इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने कुछेक मौकों को छोड़कर ज्यादातर समय अपने फैंस को निराश किया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच को ही ले लीजिए. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने इतनी खराब गेंदबाजी की उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. खासकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को फेंकी गई एक गेंद चर्चा का विषय बन गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ कर रख दी. शानदार हाफ सेंचुरी बनाने वाले स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में एक ऐसा शॉट लगाया जिससे देखने वाले हैरान रह गए. स्मिथ ने ये शॉट और किसी के नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज के खिलाफ लगाया था. आइए जानें कि आखिर स्मिथ ने कैसे लगाया था ये शॉट.
स्मिथ का बेहतरीन शॉट, वहाब की हैरान करने वाली गेंदबाजीः
स्टीवन स्मिथ को वैसे भी शफल करने के लिए जाना जाता है, यानी वह अपनी बैटिंग के दौरान अक्सर आगे निकलकर शॉट लगाते रहते हैं. लेकिन पारी के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर स्मिथ ने एक चौंकाने वाले कदम उठाया. स्मिथ अपने तीनों स्टंप खाली छोड़कर बिल्कुल ऑफ साइड की तरफ खड़े हो गए. यानी स्मिथ के तीनों स्टंप साफ-साफ दिख रहे थे. लेकिन इस मौके पर वहाब रियाज ने हैरान करने वाली गेंद फेंकी. तीनों स्टंप दिखने के बावजूद उन्होंने गेंद स्टंप की तरफ न फेंककर ऑफ स्टंप के बाहर खड़े स्टीवन स्मिथ के बल्ले पर फेंक दी. बस फिर क्या था, स्मिथ ने तुरंत ही गेंद को गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
देखें: स्टीवन स्मिथ का हैरान करने वाला शॉट