आईपीएल में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने जैसा परफॉर्म किया उनके सामने विदेशी खिलाड़ी फींके नजर आए. रिषभ पंत से लेकर भुवनेश्वर कुमार ने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईपीएल के बाद अब चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है. जिसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है (4 जून). जिसके लिए कप्तान कोहली ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है.
पाक ने माना- हम कमजोर, भारत शानदार फॉर्म में
वहीं पाकिस्तान भी दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुटा है. लेकिन पाकिस्तान मीडिया ने पहले ही पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया के खिलाफ बहुत कमजोर बता दिया. हमेशा देखा गया है कि भारत से मैच खेलने से पहले पाकिस्तान बोलता रहता है कि इस बार पाकिस्तान का मौका है. लेकिन हर बार उनको हार मिली है. मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान कभी भारत से नहीं जीता है. मतलब मैच से पहले ही पाकिस्तानी मीडिया मान चुका है कि पाकिस्तान हार सकता है. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के अनुसार भारत के गेंदबाज बहुत खतरनाक हो गए हैं और उनसे टीम को कड़ी टक्कर लेनी होगी.
टीवी पर गेस्ट ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ
पाकिस्तान के टीवी चैनल सुपर में हिस्सा लेने आए पूर्व क्रिकेटर तनवीर ने बताया कि रैंकिंग में मामले में भारत पाकिस्तान से कई आगे है. बता दें, भारत वनडे रैंकिंग में 117 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है वहीं पाकिस्तान 88 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर.