New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 अप्रिल, 2022 01:33 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो बल में यकीन रखते हैं. दूसरे वो जिनका मानना है कि बुद्धि के दम पर बड़े से बड़े मसलों को सुलझाया जा सकता है. ये लोग हाथ पैर नहीं, दिमाग चलाते हैं. प्रायः ये ऐसी बातें कह देते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. सवाल होगा कैसे? जवाब के लिए सुनील गावस्कर का रुख कीजिये. गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे. ऑन एयर ही उन्होंने बातों बातों में ब्रिटिश कॉमेंटेटर एलन विलकिंस से ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसे सुनकर पूरे देश को बल्लियों उछलना चाहिए.

Sunil Gavaskar, IPL, Kohinoor, Britain, Twitter, Tweet, Viral Video, Reaction, Cricketकोहिनूर को लेकर गावस्कर ने बात ही ऐसी की है एलेन विल्किन्स क्या कोई भी हैरत में आ जाता

हुआ कुछ यूं है कि गावस्कर ने ब्रिटिश कॉमेंटेटरएलन विलकिंस से कोहिनूर हीरा वापस भारत को लौटाने की अपील कर डाली. गावस्कर का ये मांग करना भर था जैसा कि वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है इस अपील ने विलकिंस को भी भौचक्का कर दिया.

असल में जिस वक़्त RR बैटिंग कर रही थी उस वक्त मुंबई के मरीन ड्राइव का नज़ारा स्क्रीन पर दिखाया गया. मरीन ड्राइव को लेकर दिलचस्प तथ्य ये भी है कि इसे क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है. रात में जब यहां लाइट जलती है तो ये किसी 'डायमंड' की तरह चमकता है. सामने ब्रिटिश कॉमेंटेटर थे और यूं भी गावस्कर को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, क्वीन्स नेकलेस विल्किन्स. हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतज़ार कर रहे हैं.’ इसके बाद एलेन विल्किन्स से सुनील ने ये भी कहा कि अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है, तो उनसे कहिए कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें. 

सुनील का ये कहना भर था इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी है और हर आदमी सुनील और उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ कर रहा है. 

सुनील की बातों से प्रभावित होकर यूजर्स यही कह रहे हैं कि अब वो वक़्त आ गया है जब ब्रिटेन से कोहिनूर की मांग के बाद सरकार को उन्हें भारत रत्न दे देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का यही मानना है कि भले ही मजाक मजाक में कहा हो लेकिन जो कुछ भी गावस्कर साथी कॉमेंटेटर से कह गए हैं वो कई मायनों में ऐतिहासिक है.

जैसा सुनील का अंदाज था साफ़ था कि अपनी बातों से उन्होंने मौके पर चौका जड़ा है.

बहरहाल अब जबकि गावस्कर कोहिनूर को लेकर अपनी अपील करके निकल चुके हैं उनका हीरो बनना स्वाभाविक है. बाकी इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि गावस्कर को शब्दों का जादूगर यूं ही नहीं कहा जाता उनका अपना अलग स्वैग है.

ये भी पढ़ें -

महंगे नींबू, किसे खट्टे नहीं लग रहे हैं

Meat Ban in Delhi: नवरात्रि के दौरान मी‍ट की दुकानें बंद करवाने के फैसले पर आपकी क्या राय है?

ममता बनर्जी ने momo बनाया है फिर Twitter पर चटनी बनी, तीखी और खट्टी!

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय