आईएएस अफसर जगदीश सोनकर ने माफी मांग ली है...
कुछ दिनों पहले एक तस्वीर खूब वायरल हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के एक IAS अफसर, जिनका नाम जगदीश सोनकर है, एक अस्पताल में मरीज के बेड पर पैर रखकर एक महिला से बात करते नजर आए. अब विवाद के बाद उन्होंने माफी मांग ली है. पढ़िए फेसबुक पर उन्होंने क्या लिखा..
-
Total Shares
कुछ दिनों पहले एक तस्वीर खूब वायरल हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के एक IAS अफसर, जिनका नाम जगदीश सोनकर है, एक अस्पताल में मरीज के बेड पर पैर रखकर एक महिला से बात करते नजर आए. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की बातें हुईं. किसी ने उन्हें अहंकारी बताया तो कई लोगों ने सिविल सर्विसेस और देश के नौकरशाहों पर भी हमला बोला.
वायरल फोटो जिस पर विवाद हुआ (साभार-ट्विटर) |
देश भर के अखबारों में भी ये तस्वीर छपी. बहरहाल, नई बात ये है कि जगदीश ने माफी मांग ली हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ये पोस्ट अंग्रेजी में लिखी है. पढ़िए उस पोस्ट का हिंदी अनुवाद....
मेरे प्रियजनों,
ये पोस्ट एक माफीनामा है, मेरी उस तस्वीर के लिए जो अखबारों में छपी और इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल है. मैंने जो किया उस पर किसी भी तरह की सफाई नहीं दी सकती. मैंने जो किया वो अनजाने में हुआ लेकिन सचमुच मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
मैं जानता हूं कि मेरे इस कार्य से लोक सेवा और इसमें काम कर रहे लोगों की छवि को नुकसान पहुंचा है. मैं उन सब से भी माफी मांगता हूं. मैं मीडिया के उन लोगों, उन दोस्तों, अपने परिवारजनों और मेरे कार्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन्यवाद भी देता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे वो भी तब जब मेरे एक्ट को लेकर खूब बातें की गई. मैं उनलोगों का भी धन्यावाद करता हूं जिन्होंने सिर्फ एक तस्वीर को देखकर मेरे बारे में कोई विचार या धारना बनाने से पहले संयम बरता.
मैं आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा लोक सेवा के मूल सिद्धांत का पालन करूंगा जिसमें ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, विनम्रता, शिष्टता और शौर्य शामिल है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि एक अच्छे लोक सेवक और एक बेहतर इंसान के तौर पर खुद को आपके सामने पेश करूं. उन सब लोगों से माफी जिनकी भावनाओं को मैंने चोट पहुंचाया और उन लोगों का आभार जो मेरे साथ खड़े रहे. मैं सोशल मीडिया पर कभी-कभी ही आ पाता हूं, इसलिए पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देने में देर हो गई.
भवदीय,
जगदीश सोनकर
ये है जगदीश सोनकर का मूल फेसबुक पोस्ट
जगदीश 2013 बैच के आएएस अफसर हैं और उनके पास MBBS डिग्री भी है. वे एक सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. अस्पताल में ही किसी ने उनकी तस्वीर खिंची थी और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था.
यह भी पढ़ें- सेवक नहीं ये तो 'अहंकारी' साहब हैं!
आपकी राय