Alia- Ranbir Wedding : 14 अप्रैल 2022 आलिया - रणबीर के फैंस के लिए तो ऐतिहासिक दिन है ही. लेकिन वो भी खासे उत्साहित हैं, जिनका आलिया रणबीर की शादी से न लेना एक है. न देना दो. चलो फैंस का तो फिर भी ठीक है. एक्साइटमेंट समझ में आता है. लेकिन ये 'अब्दुल्ला' जो हर बेगानी शादी में दीवाने होते हैं, है फ्रेस्ट्रेटिंग और इससे भी ज्यादा उलझन में डालते हैं इनके सवाल. खाना क्या होगा? गेस्ट कौन होंगे? डीजे वाले बाबू डांस फ्लोर पर गाना कौन सा चलाएंगे, रणबीर किस गाड़ी से बारात लेकर आएंगे? गाड़ी से आएंगे या फिर घोड़े पर दुल्हन बिदा करके ले जाएंगे? बतौर दुल्हन आलिया मम्मी सोमी को पकड़ कर ज्यादा रोएंगी या फिर पापा महेश भट्ट के कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाएंगी? कन्यादान कौन करेगा? जूता चुराई में सेटेलमेंट कितने पर होगा? सवाल तमाम हैं. यूं तो इन सवालों का न सिर है. न पैर, लेकिन सवाल हैं, और जब किसी आम भारतीय के संदर्भ में हों तो पूछने तो होंगे ही.
तो भइया अब जबकि इस जन्म के लिए आलिया रणबीर एक नांव पर बैठकर गृहस्थ जीवन का डुएट गाने वाले हैं. हमारे लिए भी कुछ बातों का/ कुछ सवालों का जिक्र करना जरूरी हो जाता है. ये वो बातें / सवाल हैं जो चाहे वो आलिया और रणबीर के फैंस हों या फिर आलोचक सबके जेहन में आ रहे हैं. कोई उन्हें मुंह खोलकर पूछ ले रहा है वरना मन के किसी कोने में ये बातें तो हैं ही. फिलहाल नवविवाहित जोड़े की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आई हैं. दुल्हनिया बनी आलिया ने खुद ये तस्वीरें पोस्ट की हैं.
तो आइये नजर डालें कुछ सवालों पर...
Alia- Ranbir Wedding : 14 अप्रैल 2022 आलिया - रणबीर के फैंस के लिए तो ऐतिहासिक दिन है ही. लेकिन वो भी खासे उत्साहित हैं, जिनका आलिया रणबीर की शादी से न लेना एक है. न देना दो. चलो फैंस का तो फिर भी ठीक है. एक्साइटमेंट समझ में आता है. लेकिन ये 'अब्दुल्ला' जो हर बेगानी शादी में दीवाने होते हैं, है फ्रेस्ट्रेटिंग और इससे भी ज्यादा उलझन में डालते हैं इनके सवाल. खाना क्या होगा? गेस्ट कौन होंगे? डीजे वाले बाबू डांस फ्लोर पर गाना कौन सा चलाएंगे, रणबीर किस गाड़ी से बारात लेकर आएंगे? गाड़ी से आएंगे या फिर घोड़े पर दुल्हन बिदा करके ले जाएंगे? बतौर दुल्हन आलिया मम्मी सोमी को पकड़ कर ज्यादा रोएंगी या फिर पापा महेश भट्ट के कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाएंगी? कन्यादान कौन करेगा? जूता चुराई में सेटेलमेंट कितने पर होगा? सवाल तमाम हैं. यूं तो इन सवालों का न सिर है. न पैर, लेकिन सवाल हैं, और जब किसी आम भारतीय के संदर्भ में हों तो पूछने तो होंगे ही.
तो भइया अब जबकि इस जन्म के लिए आलिया रणबीर एक नांव पर बैठकर गृहस्थ जीवन का डुएट गाने वाले हैं. हमारे लिए भी कुछ बातों का/ कुछ सवालों का जिक्र करना जरूरी हो जाता है. ये वो बातें / सवाल हैं जो चाहे वो आलिया और रणबीर के फैंस हों या फिर आलोचक सबके जेहन में आ रहे हैं. कोई उन्हें मुंह खोलकर पूछ ले रहा है वरना मन के किसी कोने में ये बातें तो हैं ही. फिलहाल नवविवाहित जोड़े की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आई हैं. दुल्हनिया बनी आलिया ने खुद ये तस्वीरें पोस्ट की हैं.
तो आइये नजर डालें कुछ सवालों पर जो शादी से पहले आलिया और रणबीर के फैंस और आलोचकों के दिमाग में कुलबुला रहे हैं.
1- मेहंदी की डिज़ाइन में मोर की पूंछ के बीच में छिपे दो दिल और रणबीर का नाम होगा या नहीं?
2- फिटनेस फ्रीक मौसियों, आंटियों और बहनों के लिए लंच का मेन्यू क्या होगा?
3- क्या आलिया का लेहंगा बेबी पिंक कलर का और रणबीर पगड़ी पहन कर जादूगर बनेंगे?
4- आलिया का मंगलसूत्र कैसा होगा? क्या वो लुक और डिज़ाइन में दीपिका, अनुष्का, कैटरीना के मंगलसूत्र को मात दे पाएगा?
5- मेक अप में आलिया का लुक नो मेक अप लुक होगा? या फिर वो नेचुरल मेक अप से काम चलाएंगी?
6- शादी के बाद रणबीर सालियों पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट से जूता चुराई की रस्म में मोल भाव करेंगे या बड़े दिल का परिचय देंगे?
7- आलिया रणबीर की शादी में पहली कतार में वो कौन कौन से क्लोज फ्रेंड्स होंगे जो नागिन वाली धुन पर नागिन डांस करेंगे?
8- क्या आलिया रणबीर की शादी में भी हमारी आपकी शादियों की तरह बैंड वाला ये देश है वीर जवानों का... वाला गाना डांसर्स को मोटिवेट करने के लिए चलाएगा.
9- शादी में मीठे में क्या होगा? मतलब गुलाब जामुन और रबड़ी होगी या फिर गेस्ट को आइस क्रीम से काम चलाना पड़ेगा?
10- क्या आलिया की वो हनीमून फोटो आएगी जिसमें उन्होंने स्पेगेटी टॉप पहना होगा. वो किसी बीच के किनारे होंगी और समुंदर का पानी उछालते हुए कोहनी तक चूड़ा होगा?
शादी के मद्देनजर लोगों के जेहन में सवालों की लम्बी फेहरिस्त है. बाकी जानती पब्लिक भी है कि इन बेतुके सवालों के जवाब मिलने हैं नहीं. लेकिन टाइम पास को कुछ चाहिए तो फिर ऊपर बताए गए सवाल ही सही. टाइम पास होना चाहिए. भले ही हम और आप रणबीर आलिया की शादी में न जाएं लेकिन हमारे ख्याल उन ख्यालों से उपजे सवाल तो वहां जा ही सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
रिश्तेदारों के ड्रामे, शादी के काम, 4 दिन के इवेंट में शादी कर रहे आलिया-रणबीर क्या समझेंगे?
Beast Movie Public Review: थलपति विजय के फैंस बोले- बीस्ट कम्पलीट ब्लॉकबस्टर पैकेज है!
कन्यादान के बजाय 'लौंडा-दान' या कुंवरदान का ख्याल बेतुका है, इससे तो कोर्ट मैरिज ही कीजिये...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.