जब माहौल खराब हो तो अखबार की बेकद्री में भी ईशनिंदा-बेअदबी नजर आ जाएगी!
संभल में तालिब हुसैन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तालिब पर आरोप है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में लपेट कर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया.
-
Total Shares
चाहे भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा रसूल की शान में की गयी गुस्ताखी हो. या फिर फिल्म डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई द्वारा काली को सिगरेट पीते हुए दिखाना. लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध हो भी क्यों न? जब बात भावना की और उसके आहात होने की हो तो सब कुछ जायज है. मतलब भावना का तो अब ऐसा हो गया है कि, वो कब किस बात पर आहत हो जाए बेचारी खुद आहत होने के पंद्रह मिनट पहले तक नहीं जानती. बाकी इतिहास गवाह है. धार्मिक मुद्दे हमेशा ही विवाद का विषय रहे हैं. विवाद किसी चीज से भी हो सकता है. चिकन से भी, उसकी पैकिंग से भी और अख़बार से भी. हैरत में कोई पड़े, बेहतर है पहले मामले को समझ लिया जाए जिसके तार जुड़े हैं यूपी के संभल से. संभल में तालिब हुसैन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तालिब पर आरोप है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में लपेट कर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया.
संभल के तालिब पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है
पुलिस ने ये एक्शन लोगों की शिकायत को ध्यान में रखकर लिया है. लोगों का मानना है कि तालिब ने अपने कृत्य से ( देवी देवताओं की फोटो वाले अख़बार में चिकन पैक कर) उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार . यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं. @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik?? (@ivishalkaushik) July 4, 2022
मामला चूंकि एक धर्म से जुड़ा था इसलिए पुलिस भी हरकत में आई और उसने तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-ए 295-ए, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सम्भल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है .
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) July 4, 2022
मामले में दिलचस्प ये है कि तालिब के पास से देवी देवताओं के चित्र वाले अख़बार का पूरा बंडल प्राप्त किया गया है. तालिब का तर्क है कि उसने ये अख़बार कबाड़ी से रद्दी में ख़रीदे. यदि तालिब के तर्क सही हैं तो सवाल ये है कि क्या उन्हें देश के वर्तमान माहौल का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था?
अब ये तालिब का भोलापन था या ऐसा करने के पीछे कोई और वजह इसका सबसे माकूल जवाब आप और हम नहीं बल्कि तालिब ही दे पाएंगे. लेकिन चूंकि विवाद की सारी जड़ अख़बार है. तो हम इतना जरूर कहेंगे कि अगर एक मुस्लिम द्वारा देवी देवताओं वाले अख़बार के टुकड़े में चिकन पैक करने को बहुसंख्यकों या ये कहें कि हिंदुओं ने गुनाह से अजीम मानते हुए उसे ईशनिंदा करार दिया है. तो इस पूरे मामले में असली दोषी वो लोग हैं जिन्होंने अख़बार में ये चित्र छापे.
जैसा कि इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि ये एक सप्लीमेंट है तो क्या ऐसी तस्वीरें छापने के लिए प्रकाशक/ मुद्रक पर एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए. देश में हम भारतीयों के बीच जैसा मोह अख़बार का है उसपर ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. हम वो लोग हैं जो पढ़े जाने के बाद अख़बार का हर संभव इस्तेमाल करते हैं.
सवाल होगा कैसे तो जान लीजिये कि चाहे वो अलमारी में बिछाना हो या फिर बची हुई रोटियां रखनी हो. गंदगी उठाने से लेकर जूते और सैंडल पोछ्ने तक हम भारतीयों के अख़बार के अपने अलग अलग इस्तेमाल हैं. वो तमाम लोग जो देवी देवताओं वाले अख़बार में चिकन पैक करते तालिब को देखकर आहत हुए हैं. बहुत ईमनदारी से इस बात का जवाब दें कि उनके जीवन में ऐसे कितने मौके आए जब उन्होंने पूर्व में देवी देवताओं के चित्र अख़बार में देखे और उनकी भावना आहत हुई?
सवाल ये है कि क्या ऐसे लोगों का विरोध सिलेक्टिव है और तालिब को बेवजह के मुद्दे के लिए फंसाया जा रहा है? बाकी जैसा कि तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि तालिब की एक भरी पूरी दुकान है. वहां क्यूआर कोड लगा हुआ है. तो ऐसा भी नहीं है कि तालिब अपनी गतिविधि को छुपकर अंजाम दे रहा था. हम जरूर इस बात को जानना चाहेंगे कि तब कितने लोगों ने तालिब का विरोध किया और उसे ऐसा करने से रोका.
उपरोक्त सवाल का जवाब क्या है हमें पता है. बाकी तर्क कितने भी क्यों न दे दिए जाएं तालिब मियां से गलती तो हुई है और अब उन्हें सजा भी भरपूर मिलेगी और ये इसलिए क्योंकि आज का जैसा माहौल है उसका तकाजा भी कुछ ऐसा ही है.
ये भी पढ़ें -
सर्विस चार्ज पर लगाम कसने वाला CCPA जान ले क्या होगा होटल-रेस्त्रां का Plan-B?
वास्तव में धर्मनिरपेक्षता की आड़ में भारत एक इस्लामिक मुल्क है!
Kaali Movie poster: भावना भड़की, प्रतिक्रियां दे दीं...इससे अधिक हिन्दू समाज के वश में क्या है?
आपकी राय