कैंपेन से अलग होने का बाद भी सोशल मीडिया ने नहीं छोड़ा गुरमेहर को
गुरमेहर कौन ने खुद को सोशल मीडिया अभियान से अलग कर लिया, दिल्ली भी छोड़ दी, कि शायद अब लोग उसका पीछा छोड़ेंगें. पर सोशल मीडिया इतनी आसानी के किसी का पीछ नहीं छोड़ता.
-
Total Shares
दिल्ली युनिवर्सिटी की छात्र गुरमेहर कौर, जो abvp के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन चला रही थीं, उन्होंने अब खुद को इस अभियान से अलग कर लिया है. फेसबुक पर इस बात की जानकारी देते हुए गुरमेहर का कहना है कि 'सभी को बधाई. मुझे जो कहना था मैं कह चुकी हूं. मैं बहुत कुछ सह चुकी हूं. यह कैम्पेन कभी मेरे बारे में नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के बारे में था. मार्च में बड़ी संख्या में जाएं. सभी को शुभकामनाएं. मेरी बहादुरी और हिम्मत पर सवाल उठाने वालों से कहना चाहती हूं कि मैं काफी बहादुरी दिखा चुकी हूं. एक बात तो है कि, किसी को भी धमकाने या हिंसा का रास्ता अपनाने से पहले अब हम कम से कम दो बार जरूर सोचेंगे. मेरी गुजारिश है कि मुझे अकेला छोड़ दिया जाए.'
हां, वैसे होना तो यही चाहिए कि अब लोगों को अपनी एनर्जी गुरमेहर को कोसने के बजाए किसी और काम पर लगानी चाहिए. पिछले दिनों अगर सोशल मीडिया पर कुछ हुआ तो वो था सिर्फ गुरमेहर की आलोचना करना, चाहे वो देश के आम लोग हों, राजनीतिज्ञ हों, खिलाड़ी हों या फिल्म स्टार, देशभक्ति दिखाने में कोई नहीं चूका. 20 साल की इस लड़की ने जो कुछ भी किया उसपर इसने काफी कुछ सुन लिया है, देशद्रोही करार दी गई, बलात्कार की धमकी भी दी गई.
इसके बाद एक और बात के लिए उन्हें झूठा बताया गया वो ये कि उन्होंने अपने पिता को कारगिल युद्ध का शहीद बताया था जबकि हकीकत ये थी कि उनके पिता की मौत आतंकी हमले में हुई थी. अब साथ देनेवाले बहुत कम, लेकिन खिलाफ बहुत ज्यादा थे. लिहाजा गुरमेहर ने खुद को इस अभियान से अलग कर लिया, दिल्ली भी छोड़ दी, कि शायद अब लोग उसका पीछा छोड़ेंगें. पर सोशल मीडिया इतनी आसानी के किसी का पीछ नहीं छोड़ता. कैंपेन से अलग होने के बाद भी सोशल मीडिया पर गुरमेहर को इस तरह से सुनना पड़ रहा है-
Bikta h bikta h...shauhrat k liye pita ka naam bhi bikta h. #GurmeharKaur
— Bharat Tripathi (@bht_tpt) February 28, 2017
Pakistanis killed GurMehar's father. But she killed his Soul #GurmeharKaur
— ONLINE POLITICIAN (@AricJordan07) February 28, 2017
Superb reply by Super Londay pic.twitter.com/xqz7q7IlFe
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) February 27, 2017
@mehartweets I pray to Guru to do some Mehar on you #GurmeharKaur shaming the army & your country only brings shame and ticket to #bigboss????????
— Vishal Singh (@vishal119) February 28, 2017
#GurmeharKaur सुना है दिल्ली से बाहर चली गईअजीब है कल तक जो स्टूडेंट की लड़ाई लड़ने वाली थीअचानक से इतना कमजोर कैसे हो गई?????
— shyam agrawal (@IMShaym) February 28, 2017
@ndtv This is how people like her get used by Paki media. She may have a great career as NDTV Journo pic.twitter.com/faEtKjeqFP
— ॐ卐ੴअथातो जिज्ञासाੴ卐ॐ (@indianyogi) February 28, 2017
@ndtv गलती गुरमेहर कौर की नही है गलती उसकी सोच की है जो भौतिकता को पाने के लिए अपने शहीद पिता का भी अपमान करने में नही हिचकी।।।
— CS SHASHIKANT SINGH (@csskrsingh) February 28, 2017
द्रोणाचार्य - क्या नजर आ रहा है वत्स! अर्जुन - बिग बॉस और रोडीज के अगले सीजन में गुरमेहर कौर नजर आ रही है! #GurMehar #GurmeharKaur
— Madhusudan Dev (@devmadhusudan) February 28, 2017
ये भी पढ़ें-
क्या वाकई गुरमेहर को नहीं पता था कि उसके पिता कैसे और कहां शहीद हुए ?
आपकी राय