ब्रिटेन में नीलम हुए गांधी जी के चश्मे पर भारतीय प्रतिक्रियाएं...
आज़ादी की लड़ाई (Freedom Struggle) में सत्य और अहिंसा (Non Violence) की बदौलत अंग्रेजों को धूल चटा देने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi )के चश्मे (Spectacles) को करोड़ों में नीलम (Auction) किया गया है. ऐसे में जो प्रतिक्रियाएं भारतीयों ने सोशल मीडिया पर दी हैं वो खासी दिलचस्प हैं .
-
Total Shares
कोई 300 साल राज करने के बाद 15 अगस्त 1947 को आखिरकार अंग्रेजों (British) को भारत से पैकअप करना पड़ा. यूं तो इस जीत में कई लोगों का हाथ है मगर वो व्यक्ति जिसके ऊपर इस कामयाबी का सेहरा बांधा गया वो मोहनदास करमचंद गांधी (Mahatma Gandhi) या फिर महात्मा गांधी थे. गांधी को यूं तो हमने या तो नोटों/ तस्वीरों में देखा या फिर फिल्मों में मगर जैसे ही इस नाम की कल्पना होती है एक छवि हमारे दिमाग में बनती है जिसमें धोती पहने लाठी पकड़े और गोल चश्मा लगाए एक व्यक्ति हमें दिखता है. आने वाले वक्त में शायद ये चश्मा भी हमारे आपके जहन से गायब हो जाए. ब्रिस्टल की एक नीलामी एजेंसी ने महात्मा गांधी का चश्मा 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम (Mahatma Gandhi Spectacles Auctioned) किया है. खबर है कि बेहद दुर्लभ धरोहरों में शुमार गांधी के इस चश्मे को अमरीका के एक कलेक्टर ने ख़रीदा है.
महात्मा गांधी के चश्मे की ऐसी कीमत मिलेगी ये शायद ही किसी ने सोचा हो
इस बेशकीमती चश्मे को नीलाम करने वाली एजेंसी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स का कहना है कि उनको 3 अगस्त को यह चश्मा एक सादे लिफ़ाफ़े में मिला था. किसी व्यक्ति ने उसे रख छोड़ा था. चश्मा हासिल करने के बाद ही कंपनी ने इसकी नीलामी के विषय में सोचा और ये माना था कि ये चश्मा उनकी कंपनी को बड़ा मुनाफा देगा. तब कंपनी का अनुमान था कि नीलामी में चश्मे की वैल्यू 14 लाख रुपए के आस पास होगी.
इस चश्मे के विषय में जो जानकारी हासिल हुई है वो भी अपने में खासी दिलचस्प है. बताया जा रहा है कि महात्मा गांधी को ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त किया था जब 1910 से 1930 के बीच मे वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे. चश्मे के विषय में जानकारी देते हुए ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स ने ये भी कहा कि 'तकरीबन 50 सालों से ये चश्मा ऐसे ही एक अलमारी में बंद था और अब जबकि ये चश्मा नीलाम हो गया तो उन तमाम लोगों को इससे बहुत फायदा हुआ है जो इस नीलामी में शामिल थे.
नीलामी के बाद कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, हम इस बात से बहुत ज्यादा ख़ुश हैं कि गांधी के चश्मे को एक नया ठिकाना मिला और इस काम में हम मददगार हुए. कंपनी का ये भी कहना है कि ये नीलामी हमारे लिए एक नया रिकॉर्ड तो है ही बल्कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण भी है.'
गांधी जी का चश्मा कैसे वहां पहुंचा इसकी भी कहानी खासी दिलचस्प है चश्मे के मालिक के अनुसार 1920 में उनके परिवार के एक सदस्य ने अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के अवसर पर गांधी से भेंट की थी जहां ये चश्मा उन्हें तोहफे में मिला और पीढ़ी दर पीढ़ी यहां तक पहुंचा. नीलाम करने वाली कंपनी ने भी चश्मे पर खासा शोध किया और पाया कि ये चश्मा महात्मा गांधी का ही है जिसे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पहना था.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ये चश्मा विदेश में बिका है और करोड़ों में बिका है. बात वाक़ई आश्चर्य में डालने वाली है ऐसे में भारतीय प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था. तो आइए नजर डालते हैं कि इस बेशकीमती नीलामी को लेकर क्या कह रहा है सोशल मीडिया.
Mahatma Gandhi's iconic glasses sold for RS 2.55 crore.#BasKarBhai#Bappu*Le Govt who sale it be like abb paise hi paise honge. pic.twitter.com/fjruol9F1O
— Nitu Raj???????? (@NituRajMahato1) August 22, 2020
सवाल ये भी हो रहा है कि गांधी की मृत्यु के बाद उनका चश्मा यूके पहुंचा कैसे ?
How did Mahatma Gandhi's glasses reach UK after his tragic death? @the_hindu @TusharG https://t.co/MDA2JSNDuh
— AbhiBolo (@Abhijitvaidya12) August 22, 2020
इस खबर के बाद कि महात्मा गांधी का चश्मा इतना महंगा बिका है क्या देश क्या विदेश लोगों का हैरत में पड़ना स्वाभाविक था.
A pair of Mahatma Gandhi's glasses were sold at auction in Bristol, UK for £250,000 (2•5 CR). The glasses had belonged to the seller's late uncle, who had been gifted by Gandhi in the 1920s. pic.twitter.com/1GPjE1lnHk
— Manasi Kulkarni ???????????????????????? (@ManasiK72085141) August 22, 2020
वहीं महात्मा गांधी ने अपने चश्में के जरिये लोगों को हंसी मजाक का मौका भी दे दिया है.
Damn, I missed buying them.. itna paisa toh @Lenskart_com mere account mein daal hi chuka thaa chashma kharidne ke liye "A pair of Mahatma Gandhi's glasses sell for 2.5 CR" https://t.co/P3betXf1z4
— Yo Yo Funny Sing (@YoYoFunnySing) August 22, 2020
सोशल मीडिया पर यूजर्स यही बात कह रहे हैं कि जिस परिवार को भी गांधी ने अपना चश्मा दिया उसकी तो पूरी जिंदगी ही बदल कर रह गयी.
Mahatma Gandhi's gold-plated glasses sold in UK for Rs 2.5 CrThe glasses are said to have been in family of vendor in England, also an elderly gentleman who was told by his father that they were a gift to his uncle when he was working for British Petroleum in South Africa 1920s. pic.twitter.com/0bQb0bh1bJ
— ONE FOR ALL (@mohsinstats) August 22, 2020
सोशल मीडिया पर लोग उस आदमी की किस्मत पर भी खूब जल रहे हैं जिसे गांधी से इतना बेशकीमती तोहफा मिला था.
Yesterday,????????A pair of Mahatma Gandhi's glasses sell for 2.5 CRThe legendary Indian leader's iconic glasses were sold at auction in Bristol, UK for £250,000 (2.5 CR). The glasses had belonged to the seller's late uncle, who had been gifted them by Gandhi in the 1920s. pic.twitter.com/VM4u8LQYWk
— Venkata.prakash (@_Varun_18_) August 23, 2020
बहरहाल जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं उनको देखकर इतना तो साफ़ है कि खबर सामने आने के बाद लोग भौचक्के हैं. सवाल यही हो रहा है कि आखिर इस चश्मे में ऐसा क्या था जो इसकी नीलामी कुछ यूं हुई कि रिकॉर्ड कायम हो गया. सवाल तमाम हैं और जवाब वही दे पाएगा जिसने इतनी ऊंची कीमत देकर ये चश्मा खरीदा है.
ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों गांधी सभी हिंदुओं से थोड़ा ज्यादा हिंदू थे?
Rajiv Gandhi को प्रमोट करना कांग्रेस के लिए मज़बूरी और जरूरत दोनों है!
आपकी राय