Jiah Khan Death Case में सूरज पंचोली के बरी होने पर ट्विटर को दो भागों में बंटना ही था!
Jiah Khan Death Case में सूरज पंचोली के बाइज्जत बरी होने के बाद ट्विटर को तो दो भागों में बंटना ही था. आइये जानें इस फैसले पर क्या कह रही है जनता और कैसे ये भी मान लिया गया है कि 10 साल के अंतराल में जिया को इंसाफ नहीं मिला है.
-
Total Shares
3 जून 2013. सोमवार का दिन. देश अपनी गति से चल रहा था कि तभी खबर आई कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने आत्महत्या कर ली है. यूं तो जिया ने अंगुली पर गिने जाने लायक फ़िल्में ही की थीं. लेकिन क्योंकि जिया बला की सुन्दर थीं, युवाओं के बीच अच्छी फैन फॉलोविंग थी उनकी. लोग इस मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर ही रहे थे कि सोशल मीडिया पर एक नाम अचानक से तैरने लगा. वो नाम था एक्टर आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली का. ध्यान रहे सूरज और जिया खान रिलेशशिप में थे और खुद जिया की मां ने इस बात को बताया था कि सूरज के कारण ही जिया ने ये कठोर कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त की. जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि सूरज ने ही जिया को सुसाइड के लिए उकसाया था. वहीं सूरज ने खुद को निर्देश बताया था. मामला कोर्ट गया और करीब 10 साल ये केस चला जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है.
सोशल मीडिया पर जैसी प्रतिक्रिया है जिया खान मामले में कुछ हुआ हो लेकिन इंसाफ नहीं हुआ है
चूंकि ये फैसला जिया की मां राबिया खान के लिए वज्र सरीखा है उन्होंने कहा है कि वो सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देंगी. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है.अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. एक्टर ने फैसले के बाद कोर्ट का शुक्रिया अदा किया.
फैसले से सन्न जिया की मां ने फैसले के बाद मीडिया से बात की है और कहा है कि अभी उन्होंने हार नहीं मानी है. राबिया ने कहा कि फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है. सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है. सीबीआई पर बड़ा आरोप लगते हुए राबिया ने ये भी कहा है कि सीबीआई ने अपना काम ढंग से नहीं किया. मैं अभी भी यही पूछूंगी कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई. ये गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. राबिया ने कहा है कि वो हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी.
#WATCH | The charge of abetment to suicide has gone. But how did my child die? This is a case of murder...will approach the high court: Rabia Khan, Jiah Khan's mother on Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in suicide case pic.twitter.com/8RA7fhbPDY
— ANI (@ANI) April 28, 2023
अब इसे बेशर्मी कहें या कुछ और फैसले के बाद सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
जिया खान मौत मामले पर सीबीआई कोर्ट से फैसला आना भर था. सोशल मीडिया दो वर्गों में बंट गया है. तमाम लोग हैं जो इस बात को दोहरा रहे हैं कि जिया के साफ़ इंसाफ नहीं हुआ है वहीं वो लोग भी हैं जो मामले के मद्देनजर सूरज पंचोली का सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सच सामने आने में भले ही देर हुई लेकिन वो जनता के सामने आ गया.
This is not evidence based verdict..it is money based verdict! But God's justice is not money based
— Nidhi Puri (@nidhi_puri) April 28, 2023
Shocking. Actor Sooraj Pancholi acquitted of abetment charges in Jiah Khan suicide case.Jiah Khan suicide case | Due to paucity of evidence, this court can't hold you (Sooraj Pancholi) guilty, hence acquitted, says Judge AS Sayyed of special CBI court in Mumbai.This reminds…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 28, 2023
Mumbai CBI Court acquits actor Sooraj Pancholi of abetment charges in Jiah Khan suicide case. But Jiah mother said that she will challenge the judgment in the higher court.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2023
Suraj Pancholi is accused in jiah Khan suicide case.Government is taking action because the victim is Muslim.What happened to sushant singh rajput? Still sushant singh rajput fan's waiting for justice .No one is arrested in sushant singh rajput murder case.#SurajPancholi
— Nikki_ (@Nikita_kaur_) April 28, 2023
Reacting to the acquittal #SoorajPancholi said, "The verdict has taken 10 long painful years and sleepless nights, But today I have not only won this case against me but I have also won my dignity and confidence back."#JiahKhanSuicideCase #JiahKhan #CBI #Mumbai #bollywood pic.twitter.com/24lvOGGuPT
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) April 28, 2023
गौरतलब है कि जिया की मौत के बाद पुलिस को एक6 पन्नों का लेटर मिला था. जिसमें अपनी रिलेशनशिप से जुड़ी तमाम बातें जिया ने की थीं. सुसाइड नोट में जिया ने बताया था कि वो सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. लेकिन इस रिश्ते ने उन्हें खुशी कम और दर्द ज्यादा दिया था. पत्र में जिया ने ये भी बताया था कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. वे अंदर से टूट चुकी हैं. उन्होंने टूटकर प्यार किया था. खुद को भुला दिया था. लेकिन जिससे प्यार किया उसने रोजाना तकलीफ दी, तड़पाया. उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं. अपने पत्र में जिया ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उन्हें लगता है वे अंदर से मर चुकी हैं.
सुसाइड नोट में जिया ने सूरज पर काई गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्हें प्यार में बेवफाई मिली थी. जिया ने ये भी लिखा था कि तकलीफ ये है कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है, दूसरी लड़कियों के लिए. पुलिस ने इसी चिट्ठी को आधार बनाया था और सूरज पंचोली को गिरफ्तारकिया था. जिन्हें बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. बाद में राबिया ने दोबारा कोर्ट में अर्जी डाली थी और केस सीबीआई के पास गया जिसने आज दस साल बाद सूरज को बरी किया है.
जिया खान की मां राबिया आगे इस मामले को लेकर शीर्ष अदालत में जाती हैं और वहां क्या फैसला होता है इसका जवाब तो वक़्त देगा. लेकिन मामले पर जैसा रुख लोगों का सोशल मीडिया पर है साफ़ है कि उन्हें यही लग रहा है कि दस साल के बाद भी जिया खान के साथ न्याय की देवी ने इंसाफ नहीं किया.
ये भी पढ़ें -
‘बेनाड्रिल चैलेंज’ इंस्टेंट फेम का नया पैंतरा है जिसने ज़िंदगी लीलने की शुरुआत कर दी है!
नीतू की Insta पोस्ट में लड़के की मां का दंभ है कैटरीना की मां की पोस्ट में लड़की वालों की मज़बूरी!
दलाई लामा समझ लें बच्चे को किस करना फिर जीभ चूसने को देना मजाक कहीं से नहीं है!
आपकी राय