जो बारिश की बूंदों को एंन्जॉय करते हैं, ये 10 वीडियो देख उनकी रूह कांप जाएगी
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीस नदी के पास खड़ी बस देखते ही देखते पानी में बह गई. इसी नदी ने एक ट्रक को निगल लिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
-
Total Shares
जब बारिश की नन्ही-नन्ही बूदें चेहरे पर गिरती हैं तो बेशक अच्छा लगता है. लेकिन कब तक? बारिश में अक्सर एक वक्त ऐसा आ जाता है जब ये नन्ही बूदें मिलकर एक भयावह बाढ़ का रूप ले लेती हैं. ये वही पानी की बूंदें हैं, जो टिप-टिप कर के आपको सुकून देती हैं, लेकिन जब ये विकराल रूप लेती हैं तो कई जिंदगियां लील जाती हैं. मानसून ने जाते-जाते उत्तर भारत के कई हिस्सों में ऐसी ही तबाही मचाई है, जिसमें अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है और बहुत से लोग लापता हो गए हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में बारिश से मची तबाही के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.
ये नदी अपने साथ बस और ट्रक जैसी भी चीजें बहा कर ले गई.
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीस नदी के पास खड़ी बस देखते ही देखते पानी में बह गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस खाली थी. लेकिन जिस तरह से बस तेज पानी में बही है, वह बेहद डरावना है.
बीस नदी का सितम सिर्फ बस तक सीमित नहीं रहा. एक भारी-भरकम ट्रक भी बीस नदी में बहता हुआ दिखाई दिया. जिसने भी इसका वीडियो देखा वह हैरान रह गया.
Due to heavy downpour in Manali the overflowing Beas river swallowing vehicles, a lorry being washed away in water. #HimachalPradesh #flood #Manali #Kullu #rain pic.twitter.com/LwjljYxPzH
— Ind Samachar (@indsamachar) September 25, 2018
जो नदी अपने साथ बस और ट्रक जैसी चीजें बहा कर ले गई, वह कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा नदी का ये वीडियो देखकर भी लगाया जा सकता है. हर तरफ पानी ही पानी और उसकी रफ्तार डराने वाली.
#Watch: After heavy rain floods in Beas River at #Kullu, #HimachalPradesh. pic.twitter.com/ikoRxmwID0
— Udit Goel (@goel_udit) September 23, 2018
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कुल्लू जिले के डोभी-फोजल क्षेत्र में भी बाढ़ आ गई है, जहां से 19 लोगों को एयरलिफ्ट करना पड़ा.
#HimachalPradesh: 19 people airlifted by Army helicopter from flood-hit Dobhi-Fojal area of Kullu district. pic.twitter.com/dMZY6y4UaB https://t.co/qKln8LUGAY
— Caribbean disaster (@BagalueSunab) September 23, 2018
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि करीब 25 लोग लापता हो गए हैं. पानी की रफ्तार के सामने कुछ भी नहीं बच रहा है. नदियों के किनारे बने घर और दुकानें तक बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं.
India: A flash flood triggered by heavy rain hit the hill town of Kullu, Northern India, leaving at least twenty five people stranded.Inhabitants watched from rooftops as the fast-moving water flowed through the town in Himachal Pradesh state. 23-09-2018 pic.twitter.com/Fu3L2NKj2V
— Rowan Van Dijk (@Lastkombo) September 23, 2018
हिमाचल प्रदेश के ही नरकंडा के पास शिमला-रामपुर हाईवे भी बारिश की वजह से बंद हो गया. दरअसल, सड़क पर पड़ा का ढेर सारा मलबा गिरने की वजह से ऐसा हुआ. गनीमत है कि मलबा गिरने से पहले ही लोग सचेत हो गए थे और रुक गए थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
Shimla-Rampur highway blocked near Narkanda due to #landslide pic.twitter.com/q5XFIA6Cve
— TOIChandigarh (@TOIChandigarh) September 18, 2018
छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ में कोरिया जिले में एक कार बाढ़ के पानी में बह गई. हालांकि, कार में कोई नहीं था देखिए वीडियो-
#WATCH Car washed away in a flooded river in Chhattisgarh's Manendragarh in Koriya district ( 7.09.18) pic.twitter.com/A353jdnb3h
— ANI (@ANI) September 8, 2018
उत्तराखंड के चंपावत में भी यही हाल है. वहां गंडक नदी में आई बाढ़ में एक कार बह गई. हालांकि, किसी भी व्यक्ति को इसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH: A car washes away in Gandak River after heavy rain triggered flood-like situation in Uttarakhand's Champawat. pic.twitter.com/5rbwBjTuzH
— ANI (@ANI) July 6, 2017
अमरावती के पास चंडीगढ़-शिमला हाईवे का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते कौशल्या नदी में बह गया.
Alert Road collapsed on Chandigarh Shimla Highway near Amravati due to flood in Kaushalya Rive . Heavy traffic . Please avoid . @abpnewstv @aajtak @ndtv @ANI pic.twitter.com/Qi1E2BHqkC
— Pankaj Singh (@pankajsankrit) September 25, 2018
राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भर गया था, जिसमें एक स्कूल बस जा फंसी. बस में करीब 35 बच्चे थे, जिन्हें बाद में क्रेन की मदद से बचाया गया.
भारी बारिश के दिल्ली को हुआ एक फायदा
जहां एक ओर भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचाई हुई है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली को इसकी वजह से एक फायदा हो गया है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. भारी बारिश के चलते दिल्ली की हवा पुणे, मुंबई और बेंगलुरु से भी साफ हो गई है. दिल्ली में बारिश के मामले में पिछले करीब 7 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. अभी तक दिल्ली में सिर्फ सितंबर में 233.3 मिमी. बारिश हो चुकी है, जबकि मुंबई में सिर्फ 62.9 मिमी. बारिश हुई है. दिल्ली ने बारिश और प्रदूषण दोनों के मामलों में इस बार मुंबई को पछाड़ दिया है.
बारिश की ये वीडियोज देख कर आप ये तो समझ ही गए होंगे कि बारिश ने कितना सितम ढा रखा है. हो सकता है ये इस मानसून की आखिरी बारिश हो, लेकिन जाते-जाते भी इसने लोगों की नाक में दम कर दिया है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी यमुना का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में भी बारिश होगी. बारिश अगर जल्द ही बंद नहीं हुई, तो दिल्ली में भी यमुना नदी की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या मुआवजे के लिए मरने वाले के बेटा होना ही जरूरी है?
ह्यूमन पप्स बनकर जीने वाले लोग आखिर किस समाज का हिस्सा हैं?
स्ट्रॉबेरी जैसे फलों के अंदर आखिर कौन रख रहा है सिलाई वाली सुई?
आपकी राय