New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 जून, 2017 03:06 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

चैम्पियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज गेम इंडिया बनाम पाकिस्तान के लिए हर कोई एक्साइटिड है. कोई पाकिस्तान को ताकतवर समझ रहा है तो कोई इंडिया को सबसे बेस्ट. सबकी निगाहें इस मैच पर टिकीं हैं. जहां टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है तो वहीं पाकिस्तान नई नवेली टीम बनकर चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरी है. मैच से पहले ही सट्टेबाटों ने भी अपना फैसला सुना दिया है.

इस मुकाबले पर न केवल दर्शकों की बल्कि सट्टाबाजार की निगाहें भी जमी हुई हैं. मनी कंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक सट्टाबाजार के भारत के जीतने पर 1.44 का भाव देगा जबकि पाकिस्तान के जीतने पर 2.75 का भाव रखा गया है. हालांकि बाजार का मानना है कि भारत ही मैच जीतेगा.

kohli_060417030252.jpg

इंग्लैंड के फेवरेट

मेजबान इंग्लैंड की टीम दिग्गजों के अलावा सट्टाबाजर की भी फेवरेट टीम है. जीतने के लिहाज से इंग्लैंड का भाव 3.75 रुपये, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पर 4.00 रुपये, भारत का भाव 5.50 रुपये रखा गया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड 11, पाकिस्तान 15, श्रीलंका 26 और बांग्लादेश का भाव 101 रुपये रखा गया है.

बल्लेबाजों में सट्टाबाजार का फेवरेट कोहली हैं. कोहली का भाव 3.40 रुपए है. पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी के हीरो रोहित शर्मा और शिखर धवन पर 4.33 रुपए का भाव दिया है. पाक टीम की ओर बाबर आजम पर 4.33 रुपये का भाव है. भारत के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमरह का भाव 4.33 रुपए रखा गया है जो सबसे ज्यादा है.

kohli1_060417030347.jpg

पाकिस्तानी गेंदबाजों के भाव की बात करें तो शदाब खान 4 रुपये के भाव के साथ सबसे फेवरिट चल रहे हैं. वहाब रियाज पर 4.33, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर पर 4.50 रुपये के भाव के हिसाब से दाव लग रहा है. कुल मिलाकर सट्टेबाज टीम इंडिया को जीत के प्रबल दावेदार मानते हैं वहीं पाकिस्तान को हल्की टीम. अब ये देखना होगा मैच में किसकी जीत होती है और किसकी हार...

ये भी पढ़ें- 

IPL के साथ शुरू होगा करोड़ों रु. का एक और खेल

सट्टा कानूनी हो गया तो... ?

जानिए, कौन जीतेगा आईपीएल 2017

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय