फेस्टिव सेल: मोबाइल खरीदने के लिए ये हैं टॉप-10 डील
अगर आप भी मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो अमेजन की सेल में खरीद सकते हैं या फिर फ्लिपकार्ट की सेल का इंतजार कर सकते हैं. ये टॉप-10 डील आपके काम की साबित हो सकती हैं.
-
Total Shares
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल में सबसे अच्छी डील मिल रही है मोबाइल पर, जिसे खरीदने के लिए बहुत से लोग सेल का इंतजार करते रहते हैं. हालांकि, फ्लिपकार्ट की सेल में मोबाइल की शुरुआत आज यानी 11 अक्टूबर से ही हुई है. अगर आप भी मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो अमेजन या फ्लिपकार्ट की सेल से ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मोबाइल फोन खरीदने पर मिल रही शानदार डील्स के बारे में.
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल लगी है, जिसमें मोबाइल पर अच्छी डील मिल रही हैं.
1- सैमसंग गैलेक्सी एस8
यह फोन आपको बिग बिलियन डेज सेल में 29,990 रुपए में मिलेगा, जबकि Samsung Galaxy S8 की वास्तविक कीमत 49,990 रुपए है. अगर आप नो कॉस्ट ईएमआई में ये फोन लेना चाहें तो 3,333 रुपए प्रति महीने की ईएमआई भी बन सकती है.
2- लेनोवो के8 प्लस
अगर आपको Lenovo K8 Plus मोबाइल फोन पसंद है तो फ्लिपकार्ट की सेल इसे खरीदने के लिए बिल्कुल सही जगह है. इस सेल में 10,999 रुपए का ये फोन सिर्फ 6,999 रुपए में मिल रहा है.
3- मोटो जेड2 फोर्स
अगर आपको मोटोरोला का Moto Z2 Force मोबाइल पसंद है तो फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं. 34,999 रुपए का ये फोन सेल में 17,499 रुपए में मिल रहा है.
4- ओपो ए71 (3जीबी)
फ्लिपकार्ट की इस सेल में ओपो कंपनी ने अपना ए71 मोबाइल भी रखा है. OPPO A71 के 3जीबी वाले वैरिएंट को इस सेल से खरीदने पर आपको यह फोन 6,990 रुपए का मिलेगा, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 10,990 रुपए है.
5- सोनी एक्सपीरिया आर1
कम बजट वालों के लिए Sony Xperia R1 भी अच्छा विकल्प है. 9,990 रुपए का ये फोन सेल में 6,990 रुपए में मिल रहा है.
6- रेडमी नोट 5 प्रो
भारत में सबसे अधिक फोन श्याओमी कंपनी के खरीदे जाते हैं. इसका Redmi Note 5 Pro इस सेल में सिर्फ 12,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 14,999 रुपए है. इसकी मांग इतनी अधिक है कि अमेजन पर तो इस फोन को 16-17 हजार तक में भी बेचा जा रहा है.
7- वन प्लस
अगर आप One Plus मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो अमेजन के द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यह फोन 29,999 रुपए में मिल रहा है. आपको बता दें कि इस फोन की असली कीमत 34,999 रुपए है. यानी आपको ये फोन 5,000 रुपए सस्ता मिलेगा.
8- ऑनर 7एक्स
अमेजन पर Honor 7x फोन खरीदने पर 4,000 रुपए की छूट मिल रही है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि सेल में यह फोन सिर्फ 9,999 रुपए में मिल रहा है.
9- आईफोन एक्स
अगर आप अमेजन की सेल में iPhone X खरीदना चाहते हैं तो 95,390 रुपए का ये मोबाइल आपको सिर्फ 69,999 रुपए में मिल जाएगा.
10- ऑनर प्ले
अमेजन की सेल से Honor Play खरीदने पर आपको यह फोन 16,999 रुपए का मिल जाएगा. इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपए है, जिस पर सेल में 3,000 रुपए की छूट मिल रही है. जबकि अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से इसका भुगतान करते हैं तो आपको इस फोन पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, सेल के दौरान ये फोन लेने पर आपको 8000 रुपए का स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मुफ्त में मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Shocking: 1 लाख के iphone को बनाने में आया सिर्फ 32000 खर्च
आपकी राय