फ्लैश डांस, फ्लैश फतवा !
फ्लैश मॉब पर डांस करने वाली तीन लड़कियों की वायरल वीडियो देख ट्वीटर पर लोग फायर हो गए. और उनके खिलाफ फतवा जारी करवाने की बात करने लगे.
-
Total Shares
प्रियंका चोपड़ा जब पीएम मोदी से मिलने गई थी तब उनके कपड़ों पर मचा बवाल तो याद ही होगा आपको? जनता कैसे पागल हो गई थी कि प्रियंका ने पीएम का लिहाज नहीं किया. प्रधानमंत्री के सामने टांगे दिखा कर बैठी हैं. और न जाने क्या-क्या. प्रियंका को लोगों ने इस बात के लिए खुब भला-बुरा भी कहा. उनका मजाक बनाया. उन्हें शर्मिंदा किया.
लड़कियों का नाचना कईयों के सीने पर सांप चढ़ा गया
तो चलिए अब अपने इसी संस्कारी ब्रिगेड की ताजा कारस्तानी के बारे में बताएंगे तो आपको कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
मौका था- केरल के मालाप्पुरम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक फ्लैश मॉब के आयोजन का.
उद्देश्य था : 1 दिसम्बर एड्स दिवस के दिन आम जनता में एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने का.
हुआ क्या? : एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन मुस्लिम लड़कियां जिन्होंने स्कार्फ पहन रखा है, एनटाम्मेडे जिमिक्की कम्माल गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं.
पहले देखे वीडियो-
लोगों को खुजली क्यों मची? : तो भईया हम लोकतंत्र में रहते हैं इतना तो पता ही होगा. और फिर हमारे जैसे लोकतंत्र में एक लड़की, उसपर से मुस्लिम लड़की, वो भी जींस जैसे अभद्र कपड़े पहनकर सड़क पर नाच रही है! क्राइम तो हो गया न. अत्याचार हो गया. संस्कार की धज्जियां उड़ गई. समाज के चेहरे पर कालिख पुत गई. अब लड़कियों को इतना तो पता होना ही चाहिए कि उनको क्या काम करना है, क्या नहीं करना.
संस्कार नाम की कोई चीज होती है या नहीं? लड़कियों को अपने दायरे में होना चाहिए.
नतीजा क्या निकला? : जो होना चाहिए था वही नतीजा हुआ. लड़कियों की लानत मनामत हो रही है. उन्हें शर्मसार किया जा रहा है. मॉरल पुलिसिंग के राग अलापे जा रहे हैं. उन्हें बद्दुआएं मिल रही हैं. धमकियां मिल रही हैं. फतवा जारी हो रहे हैं! यकीन नहीं होता तो ये सारे ट्वीट देख लीजिए-
Isn't this Haraam? Waiting for fatwa now
— deepak (@drdeepak1382) December 4, 2017
Im not a bar dancer like how these girls are shamelessly dancing on the road.???????????? But definetely you can upload dance of your mom & sister and I will judge them. But only condition no using of burka. If you are shameless, then dare to show face also????
— Hindu of Hindusthan (@latha1971vish) December 4, 2017
Fatwa k liye tayyar ho jao begum
— Milind Shah (@drshahmilind) December 4, 2017
ये हराम है????????????????????????
— Aman (@ATJaman) December 4, 2017
When did girls from islamic religion started dancing in #FlashMob. #Malappuram in #Kerala is a mini-#Syria. Hindu people are living in fear and islamic people are dancing.#SaveKerala #BJP4Kerala #RSS https://t.co/5kYVlLPXbk
— The Real Sevak (@TheRealSevak) December 4, 2017
If three Muslim girls venture out on the streets and do a really cool flash mob in the middle of the road, can that cause a tsunami? Can it be a sign that the end of the world is just around the corner? Well, some people do seem to think so!https://t.co/qPtG496eJ0
— fairy queen (@akri2000) December 3, 2017
देखा ना आपने कैसे हमारे यहां के संस्कारी लोग लड़कियों के सांस लेने पर भी अपनी हुकूमत लागू करना चाहते हैं. पता नहीं किस दुनिया में रह रहे हैं हमलोग.
ये भी पढ़ें-
भारत में एक लड़की जब 18 की होती है तो...
लड़कियों से पूछे जाने वाले 5 सवाल जो देते हैं कैरेक्टर सर्टिफिकेट...
आपकी राय