आजादी के 70 साल और 70 किस्से, दुर्लभ तस्वीरों के साथ
भारत को स्वतंत्र हुए 70 साल हो चुके हैं. इन 70 सालों में देश ने हर तरह का चेहरा देखा है. चाहे वो बुरा हो या अच्छा.
-
Total Shares
भारत को स्वतंत्र हुए 70 साल पूरे हो चुके हैं. इन 70 सालों में भारत ने नई ऊचाईयों को छुआ है. जीरो से स्टार्ट कर अब हम चांद पर पहुंच चुके हैं. कई युद्ध भी लड़े और कई दर्द भी सहे उसके बाद भी हर देश वासी एक साथ खड़ा है. कई राजनैतिक उथलपुथल देखी है. देश को इमरजेंसी का भी सामना करना पड़ा. इन 70 सालों में देश ने हर तरह का चेहरा देखा है. दंगों से लेकर हमले तक सब.
15 अगस्त 1947 को भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी. यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है. ichowk.in आपको तस्वीरों के जरिए बताने जा रहे हैं हर साल की एक ऐसी घटना जिसके लिए वो साल जाना जाता है.
वैसे 70 कहानियां ही नहीं और भी कई घटनाएं घटी हैं. लेकिन ये 70 मुख्य रहीं. अगर आपके लगता है कि कोई बड़ा इवेंट छूट रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिस शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें-
काजी के फतवों से डर नहीं, मैं गर्व से और पूरे सम्मान के साथ गाऊंगा राष्ट्रगान
देशभक्ति का मौसम है, कुछ फर्ज़ हमारा भी है...
50% छूट पर खुश होने से पहले दिल्ली मेट्रो का सच तो जान लें...
आपकी राय