चुनावों के वक़्त ट्रोल हुए तो क्या? हेलिकाप्टर से हाथ हिलाते योगी ने जो सोचा हासिल किया!
वायरल तस्वीर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जो अदाज है. उसे देखकर ये कहना अतिश्योक्ति न होगा कि इस एक तस्वीर ने योगी को वो पब्लिसिटी दे दी है जिसके लिए किसी भी दल के नेता को खासी मेहनत करनी पड़ती. यानी ट्रोल हुए तो क्या सिर्फ इस तस्वीर से योगी ने वो हासिल कर लिया जो उन्होंने सोचा था.
-
Total Shares
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव हैं. प्रचार प्रसार अपने जोरों पर है. वो नेता जो अब तक नदारद थे, सड़कों पर और जनता के बीच हैं. जिक्र उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावोंर का हुआ है. तो भले ही राजनीतिक विश्लेषक इस बात पर बल दे रहे हों कि जैसे हालात हैं प्रदेष में, समाजवादी पार्टी को पिछाड़ते हुए भाजपा फिर इतिहास रहेगी. मगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को इन बातों से कोई मतलब नहीं है. वो पूरे मन से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. भाजपा को जिताने के लिए योगी ऐसा बहुत कुछ कर रहे हैं जो ये बताता है कि उनमें न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ के तमाम गुण हैं. बल्कि भविष्य में भीवो गंभीर राजनीति को अंजाम देंगे. एक तरफ ये तमाम बातें हैं. दूसरी तरफ एक वायरल तस्वीर है जिसे देखकर ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्रोल्स को आमंत्रित किया है कि वो आएं और उन्हें ट्रोल करें. ध्यान रहे योगी आदित्यनाथ की जिस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है उसमें वो हेलिकॉप्टर पर लटककर हाथ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर पर जैसा रुख लोगों का है प्रतिक्रियाएं खासी मजेदार हैं.
हेलीकॉप्टर पर खड़े होकर हाथ हिलाते योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर
असल में एक नामी गिरामी समाचार चैनल ने सीएम योगी की इस तस्वीर को ट्वीट किया है. दिलचस्प ये कि चैनल ने लोगों से कहा है कि वो आगे आएं और इस तस्वीर को कैप्शन दें. चैनल का इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाना भर था. लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और जमकर प्रतिक्रियाएं दीं.
इस तस्वीर को आप क्या Caption देंगे?#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/h9WK1YdA6W
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2022
योगी आदित्यनाथ के समर्थक जहां इस तस्वीर को हाथों हाथ लेते हुए इसकी शान में कसीदे पढ़ रहे थे वहीं आलोचकों का मानना है कि तस्वीर के जरिए योगी हमेशा की तरह दिखावा कर रहे हैं. समर्थक और विरोधियों के अलावा एक गुट वो भी है जो इस बात पर बल दे रहा है कि आखिर कोई व्यक्ति कैसे हेलीकॉप्टर के दरवाजे पर खड़े होकर हाथ हिला सकता है.
अच्छा चलता हूँ, बाबाओं में याद रखना,मई-जून तक झोला फकीर जी आप भी तैयार रखना।https://t.co/GRAf9Il528
— Abhishek Gupta (@aaguptaG) February 12, 2022
उत्तरप्रदेश की जनता से गुज़ारिश है वोट करते टाइम कोरोना काल की भयानक परेशानी याद रखना गँगा मृतक के शरीर तैर रहे थे हॉस्पिटल मे बेड़ बेंटीलेटर ऑक्सीजन नहीं थी 1 सिलिंडर के लिये पूरी रात लाइन मे खड़े थे अपनों की जान बचाने मे आप अकेले थे सरकार ने मुँह फेर लिया था भूल मत जाना |
— ? Meraj Khan ? (@MerajKhan00786) February 12, 2022
तुम लोग रहो सपा के साथ मैं अब जा रहा हूं गोरखपुर
— Chandan prajapati Indian (@ChandanPra1) February 12, 2022
गौरतलब है कि कोरोना के तहत यूपी में 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. भले ही इस चुनावी रण में बसपा, कांग्रेस, निर्दलीय एआईएमआईएम, रालोद अपनी किस्मत आजमा रहे हों मगर लड़ाई समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच ही मानी जा रही है.
मैं निकला,हैलीकॉप्टर से, गोरखपुर के लिए, 2022 आया,मैं लखनऊ छोड़ आया।
— रविश कुमार (Parody)? (@sach_ki_Aawaz) February 12, 2022
तमाम सीटें ऐसी हैं जहां के लिए भाजपा निश्चित है तो वहीं ऐसी भी तमाम सीटें हैं जिनपर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने एड़ी से लेकर चोटी का जोर लगा दिया है. बात सूबे के मुख्य योगी आदित्यनाथ की चले रही है तो भाजपा को 2022 के उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनावों में क्लीन स्वीप दिलाने के लिए योगी आदित्यनाथ काफी पहले से ही कमर कस चुके हैं.
चाहे वो ट्वीट हों या फिर बयान और खास अंदाज जैसा चुनावों को लेकर योगी का रुख है उसने पहले ही इस बात का फैसला कर दिया था कि यूपी जीतने के लिए भाजपा और खुद उनकी तरफ से साम,दाम, दंड, भेद एक किए जाएंगे.कहना गलत नहीं है कि योगी आदित्यनाथ की हेलीकॉप्टर के गेट पर खड़े होकर हाथ हिलाती ये तस्वीर उस सोच की बानगी भर है.
जैसा कि हम ऊपर ही इस बात की तस्दीक कर चुके हैं कि योगी ने इस तस्वीर के जरिए खुद ट्रोल्स को उन्हें ट्रोल करने के लिए आमंत्रित किया है तो ये बात भी यूं ही नहीं है. योगी जानते हैं कि ऐन चुनावों के वक्त ऐसी तस्वीरें ही वो रामबाण होती हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित करती और चर्चाओं के बाजार को गर्म करती हैं.
chalte hain ab aram ki zarurat hai ab hamse nahi hu pa raha hai pic.twitter.com/bC5Zh6JkGW
— saqibumar azmi (@SaqibumarA) February 12, 2022
तस्वीर में जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज है उसे देखकर ये कहना अतिश्योक्ति न होगा कि इस एक तस्वीर ने योगी को वो पब्लिसिटी दे दी है जिसके लिए किसी भी दल के नेता को खासी मेहनत करनी पड़ती. यानी ट्रोल हुए तो क्या सिर्फ इस तस्वीर से योगी ने वो हासिल कर लिया जो उन्होंने सोचा था.
वैसे कुछ दिन ही बचे है "अमृत काल" के! pic.twitter.com/3IXFI6TGMp
— Hemendra Malviya ?? INC (@MalviyaHemendra) February 12, 2022
बहरहाल, उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी बनती है इसका पता हमें जल्द ही चल जाएगा लेकिन एक बार फिर योगी ने इस तस्वीर के जरिये समर्थकों से लेकर विरोधियों तक को खेलने कूदने और मौज मस्ती करने का मौका दे दिया है.
ये भी पढ़ें -
Hyundai, Kia, Dominos, KFC, Pizza Hut-Kashmir controversy में अब तक क्या क्या हुआ...
लता मंगेशकर की सावरकर के प्रति श्रद्धा में अपना एजेंडा खोजते लोगों पर लानत है
क्या है इस्लाम में फातिहा? जिसकी फूंक, सोशल मीडिया पर शाहरुख की थू-थू करा रही है?
आपकी राय