पत्नी के पास पति के नाम की 18 चीजें हैं, मगर पति के पास क्या है?
किसी स्त्री के पहनावे को देखकर अक्सर हम अंदाजा लगा लेते हैं कि वह शादीशुदा है कि नहीं, मगर एक पुरुष के पास ऐसी कोई निशानी नहीं होती है जिससे उसके शादीशुदा होने का परिणाम माना जाए.
-
Total Shares
शादी (Marriage) होते ही लड़कियों को समझाइस दे दी जाती है कि आज से पति ही तुम्हारा सबकुछ है. उसकी दुनिया की तुम्हारी दुनिया है. उसका घर की अब तुम्हारा घर है. शादी होते ही लड़कियों का पहनावा बदल जाता है. किसी स्त्री के पहनावे को देखकर अक्सर हम अंदाजा लगा लेते हैं कि वह शादीशुदा है कि नहीं, मगर एक पुरुष के पास ऐसी कोई निशानी नहीं होती है जिससे उसके शादीशुदा होने का परिणाम माना जाए.
पतियों के पास पत्नी के नाम का कुछ नहीं रहता है
स्त्री के पहनावे में शादी के बाद कई सारे बदलाव होते हैं मगर पुरुष के पहनावे में कोई अंतर नहीं दिखता है. पत्नी के लब पर तो बस एक ही दुआ रहती है कि अनजाने में उससे कोई गलती न हो जाए. उसे ससुराल में मान-सम्मान मिले. इंस्टाग्राम पर mishuroshan1509 नामक यूजर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार हम आपको बताते हैं कि शादी के बाद एक पत्नी के पास पति के नाम का क्या-क्या होता है?
शरीर पत्नी का हल्दी पति के नाम की
सिर पत्नी का मगर चूनर पति के नाम की
मांग पत्नी की मगर सिंदूर पति के नाम का
ललाट पत्नी का मगर बिंदिया पति के नाम की
नाक पत्नी का मगर नथनी पति नाम की
हथेली पत्नी की मगर उस पर मेहंदी पति के नाम की
कलाई पत्नी की मगर उसमें चूड़िया पति के नाम की
पैर पत्नी के मगर पायल और बिछिया पति के नाम की
गला पत्नी का मगर गले में मंगलसूत्र पति के नाम की
कोख, खून, दूध पत्नी की मगर बच्चा पति के नाम का
नाम पत्नी का मगर उसके पीछे सरनेम पति के नाम का
बड़ों को पैर में पत्नी छूती है मगर आशीर्वाद पति के नाम का
करवाचौथ, तीज का व्रत पत्नी रखती है मगर लंबी उम्र की कामना पति की
घर पत्नी संभालती है मगर घर के बाहर लगे नेम प्लेट पर नाम पति का
दरअसल, पतियों के पास पत्नी के नाम का कुछ नहीं रहता है. ना वे सिंदूर लगाते हैं ना साड़ी पहनते हैं. वहीं पत्नियों के पास पति के नाम का सबुकछ होता है फिर भी वे अपने पति से उनका साथ और समय मांगती हैं. एक पति अपनी पत्नी को समझ ले वही उनके लिए काफी होता है. वे चाहती हैं कि पति उनका सम्मान करें और दुनिया के सामने इज्जत दे. मगर क्या सभी पत्नियों को यह नसीब हो पाता है?
आपकी राय