New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 फरवरी, 2018 04:16 PM
पीयूष द्विवेदी
पीयूष द्विवेदी
  @piyush.dwiwedi
  • Total Shares

होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ये भारत सहित दुनिया के भी तमाम देशों में मनाया जाने वाला उत्साह, उल्लास और प्रेम का महान उत्सव है. यूं तो होली रंगों और विविध घरेलू पकवानों का पर्व है, लेकिन फिर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में इसको मनाने का अपना-अपना ढंग होता है. कहीं लट्ठमार होली होती है, तो कहीं सिर्फ फूलों से होली खेली जाती है.

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

ऐसे ही, भारत के यूपी और बिहार जैसे राज्यों में ‘फगुआ’ गाकर होली मनाई जाती है, जिसमें एक विशेष प्रकार की लय में ‘जोगीरा’ गाए जाते हैं. जोगीरा, दोहे जैसी लय में होता है और इसका विषय व्यक्ति से लेकर विश्व तक कुछ भी हो सकता है. जब जोगीरा खत्म होता है, तो उसके अंत में ‘जोगीरा सारारारा….’ का एक लंबा आलाप दिया जाता है. इसकी ख़ास बात यह है कि इसका कथ्य कुछ भी हो, उसमें चुटीला व्यंग्य मौजूद रहता है. इस कारण होली में जोगीरे की भारी लोकप्रियता है और अब ये अपनी एक राष्ट्रीय पहचान स्थापित कर चुका है. इस साल होली आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं तो इस अवसर पर मैं आपके लिए अलग-अलग मिजाज के कुछ जोगीरे लाया हूं.

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

इक ‘मोदी’ चम्पत हुआ, लूट बैंक का माल

लोगों ने दूजे ‘मोदी’ का, किया हाल बेहाल

जोगीरा सारारारारा….

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

दूजा मोदी बड़ा धुरंधर, यूं ना माने हार

बड़ी-बड़ी बाधाओं को, कर जाता है पार

जोगीरा सारारारारा….

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

सोच रहे हैं राहुल गांधी, बना क्यों प्रेसिडेंट

सपना हो गया बैंकॉक अब, हुई हार प्रेजेंट

जोगीरा सारारारारा….

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

सोच रहे हैं सरजी कि, तीन साल कम्पलीट

एक काम तो हुआ चलो, गुप्ता हो गए फिट

जोगीरा सरारारारा….

होली, जोगीरा, त्योहार, व्यंग्य

पद्मावत और पैडमैन से, करके टाइमपास

ऊब रहे थे लोग कि भइया, आई प्रिया प्रकाश

जोगीरा सारारारारा….

ये भी पढ़ें-

क्या सनी अब अपना फिल्मी कैरियर फिर जीरो से शुरू करेंगी ?

मितरों... पकौड़ा विवाद का PNB घोटाले से बहुत पुराना नाता है !

पीएनबी के एक ग्राहक की नीरव मोदी को चिट्ठी...

लेखक

पीयूष द्विवेदी पीयूष द्विवेदी @piyush.dwiwedi

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय