तटीय कर्नाटक में लोकप्रिय भैंसे के साथ दौड़ने वाले खेल कंबाला (Kambala) की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कंबाला में हिस्सा लेने वाले श्रीनिवास गौड़ा (Shrinivas Gowda) ने 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकंड में पूरी करके धमाल मचाया. सोशल मीडिया ने घोषणा कर दी कि उसैन बोल्ट (sain Bolt) का रिकॉर्ड एक ठेठ देहाती खेल में टूट गया. लेकिन गौड़ा का कीर्तिमान दो हफ्ते भी कायम नहीं रहा. निशांत शेट्टी (Nishanth Shetty) ने यही दूरी 9.52 सेकंड में पूरी कर डाली है. अब गौड़ा को सिर आंखों पर बैठाने वालों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें?
24 जुलाई 2020 से जापान में ओलंपिक (Japan Olympic) की शुरुआत हो रही है. दुनिया की तैयारी पूरी है. अपना भारत भी कहां पीछे है. कौन खिलाड़ी जापान जाएगा? इसपर खेल मंत्रालय में विचार विमर्श हो ही रहा था कि मंत्रालय के लोगों को ट्विटर पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा के दर्शन करा दिए. जिन्होंने गौड़ा को उसेन बोल्ट जैसा बताया. गौड़ा, कंबाला (Kambala) नाम की रेस में अपनी भैंसों के साथ बहुत तेज भागे. ये इतना तेज भागे कि मंत्रालय या ये कहें कि खेलमंत्री किरण रिजिजु (Kiran Rijiju) को भी लग गया कि भइया यही है वो दिलेर जिसकी तूफान मेल भारत को गोल्ड दिलाएगी. बादशाह सलामत को ये विचार आना भर था पूरी मिनिस्ट्री लग गई ऊंटनी के दूध से बर्फी बनाने में. कहा गया कि अब गौड़ा का ट्रायल कराकर ही मानेंगे. बेचारा श्रीनिवास गौड़ा! मरता क्या न करता. उसकी तो खुद आंखें चौंधिया गई कि इतने साल दौड़े कुछ न हुआ मगर अब ये क्या हो गया देखते देखते? बाद में जब ज्यादा प्रेशर बना तो उसने ये कह कर सबको हैरत में डाल दिया कि भैंस तेज भागी तो उन्होंने भी उनका साथ दे दिया और रिकॉर्ड जैसी कोई चीज बन गई. इसके बाद गौड़ा ने कहा कि उन्हें ट्रायल में जाना नहीं है. वो जो काम कर रहे हैं वो उसी में ठीक हैं.