... we should vacate this place for them.Guess human have stayed for too long.
— Prathima (@reddynprathima) March 26, 2020
गौर को इस तरह सड़कों पर घूमते देख लोग हंसी मजाक करने से भी खुद को नहीं रोक पाए. लोगों का तर्क है कि ये एक ऐसा जानवर है जिससे जरूर लोग सोशल डिस्टेंसिंग करना पसंद करेंगे.
That’s one thing people would follow social distancing with! ????
— Supratim Mukherjee (@supratim_tweets) March 26, 2020
अपने अपने घरों में बंद लोग किस हद तक खाली है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों ने इस जानवर का नाम पता सब कुछ बताना शुरू कर दिया है.
If I m not wrong this j from basari katte , kalasa tahluk (?) Chikmaglur district - Karnataka .
— boyplunger (@boyplunger7) March 26, 2020
जो भी हो जैसी लोगों की प्रतिक्रिया है इतना तो साफ़ है कि इस तरह गौर का सड़क पर घूमना लोगों को खूब भाया है. लोग चाहते हैं कि जानवर यूं ही प्रकृति के पास रहें.
Pretty majestic if you ask me. With all the nonsense that goes on in the world, India is still the beacon when it comes to protecting our native species. ✌️????
— Ram (@jsuswaram) March 26, 2020
बहरहाल, जिस तरह कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के इस दौर में जंगल से निकल कर जंगली जानवर सड़कों पर आ रहे हैं और स्थिति की जांच पड़ताल कर रहे हैं आज हमें वाक़ई उन जानवरों की हालत का अंदाजा हो गया है जिन्हें देखने के लिए हम टिकट लेकर चिड़ियाघर जाते हैं. समझ आ गया है कि इस तरह लंबे समय तक एक ही जगह कैद रहना कहीं से भी सुखद नहीं है. तकलीफ होती है. बेहद होती है. बेहिसाब होती है.
ये भी पढ़ें -
Corona virus outbreak: इटली-स्पेन में किसिंग बन गई जानलेवा
इस किराना दुकान वाले की social distancing का सबक देश को सीखना चाहिए!
तेलंगाना सीएम vs मेनका गांधी: क्या लॉकडाउन का चेहरा मानवीय नहीं हो सकता?
आपकी राय