New

होम -> समाज

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 मई, 2017 04:36 PM
शुभ्रांशु चौधरी
शुभ्रांशु चौधरी
  @Shubhranshu.choudharycgnet
  • Total Shares

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सुरक्षाबल के 26 जवानों की मौत हुई. इस बाबत नक्सलियों का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नक्सलियों की सोच और हमलों के कारणों का जिक्र किया गया है.

सुनिए नक्सलियों का वायरल ऑडियो क्लिप-

नक्सली हमले और इस ऑडियो पर वरिष्ठ पत्रकार शुभ्रांशु चौधरी का नक्सली प्रवक्ता को खुला खत-

प्रिय वासु,

पिछले हफ्ते बहुत दिनों बाद आपकी आवाज सुनकर अच्छा लगा. आपने माओवादी प्रवक्ता की तरह किसी अज्ञात स्थान से से एक ऑडियो विकल्प के नाम से भेजा. पहले तो लग रहा था वह किसी और की आवाज़ है पर धीरे-धीरे स्पष्ट होता गया कि वह आपकी ही आवाज़ है. हो सकता है वह आपकी आवाज न हो. न विकल्प आपका सही नाम है और न वासु, पर आपके आंदोलन की 50वीं वर्षगाँठ पर कुछ बातें आपसे करना ज़रूरी हैं.

पिछले दिनों 26 जवानों को एक हमले में मारकर आपका आंदोलन देश में एक बार फिर चर्चा में है. आपने अपने ऑडियो संदेश में कहा है कि सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा पिछले दिनों आम आदिवासी पर किये गए “पाश्विक अत्याचारों” का बदला लेने के लिए आपकी पार्टी ने यह हमला किया. 50 की उम्र सिर्फ इस तरह के हमले और प्रति हमलों के लिए होती है?

आप और हम एक दूसरे को अब लगभग 30 सालों से जानते हैं. एक पत्रकार की तरह आप माओवादी आंदोलन में मेरे पहले संपर्क सूत्र थे. एक राजनीतिज्ञ की तरह आपके जज़्बे और समर्पण को मैं अब भी सलाम करता हूं, आप सभी बहुत मेहनती हैं पर आपकी यह मेहनत आपको, आपकी राजनीति को और आपका साथ देने वाले आदिवासियों को कहां लेकर जा रही है?

nakallite, chhattisgarh, open letter

आपके बड़े नेता मुझे कहते हैं कि अगले 50 सालों में पूंजीवाद अपने ही बोझ तले ध्वस्त हो जाएगा तब आपकी राजनीति एक विकल्प की तरह सामने होगी. यह एक बेहद विवादास्पद सोच है. उस समय तक आप और मैं दोनों नहीं होंगे पर जिन आदिवासियों के कंधे पर बंदूक रखकर आप यह प्रयोग कर रहे हैं वे कहां होंगे? क्या वे आपकी जनताना सरकार के कब्ज़े में पूंजीवादी व्यवस्था से बेहतर स्थिति में होंगे ?

आप एक नव लोकतांत्रिक क्रांति के लिए लड़ रहे हैं. आप कहते हैं उसके बाद समाजवाद आएगा और उसके भी बाद कम्यूनिज़्म और यह सब आप आम जनता की भलाई के लिए कर रहे हैं. दुनिया में बेहतर लोकतंत्र के लिए तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं. वे प्रयोग भी अधिक सफल नहीं हैं, पर मुझे लगता है तकनीक की मदद से किये जा रहे कुछ प्रयोग आपके प्रयोग से तो अधिक आशा जगाते हैं.

आपके बड़े नेता आज भी फ्रांस की क्रांति के युग में ही जी रहे हैं और उसके ही सपने बेच रहे हैं. फ्रांस में इस समय कई चरणों में चुनाव हो रहे हैं. और बेहद असमंजस की स्थिति है वहां जनता को नवफासीवाद और नवउदारवाद के बीच ही चुनाव करना है. पर वहां इस पर खासी बहस हो रही है और आशा है इन सब जद्दोजहद के बीच पूरी मानव जाति के लिए धीरे-धीरे बेहतर रास्ते निकलेंगे कि हमारी राजनीति कैसी होनी चाहिए.

आपने अपनी राजनीति के लिए जंगल की खामोशी, लुका-छिपी और दुनिया के सबसे निरीह लोगों को चुना है, जहां बहस की गुंजाइश लगभग शून्य है. आज 50 साल बाद भी आदिवासी और महिला आपकी सर्वोच्च समितियों में नहीं हैं. जब हम जैसे उच्च वर्ग के लोग आपकी पार्टी में आने लगभग बंद हो गए हैं और जब आपके सभी उम्रदराज़ नेता थोड़े सालों में एक के बाद एक मर जाएंगे तब पार्टी का दिशा निर्धारण कौन करेगा? क्या आप आदिवासियों को गंभीरता से सुनना शुरू करेंगे?

हमने सुना है सुकमा हमले के बाद 100 से अधिक स्थानीय आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आशंका है कि जैसे ही मेहमान पत्रकारों का दल वहां से हटेगा उन पर फिर से अकथ्य अत्याचार शुरू होंगे और फलस्वरूप आपकी ताकत और बढ़ेगी और आप फिर से एक और बड़ा हमला करेंगे. हमारी तरफ तो कल्पनाशीलता को जैसे कैंसर हो गया है पर आप सोचने समझनेवाले तथाकथित क्रांतिकारियों की सोच को लकवा मारा हुआ है.

nakallite, chhattisgarh, open letter

सरकार की गलत नीतियों के कारण बस्तर के आदिवासी आपके वहां आने के 10 साल बाद आपसे जुड़ना शुरू हुए थे और जहां तक मेरी जानकारी है अब वे आपका साथ छोड़ने का मन बना रहे हैं. माओ देवता के पोंगापंथी पुजारी और आप के अधिक्तर दाम्भिक और भ्रष्ट बड़े नेताओं से तो मुझे कोई आशा नहीं है पर आप जैसे मध्यम दर्जे के नक्सली नेता इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप आदिवासियों को अपना रास्ता चुनने का मौका देंगे?

आपने बस्तर के आदिवासी को लड़ना सिखाया, इसके लिए इतिहास आपको साधुवाद देगा पर जब आज आपका आंदोलन कहीं आगे बढ़ता नज़र नहीं आता तो इन 50 सालों की जद्दोजहद के बाद जिन लोगों ने आपका सबसे अधिक साथ दिया क्या उनके लिए कुछ हासिल करना एक बेहतर राजनैतिक उद्देश्य नहीं लगता? लिट्टे का उदाहरण सामने है. 72 की तरह ही, शहर को घेरने की बजाय आप एक बार फिर से घिरते नज़र आ रहे हैं. आपका 99% आदिवासी कैडर अपने जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहा है जो अधिकार इस देश के संविधान के तहत उनको दिए हुए हैं. क्या आप अपनी ताकत में समझ जोड़कर कुछ ऐसा नहीं कर सकते कि इसी सड़ी-गली व्यवस्था में जनतांत्रिक तकनीक की मदद से भारत के अच्छे लोगों को जोड़कर एक ऐसी संख्या बनाई जाए कि भारत का लोकतंत्र उसके बहुसंख्य गरीबों की बेहतरी के लिए काम करे? यह बंदूक लेकर लड़ने से अधिक कठिन काम है.

मेरे एक संगीतज्ञ मित्र थे. जब उनको किसी साथी कलाकार की बुराई करनी होती थी तो वे कहते थे “वह बहुत मेहनती है”. जाहिर है सिर्फ मेहनत से अच्छा संगीत तैयार नहीं होता. इतनी विषम परिस्थिति में भी आप बड़े-बड़े हमले करने की क्षमता रखते हैं, इससे घोर असहमति के बावजूद आपकी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है, पर कुछ कालजयी करने के लिए मेहनत के साथ सोच जरूरी होती है. ये ठीक है कि कॉमरेड कभी नहीं थकता, पर थोड़ा आराम करो वासु और अपने आदिवासी कॉमरेडों के साथ थोड़ी और बात करो, बेहतर रास्ता वे ही सुझाएंगे...

(लेखक ने छत्तीसगढ़ के माओवादियों पर “उसका नाम वासु नहीं” नाम से एक किताब लिखी है जो माओवादी कार्यकर्ता वासु के जीवन पर आधारित है)

ये भी पढ़ें-

छत्‍तीसगढ़ की ये अफसर अगर सच है तो इससे बर्बर कुछ नहीं हो सकता...

आतंक और नक्सलवाद से आगे...

आखिर कब तक हमारे जवान मरते रहेंगे!

लेखक

शुभ्रांशु चौधरी शुभ्रांशु चौधरी @shubhranshu.choudharycgnet

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं माओवादियों पर लिखी गई किताब 'उसका नाम वासु नहीं' के लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय