Whatsapp में बदल जाएंगे ये 3 फीचर..
वॉट्सएप यूजर्स को जल्द ही नई अपडेट मिलने वाली है. इस अपडेट के बाद 3 नए बदलाव एप में देखने को मिलेंगे.
-
Total Shares
अगर ये कहा जाए कि फेसबुक के बाद दुनिया भर के लोगों का सबसे चहेता एप वॉट्सएप है तो ये गलत नहीं होगा. फेसबुक के जहां एक्टिव यूजर्स 2 बिलियन से अधिक हैं वहीं वॉट्सएप के भी एक्टिव यूजर्स 1.5 बिलियन के ऊपर हैं (दिसंबर 2017 के डेटा के अनुसार). वॉट्सएप के बदलाव यानी अपडेट्स को लोग बहुत ध्यान से देखते हैं और यकीनन इसके अपडेट्स लाखों लोगों पर एक साथ असर डालते हैं. कुछ समय पहले वॉट्सएप ने एक बदलाव किया था. कंपनी ने अपने एप के लिए 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर लोगों को दिया था. इस फीचर के आने के बाद से ही इसमें कई जरूरी अपडेट्स हो चुके हैं. एक बार फिर से वॉट्सए इस फीचर को अपडेट करने जा रहा है. वॉट्सएप की तरफ से हाल ही में तीन बड़े फीचर अपडेट्स की खबर मिली है. हालांकि, अभी तक ये आधिकारिक नहीं हैं, लेकिन वॉट्सएप की खबरें देने वाले WABetaInfo ग्रुप ने इसे जाहिर कर दिया है. तो इसे लगभग तय ही माना जा रहा है. क्या बदलने वाला है वॉट्सएप में?
वॉट्सएप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर अपडेट होने वाला है
1. Delete for Everyone फीचर..
पिछले साल जब ये फीचर आया था तब इसके लिए कंपनी ने सिर्फ 7 मिनट की समय सीमा रखी थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड कर दिया गया था. यानी भेजने वाली यूजर के पास इतना समय है किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का, लेकिन WABetaInfo की नई रिपोर्ट के मुताबिक अब मैसेज पाने वाले के पास भी पावर होगी. अगर किसी यूजर को मैसेज डिलीट होने का नोटिफिकेशन 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड तक नहीं मिला तो रिसीवर उस मैसेज को दोबारा पढ़ सकेगा. उदाहरण के तौर पर अगर मैंने अपने किसी दोस्त को कोई मैसेज भेजा है और उसे बाद में डिलीट कर दिया और मेरे दोस्त का फोन ऑफ है या नेट बंद है और वो 14 घंटों तक नहीं खुलता और उसे 'This message has been deleted' ये नोटिफिकेशन नहीं मिलता तो जिस मैसेज को सेंडर ने डिलीट किया है वो दोबारा से रिसीवर के फोन में देखा जा सकेगा.
अभी ये तो मालूम नहीं कि किस-किस समय पर ये मैसेज देखा जा सकेगा, जैसे ये सिर्फ तब होगा जब फोन बंद हो, या फिर कवरेज एरिया के बाहर हो, या फिर इंटरनेट बंद हो, या फिर किसी कारण वॉट्सएप काम नहीं कर रहा. शायद इसके बारे में तब तक न पता चले जब तक वॉट्सएप की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन इस बारे में नहीं मिलता, लेकिन फिलहाल तो इस अपडेट को लगभग तय माना जा रहा है.
LIMITS UPDATED!WhatsApp has updated the "Recipient limit".What does it mean? If you delete a message for everyone, but the recipient won't receive the revoke request within 13h, 8m, 16s (maybe because the phone was off), the message will **not** be revoked...(1/2)
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 11, 2018
..(2/2)This is a protection against modded users that revoked messages sent weeks, months and years ago.You can still delete a message for everyone within 1h, 8m, 16s as long as the recipient will receive your revoke request within 13h, 8m, 16s.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 11, 2018
वॉट्सएप का डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज इसीलिए है ताकि सेंडर उस मैसेज को डिलीट कर सके जो उसने गलती से भेज दिया है, लेकिन इस नए अपडेट के बाद किसी न किसी तरह से तो सेंडर को समस्या हो सकती है. अगर मैंने मैसेज मिलने के बाद फोन बंद कर दिया और 14 घंटे तक नहीं खोला तो भले ही सेंडर ने मैसेज डिलीट कर दिया हो फिर भी वो मेरे फोन में दिखेगा.
2. वॉट्सएप एड्स..
इस फीचर को भी अभी वॉट्सएप की तरफ से आधिकारिक नहीं किया गया है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक अधिगृहित ये कंपनी जल्दी ही यूजर को एड्स यानी विज्ञापन दिखाने लगेगी. ये वॉट्सएप अपडेट 2.18.305 के बाद होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वॉट्सएप की तरफ से ये नया रेवेन्यू मॉडल जल्द ही आ जाएगा और इस पॉलिसी के अपडेट होने के बाद वॉट्सएप स्टेटस में विज्ञापन दिखने लगेंगे. अभी स्टेटस में सिर्फ टेक्स्ट, इमेज और ग्राफिक्स दिख सकते हैं. ये 24 घंटे बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है.
WhatsApp beta for Android 2.18.305: WhatsApp is implementing in this version ads for Status.They are not visible yet and the feature will be enabled in future.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 5, 2018
वॉट्सएप पहले से ही iOS के लिए इस फीचर के आने की खबर दे चुका है अब ये एंड्रॉयड के लिए भी आने वाला है. इसके बाद अगर देखा जाए तो यूजर्स को जिस चीज़ से फेसबुक में चिढ़ होती है वो वॉट्सएप के साथ भी होने लगेगा. सोशल मीडिया और इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पहले से ही विज्ञापन पर आधारित रेवेन्यू मॉडल पर काम करते हैं, लेकिन अब वॉट्सएप इस मॉडल पर काम नहीं करेगा. कुछ समय पहले वॉट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कुछ समय पहले ही बोला था कि मार्क जकरबर्ग को इस बात की जल्दी है कि वो कैसे फेसबुक की तरह वॉट्सएप पर भी रेवेन्यू मॉडल लागू किया जाए.
3. वॉट्सएप स्टिकर सपोर्ट...
इसी तरह से वॉट्सएप को लेकर ये रिपोर्ट भी आई है कि जल्द ही इसमें स्टिकर सपोर्ट भी दिखेगा. जैसा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में होता है. WABetaInfo ने ही इस बारे में भी रिपोर्ट दी है.
WhatsApp will allow you to externally download stickers packs."GET MORE STICKERS" will open the Play Store, so you can download stickers from other apps (... or from a new "WhatsApp Stickers" app? ????)This is the last feature that was missing: we can expect the activation soon! pic.twitter.com/J5Upepavw6
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 2, 2018
अब ये सभी अपडेट्स कब तक आती हैं ये तो देखना होगा पर यकीनन जल्द ही वॉट्सएप की तरफ से कुछ नया देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Shocking: 1 लाख के iphone को बनाने में आया सिर्फ 32000 खर्च
ऐसे हटाएं अपने बैंक अकाउंट और फोन नंबर से अपनी आधार कार्ड डिटेल्स
आपकी राय