पठान ट्रेलर पर 100 शब्द से ज्यादा भी लिखना YRF और दी ग्रेट शाहरुख खान की तौहीन है!
पठान के ट्रेलर दर ट्रेलर से ये साबित हो रहा है कि शाह रुख खान का 'कमबैक' इतना आसान नहीं है. वे पठान के ट्रेलर के जरिये दर्शकों को जो मैसेज देना चाहते हैं, वह बहुत ठीक से समझ लिया गया है.
-
Total Shares
पठान के ट्रेलर ने साबित कर दिया कि सात साल से कमबैक का प्रयास कर रहे शाह रुख खान को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा. शायद जवान या डंकी उनकी कमबैक फिल्म बने. YRF की पठान औसत, आउटडेटेड वीडियोगेम कॉन्टेंट की वजह से फ्लॉप हो जाएगी. बात दूसरी है कि जर्मनी या दुबई में ब्लॉकबस्टर भी हो जाए. बॉलीवुड की खराब फ़िल्में भी पैसा कमाने में उस्ताद हैं. खान्स की पिछली फ्लॉप फिल्मों को ही देख लीजिए.
पठान की तारीफ़ या निंदा में 100 शब्द से ज्यादा भी लिखना दी ग्रेट शाहरुख खान की तौहीन है:
नाम बड़े और दर्शन छोटे. मैं अपने शब्द बचाकर रख रहा हूं. पठान कम्प्यूटर की मदद से बनाई गई औसत से भी कमजोर और बेहद नकली फिल्म है. कम्प्यूटर पर ही बनी शाह रुख खान की रा-वन इससे बेहतर है. पठान में बैनर, एक्टर्स के 'नाम' के सिवाय कुछ भी बड़ा नहीं. कुछ भी नहीं का मतलब कुछ भी नहीं ही है. समर्थकों-निंदकों को चाहिए कि अब जवान (कमबैक ही कही जाएगी) के लिए एनर्जी बचाएं. खुदा के लिए 25 जनवरी के बाद बर्बादी पर किसी बायकॉट को दोष ना दें. पठान अपनी मौत का सामान खुद लेकर आ रहा है.
पठान-शाहरुख खान की ये 13 कहानियां आपका नजरिया और साफ करेंगी:-
शाहरुख खान पैसे के दम पर कुछ भी खरीद सकते हैं पर कामयाबी नहीं
पठान भाड़ में जाए- शाहरुखों का क्या, उन्हें कैसी फ़िक्र? रोना तो यशराजों का है!
8 पैक एब्स वाले रितिक-शाहरुख की एक सैलरी में 'गोलू' ऋषभ 5 कांतारा बनाकर करोड़ों कमा सकते हैं
शाहरुख खान को बहरूपिया बनने की जरूरत नहीं, खुल कर करें राजनीति!
अगर जर्मनी में पठान की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग हुई फिर क्यों 9 साल से फ्लॉप की झड़ी लगा रहे शाहरुख?
सुनील शेट्टी पहले यह बताएं- बॉलीवुड में, एक प्रतिशत में ड्रगिस्ट कौन-कौन हैं?
बॉलीवुड-साउथ में फर्क क्या है, इन तस्वीरों से भी समझ सकते हैं कि लोगों की चर्चा का विषय क्या है?
'बिना ब्रेक का बुलडोजर हूं मैं, विध्वंस कर दूंगा'- अखंडा के मर्दाना डॉयलॉग के आगे फीका पठान
पठान पर बालकृष्ण की अखंडा बीस साबित हो रही है, ये पांच चीजें गौर करने लायक हैं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्यों कह रहे हैं- 100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स ने बर्बाद किया बॉलीवुड
क़तर में दीपिका के कपड़ों ने साफ कर दिया, बेशरम रंग पठान को चर्चा में लाने की 'शाहरुखिया' ट्रिक है!
जब 'संत' नहीं बने थे शाहरुख, सनी देओल से अजय देवगन-रितिक रोशन तक झेल चुके हैं बादशाही घमंड
चीन शवयात्राओं में स्ट्रिपर्स का डांस बैन करता है, यहां बेशरम रंग जैसी गंदगी, सेंसर कर क्या रहा?
आपकी राय