विमान हादसे का सबसे भयानक लाइव! सोनू जायसवाल की कहानी भी कम मार्मिक नहीं...
नेपाल विमान हादसे में यूपी के गाजीपुर के सोनू जायसवाल का वीडियो चर्चा का विषय है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कैसे विमान क्रैश हुआ और पलक झपकते ही आग के गोले में परिवर्तित हो गया.
-
Total Shares
नेपाल में हुए विमान हादसे ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को हिला दिया है. यति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में चालक दल समेत कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें 5 भारतीय भी थे. बताया जा रहा है कि, यति एयरलाइंस का यह 72 सीटर प्लेन अपनी लैंडिंग से बस 10 मिनट पहले एक पहाड़ी से टकराया और धूं धूं कर जलने लगा. जो बाद में एक खाई में गिर गया. घटना कितनी वीभत्स थी और कैसे सब कुछ पलक झपकते खाक में मिला? इसे उस फेसबुक लाइव वीडियो से समझा जा सकता है. जिसे इस विमान में सफर करने वाले और हादसे में अपनी जान गंवा चुके सोनू जय सवाल ने किया. इंटरनेट पर सोनू का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ़ दिख रहा है कि कैसे विमान क्रैश हुआ और पलक झपकते ही आग के गोले में परिवर्तित हो गया.
सोनू ने जो वीडियो पोस्ट किया था उसमें दिख रहा है कि घटना कितनी भयानक है
घटना में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सोनू जायसवाल की कहानी भी कम मार्मिक नहीं है.शराब व्यवसायी सोनू का हंसता खेलता परिवार था. परिवार में पत्नी के अलावा दो प्यारी सी बेटियां थीं. मगर किसी आम इंसान की तरह सोनू की भी इच्छा थी कि उसके बेटा हो. इसके लिए उसने मन्नत मांगी कि यदि उसे बेटा हुआ तो वो नेपाल स्थित भगवान पशुपतिनाथ के दर पर आएगा और अपना मत्था टेकेगा. सोनू की इच्छा पूरी हुई और ईश्वर ने उसे बेटे से नवाजा. सोनू अपने इसी वादे को पूरा करने नेपाल गया था.
सोनू के परिजनों के मुताबिक "सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. सोनू का एकमात्र मकसद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करना था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आज सोनू इस दुनिया में नहीं है. सोनू और उसके दोस्तों की मौत से पूरे परिवार में मातम बरपा है.
Nepal plane crash near #PokharaAirport caught on camera from ground, these visuals show the plane engine caught fire ?, which may have been a bird hit after which it just went down tilted. #NepalPlaneCrash #Yeti pic.twitter.com/9ZTwZDE5At
— The Voice Of Citizens®️ (@tVoiceOfCitizen) January 16, 2023
सोनू की मौत के संबंध में जो जानकारी आई है उसके अनुसार मंदिर में मत्था टेकने के बाद उनका प्लान थोड़ी बहुत मौत मस्ती का भी था. परिजनों के मुताबिक सोनू और उसके तीन दोस्तों को पोखरा में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के बाद वापस गाजीपुर लौटना था.चारों पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला में रुके थे और गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की योजना बना रहे थे.
क्योंकि इस घटना ने आम से लेकर खास तक सभी की आंखों को नम कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जाता है. योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट और किया है और लिखा है कि,' उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं.'
सोनू अब इस दुनिया में नहीं है. अभी भी उसकी पत्नी और बच्चे इस घटना से अनजान हैं. बाकि जिक्र वायरल फेसबुक वीडियो का हुआ है तो उसे देखते हुए बस एक बात यूं ही जेहन में आ गयी कि वाक़ई मौत का कोई भरोसा नहीं है. ये कभी भी, कहीं भी इंसान को आ सकती है. गाजीपुर के सोनू को अपने लिए अपने बच्चों के लिए अभी बहुत कुछ करना था. उसे और नेपाल में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को इतनी जल्दी नहीं जाना था.
ये भी पढ़ें -
फ्लाइट में को-पैसेंजर पर पेशाब से लेकर मारपीट तक, आदमी की आदत जाती है, फितरत नहीं!
RRR पर सीएम रेड्डी की बांटने वाली बातों पर अदनान का गुस्सा जायज है!
गलती पर सोनू ने 'गरीबों' को ढाल बनाकर माफ़ी की आड़ में रेलवे पर तंज किया है!
आपकी राय