New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 फरवरी, 2017 02:08 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

इंडिया में हर बड़ा शहर पॉल्यूशन की मार से झूझ रहा है. दिल्ली में तो ठंड में स्मॉग से सारी व्यवस्था चरमरा गई. जहां दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने पॉल्यूशन से बचने के लिए ऑड-ईवन सुविधा शुरू की. जिससे प्रदूषण से लोग बच सकें वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन इससे दो कदम आगे निकल गया. आपको बता दें, जैसे भारत पॉल्यूशन से त्रस्त है वैसे ही चीन भी इसकी चपेट में है. लेकिन उसके लिए भी उन्होंने उपाय ढूढ निकाला है. उन्होंने शहर के बीचोबीच जंगल खड़ा कर दिया. जी हां, चीन ने अपने शहर नानजिंग में ऐसी बिल्डिंग खड़ी की है जिससे लोगों को ताजा हवा मिलती है. चीन हमेशा की कुछ न कुछ नया और क्रिएटिव करने के लिए जाना जाता है. फिर उन्होंने ऐसा जबरदस्त आईडिया निकाल इंडिया के ऑड ईवन से कई आगे निकल गया. आइए जानते हैं इस बिल्डिंग के बारें में, क्या है इसमें खास....

1_020917052445.jpgवर्टिकल फॉरेस्ट बिल्डिंग में क्या खास?

चीन एक ऐसी बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है जो लोगों को ताजा हवा देगा और जहां लोग शाही तरह से रह सकते हैं. ये बिल्डिंग 2018 में तैयार हो जाएगी और ये एशिया की पहली बिल्डिंग होगी जिसे जंगल जैसा बनाया और उसमें लोग रह भी सकते हैं. 656 फुट चौड़ी और 354 फुट लंबी बिल्डिंग में 1000 पेड़ और 2500 झाड़िया लगाई गई हैं. यही नहीं इस बिल्डिंग में 23 अलग तरह के पेड़ लगाए गए हैं.

2_020917052503.jpgकैसे मिलेगी ताजा हवा?

इस हरी-भरी बिल्डिंग में जो 23 अलग तरह के पेड़ लगाए गए हैं उससे इस प्रदूषित शहर में ताजा हवा सप्लाए होती है. प्रतिदिन ये बिल्डिंग शहर को 60 किलो ऑक्सिजन दे सकेगा. बिल्डिंग के अंदर घरों को भी हाईटेक तरह से बनाया गया है. जिसमें लोग ताजी हवा के साथ-साथ बाहर के नजारे का भी आनंद ले सकेंगे.

3_020917052525.jpgऔर भी कई फायदे

शहर में इसके रहने के तो फायदे तो हैं ही, जो वहां रहेंगे उसके लिए भी कई फायदे हैं. पेड़ गर्मियों में रोशनी को फिल्टर कर देते है और सर्दियों को इसे अंदर आने देते है. इसके अलावा ये धूल के महीन कणों को सोख लेते हैं और उमस से बचाव करते हैं. बढ़ते प्रदूषण के बीच ऐसे प्रयोग काफी लोकप्रिय हो सकते है.

4_020917052548.jpgमिलान भी बना चुका है ऐसी बिल्डिंग

ऐसा नहीं है कि चीन पहली बार ऐसी बिल्डिंग बना रहा हो, इटली के मिलान में ऐसी बिल्डिंग बना चुका है. ये बिल्डिंग 2014 में बनाई गई थी, जिसका नाम बॉस्को वर्टिकेल है. जिसमें करीब 900 पेड़ों और 14 हजार पौधों का इस्तेमाल किया गया है. इस बिल्डिंग मे बारिश के पानी को बचाकर उन्हें इस्तेमाल करने की सुविधा भी शामिल है. अब जान लीजिए प्रदूषण से कहां कितनी हुईं मौत...

5_020917052605.jpg

ग्लोबर बर्डन ऑफ डिजीज की मानें तो 2015 में 40 लाख 20 हजार मौत वायु प्रदूषण से हुई हैं और 2013 में भारत में कुछ 10 लाख 40 हजार लोग इसका शिकार हुए हैं.

ये भी पढ़ें- 

16 अंधविश्वास से भरे चीनी नव वर्ष समारोह में स्‍वागत है

चीन की मानें तो 'हलवा' है भारत !

CPEC: पाकिस्तान खफा है, चीन बेवफा है !!

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय