अपनी मां से शादी कर पूरा हुआ एक मासूम ख्वाब
एक मां ने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए उससे शादी कर ली. लेकिन इस शादी के पीछे की कहानी सुनकर आप भावुक हो जाएंगे.
-
Total Shares
राजा रानी के किस्से और कहानियां बच्चों को इतना रोमांचित कर देते हैं कि उसे जीने का ख्वाब हर बच्चा अपने मन में पालने लगता है. और मां-बाप का ख्वाब- अपने बच्चों के उन्हीं ख्वाबों को पूरा करना. ऐसे ही ख्वाब को एक मां ने पूरा किया अपने ही बेटे से शादी करके. हां, ये सुनना अजीब तो है, लेकिन जब आप इस बच्चे की कहानी सुनेंगे तो आपको कुछ भी अजीब नहीं लेगेगा.
7 साल के लोगन ने की अपनी मां से शादी.
एक मासूम सा ख्वाब
लड़के जब छोटे होते हैं तो अक्सर मासूमियत में अपनी मां से कह देते हैं कि 'मैं आपसे शादी करूंगा'. पर 7 साल के लोगन का तो सपना ही यही था- मां से शादी करना और राजा बनना. उसकी नन्हीं आखों ने अपनी मां को हमेशा एक राजकुमारी के रूप में ही देखा और खुद को राजकुमार.
इससे पहले कि लोगन की आखें बंद हो जाएं, माता-पिता चाहते थे कि लोगन का ये सपना पूरा हो. पिछले ही साल लोगन में एक जैनेटिक डिसॉर्डर का पता लगा. ल्यूकोडिस्ट्रोफी से पीड़ित लोगन कुछ ही समय का मेहमान है.
ल्यूकोडिस्ट्रोफी से पीड़ित है लोगन
मां से शादी कर एक दिन का राजा बना लोगन
इसलिए लंदन के लिंकनशायर में रहने वाले इस परिवार ने एक फेयरीटेल वेडिंग का आयोजन किया, जिसमें उसकी शादी हुई उसकी राजकुमारी यानी मां से और लोगन को एक दिन का राजा बनाया गया. हालांकि ये शादी 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' की थीम पर थी और एक नकली शादी थी, लेकिन शादी समारोह एकदम असली था जहां परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सभी आमंत्रित थे. शादी की कसमें खाने के बजाए मां ने वचन दिया कि वो उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा उसके साथ होंगी.
एक दिन का राजा बना प्रिंस लोगन
लोगन की मां जोलिएन के लिए ये बेहद भावुक कर देने वाले पल थे. मां ही नहीं शादी में आने वाले मेहमान भी अपने आंसू रोक नहीं पाए थे. जोलिएन का कहना है- 'मेरे लिए ये बहुत भावुक पल हैं, शादी में इतने सारे लोग आए हैं. दोस्तों और परिवारवालों का इतना सहयोग पाकर मैं अभिभूत हूं. हमें वो यादें मिली हैं जिन्हें हम हमेशा संजोकर रखेंगे'.
देखिए वीडियो-
'बीमार पड़ने से पहले मेरा बेटा हमेशा कहता था कि वो मां से शादी करना चाहता है. और उसे 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' बहुत पसंद है. अब उसे वो मिला जो वो चाहता था. वो आज बहुत खुश है और कोई भी मां यही चाहेगी.'
शादी में परिवारवाले और रिश्तेदार सब आए थे
लोगन की ये बीमारी लाइलाज है. ये डिसॉर्डर दिमाग को प्रभावित करता है और नर्वस सिस्टम को काम करने से रोकता है. डॉक्टर्स जवाब दे चुके हैं. लोगन के पास अब कुछ ही वक्त शेष है. ऐसे में लोगन के वो मासूम से ख्वाब पूरे करना उसकी मां का सबसे बड़ा ख्वाब रहा होगा, जिसे उन्होंने पूरा किया. बच्चों की कहानियों को उनके जीवन में सच कर देने का हुनर एक मां अच्छी तरह से जानती है.
ये भी पढ़ें-
ऐसी कहानी सिर्फ 'mothers day' की मोहताज नहीं होती...
सेरेना विलियम्स की कही बात हर कामकाजी मां के दिल का दर्द है
आपकी राय