इस फोन के लिए लोगों में ऐसी दीवानगी, जानिए आखिर है क्या इसमें
दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस 5 को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इसकी लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं.
-
Total Shares
आज कल फोन का क्रेज काफी है. आईफोन लॉन्चिंग इवेंट हो या सैमसंग का नया फोन लॉन्च हर किसी की नजर इनपर होती है. लेकिन एक फोन ऐसा है जिसकी दीवानगी इन दोनों कंपनियों के फोन से ज्यादा है. जी हां, लॉन्च होने से पहले ही इसके बारे में लोग बेसब्री से जानना चाहते हैं. दुनियाभर के स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस 5 को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इसकी लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं.
ये फोन 15 जून को लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले एक इंटरनल मेल लीक हुआ है. इस मेंल में स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ बताया गया है. फीचर्स को देखकर लग रहा है कि ये फोन बाकियों के मुकाबले काफी हटके होगा. इस फोन के फीचर्स को चीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर भी पब्लिश किया गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है. अच्छी क्वालिटी के कैमरे और चार कलर वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. अनुमान लगाया गया है कि इस फोन की कीमत 30 हजार के अंदर होगी.
बताया गया है कि इस स्मार्टफोन के बैकसाइड पर वर्टिकल पैटर्न में ड्अल कैमरा सेटअप फिट किया गया है. होम बटन में फ्रिंगरप्रिंट सेंसर भी है. प्रोसेसर के अलावा वनप्लस 5 में 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) डिसप्ले होने का पता चला है. वनप्लस 3T के अपग्रेड की इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी होगी और यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसका डाइमेंशन 152.7 x 74.7 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम होने का दावा किया गया है. एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले इस फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा जो वनप्लस 3टी में नहीं मौज़ूद था. वनप्लस 5 में एक बड़ा अपग्रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का है. इसमें 5.5 इंच का 2560 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा.
ये भी पढ़ें-
2.3 करोड़ के इस फोन की सच्चाई जान आप रह जाएंगे हैरान
क्या आप भी करते हैं Paytm का इस्तेमाल तो जान लीजिए इसके बारे में
आपकी राय