चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत के साथ 2016 को अलविदा कहा. नंबर वन की पोजीशन को और मजबूत किया, मगर इसी टीम में अनुभव के मामले में नंबर 1 खिलाड़ी टीम की पहली पसंद नहीं हैं.
पार्थिव, ईशांत, अमित मिश्रा के अनुभव किस काम के?
वैसे तो इन तीनों का ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है मगर ये हैं टीम इंडिया के सबसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ी.
14 साल लंबा टेस्ट करियर
14 साल पहले किया था डेब्यू |
बात अगर डेब्यू की करें तो पार्थिव पटेल ने पहला टेस्ट 2002 में खेला था मगर महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद टीम से ऐसे बाहर हुए कि उनका कोई नाम लेने वाला तक नहीं था. किस्मत ने एक बार फिर ऐसा टर्न लिया कि 14 साल पहले डेब्यू करने करने वाले पार्थिव टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दोबारा आ गए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेगुलर विकिटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हुए और 31 साल के पार्थिव पटेल की टेस्ट टीम में दोबारा एंट्री हो गई.
ये भी पढ़ें- 'माचिस तो यूँ ही बदनाम है, आग तो कोहली ने लगा रखी है'
सबसे ज्यादा टेस्ट इशांत के नाम
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत के साथ 2016 को अलविदा कहा. नंबर वन की पोजीशन को और मजबूत किया, मगर इसी टीम में अनुभव के मामले में नंबर 1 खिलाड़ी टीम की पहली पसंद नहीं हैं. पार्थिव, ईशांत, अमित मिश्रा के अनुभव किस काम के? वैसे तो इन तीनों का ही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है मगर ये हैं टीम इंडिया के सबसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ी. 14 साल लंबा टेस्ट करियर
बात अगर डेब्यू की करें तो पार्थिव पटेल ने पहला टेस्ट 2002 में खेला था मगर महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद टीम से ऐसे बाहर हुए कि उनका कोई नाम लेने वाला तक नहीं था. किस्मत ने एक बार फिर ऐसा टर्न लिया कि 14 साल पहले डेब्यू करने करने वाले पार्थिव टीम इंडिया की टेस्ट टीम में दोबारा आ गए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेगुलर विकिटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हुए और 31 साल के पार्थिव पटेल की टेस्ट टीम में दोबारा एंट्री हो गई. ये भी पढ़ें- 'माचिस तो यूँ ही बदनाम है, आग तो कोहली ने लगा रखी है' सबसे ज्यादा टेस्ट इशांत के नाम
9 साल पहले टीम इंडिया में एंट्री करने वाले इशांत टीम का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बिल्कुल आसान नहीं रहा, मगर सच तो ये है कि इस टीम में सबसे ज्यादा 73 टेस्ट खेलने का अनुभव भी इशांत के पास ही है. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इशांत को जगह इसीलिए मिली क्योंकि टीम के नंबर वन पेसर मोहम्मद शमी चोटिल थे. यानी 73 टेस्ट खेलने के बाद भी इशांत टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं रहे. ये भी पढ़ें- डूप्लेसिस कुसूरवार हैं, विराट नहीं क्योंकि... अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज
34 साल के अमित मिश्रा के सितारे भी गर्दिश में चल रहे हैं. अश्विन और जडेजा तो टीम इंडिया के पक्के खिलाड़ी थे ही, अब नए नवेले जयंत यादव ने आकर अमित मिश्रा को टीम से बाहर बैठने को मजबूर कर दिया है. आलम ये है कि मौजूदा टेस्ट टीम के सबसे उम्रदराज अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह तब मिली जब जयंत चोटिल होकर टीम से बाहर हुए. साल के शुरू में अमित मिश्रा के लिए सब कुछ अच्छा होता नजर आ रहा था मगर अंत होते होते उनके करियर पर फिर से सवालिया निशान लग गया है. इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |