लो जी, पद्मावती का विरोध रुका नहीं कि यूपी के कासगंज में एक और हिंसा की वारदात हो गई और किसी की जान चली गई. हिंसा, आगजनी, फालतू का तांडव, किसी भी मामले में राजनीतिक रोटियां सेकना भारत में बहुत आम है. जब देखो तब कोई न कोई फसाद भारत में शुरू हो ही जाता है. बिजनेस का नुकसान, पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान तो भारत में बहुत आम है, लेकिन अगर खुद की किसी चीज पर कोई आफत आ जाए तो? ऐसे समय में इंश्योरेंस ही काम आती है, लेकिन जो हालात आजकल हैं उनके हिसाब से तो इंश्योरेंस प्लान लेते समय सवाल कुछ अलग ही पूछने चाहिए.
गाड़ियों का इंश्योरेंस लेते समय...
- इंश्योरेंस में करणी सेना एक्ट को शामिल किया गया है या नहीं?
- गाड़ी को दंगे में कुछ हो जाता है तो भी क्या पैसा मिलेगा?
- अगर गाड़ी खराब सड़कों के कारण एक्सिडेंट का शिकार हो जाए तो क्या पैसा मिलेगा?
- अगर गाड़ी बारिश के समय पानी भरने के कारण खराब हो जाए तो क्या होगा?
- अगर इलेक्शन रैलियों में ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण खराब हो जाए तो क्या पैसा मिलेगा?
घर का इंश्योरेंस लेते समय....
- करणी सेना वाले आकर तोड़-फोड़ करेंगे तो पैसा मिलेगा या नहीं?
- किसी दंगे में घर में आग लगा दी जाए तो क्या होगा?
लाइफ टाइम इंश्योरेंस लेते समय...
- रेलवे का एक्सिडेंट कवर करेगी या नहीं
- भगदड़ के समय क्या ये काम करेगी?
- कहीं पुल गिर गया तो क्या पैसा मिलेगा?
- ट्रैफिक की वजह से एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई और किसी मरीज की जान चली गई तो क्या इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा?
- असहिष्णुता के मामले में अगर गलती से किसी की भावनाओं को आहत कर दिया और मार दिए गए तो भी क्या...
लो जी, पद्मावती का विरोध रुका नहीं कि यूपी के कासगंज में एक और हिंसा की वारदात हो गई और किसी की जान चली गई. हिंसा, आगजनी, फालतू का तांडव, किसी भी मामले में राजनीतिक रोटियां सेकना भारत में बहुत आम है. जब देखो तब कोई न कोई फसाद भारत में शुरू हो ही जाता है. बिजनेस का नुकसान, पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान तो भारत में बहुत आम है, लेकिन अगर खुद की किसी चीज पर कोई आफत आ जाए तो? ऐसे समय में इंश्योरेंस ही काम आती है, लेकिन जो हालात आजकल हैं उनके हिसाब से तो इंश्योरेंस प्लान लेते समय सवाल कुछ अलग ही पूछने चाहिए.
गाड़ियों का इंश्योरेंस लेते समय...
- इंश्योरेंस में करणी सेना एक्ट को शामिल किया गया है या नहीं?
- गाड़ी को दंगे में कुछ हो जाता है तो भी क्या पैसा मिलेगा?
- अगर गाड़ी खराब सड़कों के कारण एक्सिडेंट का शिकार हो जाए तो क्या पैसा मिलेगा?
- अगर गाड़ी बारिश के समय पानी भरने के कारण खराब हो जाए तो क्या होगा?
- अगर इलेक्शन रैलियों में ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण खराब हो जाए तो क्या पैसा मिलेगा?
घर का इंश्योरेंस लेते समय....
- करणी सेना वाले आकर तोड़-फोड़ करेंगे तो पैसा मिलेगा या नहीं?
- किसी दंगे में घर में आग लगा दी जाए तो क्या होगा?
लाइफ टाइम इंश्योरेंस लेते समय...
- रेलवे का एक्सिडेंट कवर करेगी या नहीं
- भगदड़ के समय क्या ये काम करेगी?
- कहीं पुल गिर गया तो क्या पैसा मिलेगा?
- ट्रैफिक की वजह से एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई और किसी मरीज की जान चली गई तो क्या इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा?
- असहिष्णुता के मामले में अगर गलती से किसी की भावनाओं को आहत कर दिया और मार दिए गए तो भी क्या पैसा मिलेगा?
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय...
- स्मॉग के समय इंश्योरेंस काम करेगी या नहीं?
- अगर प्लास्टि पत्ता गोभी खा ली तो क्या इंश्योरेंस मिलेगी?
- मिलावटी खाने के बाद अगर तबियत बिगड़ जाए तो भी क्या मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी?
- अगर मोदी जी ने नोटबंदी की तरह कोई और घोषणा कर दी और हार्ट अटैक आ गया तो भी क्या कवर मिलेगा?
- 2019 से पहले होने वाली घटनाओं को देखकर अगर बीपी की समस्या हो गई तो कितना कवर मिलेगा?
ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय...
- कश्मीर के स्टोन पेल्टर से सुरक्षा मिलेगी या नहीं?
- अगर कोई बस पर पत्थर बरसाएगा और चोट लगेगी तो कितना पैसा मिलेगा?
- किसी दुर्घटना की स्थिती में सरकारी मुआवजे के बाद भी क्या पैसा मिलेगा?
ये तो बहुत ही आम सी बातें हैं, लेकिन इनपर गौर करने की तो जरूरत है. आखिर सिर्फ एक फिल्म बैन के लिए लगभग 200 गाड़ियां जला दी गईं, 1 स्कूल बस को नुकसान पहुंचाया गया, तीन थिएटर जलाए गए, रोडवेज की एक बस जलाई गई. अब इसमें करीब 7-8 करोड़ का नुकसान तो जानते हैं, लेकिन असली आंकड़ा इससे काफी ज्यादा है. अब खुद ही सोचिए ये दंगा आम लोगों के बीच हुआ है. ऐसे में इंश्योरेंस की जरूरत तो पड़ेगी ही.
ये भी पढ़ें-
जब करणी सेना वालों ने देखी पद्मावत...
रूस वाले पुतिन से प्रेरणा लेकर केजरीवाल को झटपट "जमुना जी" में क्यों कूद जाना चाहिए ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.